Ads Kaise Band Kare – मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें।

3.5/5 - (2 votes)

आज हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल कई कामों के लिए करते है फिर चाहें वे उसका उपयोग मूवी देखने लिए करते हो, गाने सुनने के लिए करते हो, कोई एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए करते हो या फिर गेम डाउनलोड करने के लिए हों ऐसे में बीच में बार-बार एड्स (Ads) का आना हमे काफी परेशान कर देता है। मोबाइल हो या कंप्यूटर, ये Ads हमारे काम में रुकावट बनते है जिससे लगभग आज सभी परेशान है। इसलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Ads Band Kaise Kare साथ ही Mobile Me Ads Kaise Band Kare जिससे आप सब बिना किसी रुकावट के अपने काम कर सके।

स्क्रीन पर बार-बार Ads या विज्ञापन आने की वजह से कभी-कभी लोग मोबाइल पर कर रहे काम को पूरा नहीं कर पाते और बीच में ही काम छोड़ देते है और कुछ लोग मजबूरी में ऐड के खत्म होने का इंतजार करते है। अगर आप ऐड को बंद करना चाहते है तो उसके लिए आप उस ऐप का प्रीमियम वर्जन ले सकते है पर उसके लिए आपको कुछ राशि का भुगतान करना पड़ता है। परंतु आप चाहते है कि आप बिना कोई पैसे दिए ऐड को बंद कर दें तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें क्योंकि आज मैं इसमें आपको मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें इसके बारे में बताऊंगा।

पढ़ना न भूले: Call Details Kaise Nikale – किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाले।

Mobile Me Ads Kaise Band Karen

अगर आप भी अपने मोबाइल में आने वाले Ads से परेशान हो गए है और आप चाहते है की यह बंद हों जाएं तो मैं आपको Ads Band Karne Ka Tarika बताने वाला हूँ जिससे आप अपने मोबाइल फोन पर आने वाले एड्स को बंद कर सकते है।

Ads बंद या ब्लॉक करने के 2 तरीके है जिससे आप अपने मोबाइल पर आने वाले एड्स को बंद कर सकते है पहला तो आप अपने मोबाइल की Settings पर जाकर कर सकते है, और दूसरा तरीका Application के द्वारा। आज इंटरनेट पर बहुत से फ्री एप्लिकेशन है जो Ads बंद करने में सहायता करते है। आप अपने मोबाइल फोन पर एप्लिकेशन डाउनलोड करके भी Ads को ब्लॉक कर सकते है।

मोबाइल की Settings के द्वारा एड्स बंद करने के नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए है, जिन्हें फॉलो करके आप अपने फोन पर आने वाले Ads को बंद कर सकते है –

1. Settings पर क्लिक करें।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल “Settings” को ओपन करना है।

2. Google के ऑप्शन पर क्लिक करें।

सेटिंग्स को ओपन करने के बाद निचे थोड़ा स्क्रॉल डाउन करने पर आपको “Google” नाम के एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

3. Ads के ऑप्शन पर क्लिक करें।

गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमें से आपको “Ads” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

4. Ads by Google पर क्लिक करें।

अब “Ads by Google” पर क्लिक करें।

5. Always को सिलेक्ट करें।

इसके बाद अब आपको ब्राउज़र में नया पेज ओपन करने के लिए एक परमिशन देना होगी, जिसे आपको “Always” सिलेक्ट कर देना है।

6. Ads Settings पर क्लिक करें।

अब नये पेज पर दी गई “Ads Settings” की लिंक पर क्लिक करें।

7. Ads Personalized पर क्लिक करें।

लिंक को ओपन करने पर आपके सामने एक पॉपअप होगा, जिसमें “Ads Personalized” पर क्लिक करके इसे ब्लॉक कर दें।

इस तरह आपने जाना कि Phone Me Ads Band Kaise Kare अब आगे आप जानेंगे कि, मोबाइल पर एप्लिकेशन द्वारा Ads Kaise Band Kare जिससे आप अपनें मोबाइल या कंप्यूटर पर बिना डिस्टरबेंस के कोई भी काम कर सकें।

इसे भी पढ़े: Call Recording Kaise Karen – Automatic कॉल रिकॉर्डिंग करें।

एप्लिकेशन द्वारा Ads Kaise Band Kare

आजकल इंटरनेट पर बहुत सी एप्लिकेशन उपलब्ध है जो ऐड बंद करने में मदद करती है। बस आपको इसे डाउनलोड करना है और कुछ सेटिंग करना है फिर आप आसानी से ऐड को बंद या ब्लॉक कर सकते है।

  • DNS66 App
  • Block This App

1. DNS66 ऐप की मदद से

मोबाइल पर ऐड बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में DNS66 एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। उसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में DNS66 ऐप डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।
  • ऐप ओपन करके Host के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Filter Host को ऑन कर दे, फिर Refresh बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप Adaway Host File पर क्लिक करें।
  • Adaway होस्ट फाइल में क्लिक करने के बाद Action को Deny कर दीजिए।
  • अब Start के आप्शन पर  टैप करके नीचे Start बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक मैसेज आयेगा जिसमें VPN कनेक्शन एक्टिव करने के लिए आपको Ok पर क्लिक करना है।

2. Block This ऐप द्वारा

ऐप के द्वारा ऐड बंद करने के लिए आपको “Block This” ऐप को डाउनलोड करना होगा। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसलिए आप इस ऐप को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा डाउनलोड कर सकते है।

  • ऑफिशियल वेबसाइट Block-this.com से ऐप डाउनलोड करें।
  • अब इसे अपने मोबाइल पर इंस्टाल कर ले। बिना प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए पहले आपको अपनी Settings में जाकर “Unknown Source” की परमिशन को Enable कर कर लेना तभी यह ऐप इंस्टॉल होगा।
  • ऐप इंस्टॉल होंने के बाद इसे ओपन करें, जिसमें आपको एक Play बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • मोबाइल पर ऐड बंद करने के लिए आपको उसमें एक VPN कनेक्शन Active करने के लिए परमिशन का मेसेज आयेगा, जिस पर आपको OK सिलेक्ट कर कर देना है।
  • ऐसा करते ही आपके सामने “Ad Blocking Enabled” लिखा हुआ आ जायेगा।
  • अब आपके फोन पर आने वाले Ad बंद हो जाएंगे।

विज्ञापन अवरोधक के लिए ऐप

यह कुछ और निम्न ऐप है जिसके द्वारा भी आप मोबाइल में आने वाले विज्ञापन को बंद कर सकते हो जैसे – Adaway, Adguard, Adblock plus, Blockada, Firefox focus

Adaway

अगर आप अनचाहे विज्ञापन को बंद करना चाहते हे, तो आप adaway aps का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इस ऐप को प्ले स्टोर की जगह अन्य प्लेटफार्म से डाउनलोड करना होगा, यह एक सिंपल एंड ब्लॉकर एप है। इसके लिए रुट एक्सेस की आवयश्कता पड़ती है, इसलिए आपको थोड़ी सावधानी रखनी पड़ेगी। यह एप मुफ्त और ओपन सोर्स है।

Adguard

यह सबसे व्यापक विज्ञापन अवरोधक है, लेकिन यह सबसे महंगा अवरोधक है। यह ऐप गेम्स, ऐप, एप्लीकेशन के विज्ञापनों को रोकता है यह विश्वशनीय ऐप है इसलिए इसमें आपकी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए बिल्ट- इन VPN भी है।

Adblock plus

इससे आप अनचाहे विज्ञापन को रोक सकते हो, यह ऐप वेब ट्रेफिक फ़िल्टर की तरह काम करता है , जैसे की वेब ब्राउज़र एक्सटेंशन करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह रूट एवं नॉन रुट एक्सेस दोनों डिवाइस पर कार्य करता है। यह भी एक अच्छा विज्ञापन अवरोधक है।

Blockada

यह भी एक हल्का और अच्छा विज्ञापन अवरोधक है। इसके लिए रुट एक्सेस की आवश्यकता होती है, लेकिन यह adguard से कम  व्यापक है। यह adaway के समान है लेकिन ओपन सोर्स है।

Firefox focus

यदि आप ब्राउज़र के विज्ञापन को रोकना चाहते हो तो firefox focus ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें बिल्ट – इन ट्रेकिंग प्रोटेक्शन फीचर भी है।

ध्यान देने वाली बात यह है, की सभी ऐप के कुछ अपने फायदे व नुकसान दोनों है । कुछ प्ले स्टोर से डाउनलोड हो जाती है और कुछ अन्य प्लेटफार्म से, adgaurd सबसे व्यापक है , लेकिन महंगी है। ब्राउज़र के विज्ञापन को रोकना है तो फायर फॉक्स फोकस का उपयोग कर सकते है , blockada हल्का है , लेकिन इसमें रुट एक्सेस की आवयश्कता है, आपको ऐप का उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए।

यह भी है खास: Instagram Par Follower Kaise Badhaye – 10 टॉप तरीके।

निष्कर्ष

दोस्तों आज मैंने आपको इस आर्टिकल द्वारा बताया कि Ads Ko Kaise Band Kare और मोबाइल Screen Ads Kaise Band Kare जिससे आप मोबाइल चलाते समय बार बार सामने आने वाले अनचाहे ऐड को बिना किसी पैसे खर्च किए इन्हें बंद कर सकें और मोबाइल पर आसनी से कोई भी काम को पूरा कर सकें। अगर आपको Mobile Ads Kaise Band Kare यह आर्टिकल पसन्द आया हों तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment