B Pharma क्या है और कैसे करें – योग्यता, प्रवेश परीक्षा, फीस।

4.6/5 - (7 votes)

B Pharmacy Course बारहवीं कक्षा बाद मेडिकल के क्षेत्र में किया जाने वाला एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट बेचलर डिग्री कोर्स है. बारहवीं कक्षा पूरा करने के बाद अक्सर विद्यार्थी अपने करियर को लेकर परेशान रहते है कि वह ऐसा क्या करें, जिसमें एक अच्छी जॉब के साथ मान सम्मान भी मिले. बी. फार्मेसी ही एक ऐसी फील्ड है जिसमें आप अच्छा करियर बनाने के साथ लोगों की सेवा कर सकतें है. इसलिए आज इस लेख में आप B Pharma Kya Hai और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानेंगे.

अगर आप भी मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको बी. फॉर्मेसी कोर्स (B Pharmacy Course) जरूर करना चाहिए. आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बी फॉर्म क्या है, बी. फार्मा के लिए योग्यता, बी फार्मा कोर्स की फीस और बी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है? जैसी सभी जानकारी बताऊंगी.

बी फार्मा क्या है (B Pharmacy Kya Hai in Hindi)

बी फॉर्मेसी या बी फार्मा (B Pharma) मेडिकल फील्ड के अन्तर्गत आने वाला एक बेचलर डिग्री कोर्स है. जो कि 4 साल का होता है, जिसमें 8 सेमेस्टर होते है. इस कोर्स को छात्र अपनी 12वी कक्षा पास करने के बाद कर सकते है, हालाँकि बारहवीं कक्षा को छात्र को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो (PCB) या फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (PCM) विषय से उत्तीर्ण करना जरुरी है. बी फार्मा में विद्यार्थियों को औषधि और ड्रग्स से जुड़ी हुई सभी जानकारी दी जाती है. जैसे औषधि की खोज, दवाई का उत्पादन, दवाई बनाने की प्रक्रिया और वितरण आदि के बारे में सिखाया जाता है. साथ ही किस बीमारी में किस दवाई का उपयोग करना चाहिए, कब किस दवाई का इस्तेमाल करना है यह भी सिखाया जाता है.

B Pharma Kya Hota Hai के बारे में जानने के बाद अब आपके मन में बी फार्मा कोर्स के लिए योग्यता (B Pharmacy Eligibility) एवं B Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai आदि के बारे में जानने की उत्सुकता और बढ़ गयी होगी, इसलिए आगे आपको इन सभी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है.

क्या आपने इसे पढ़ा: Doctor Kaise Bane – MBBS डॉक्टर बनने के लिए प्रवेश प्रक्रिया।

बी फार्मा का फुल फॉर्म

B.Pharma Full Form – बेचलर ऑफ फॉर्मेसी (Bachelor of Pharmacy) होता है.

B Pharma Course Details in Hindi

निचे आपको टेबल के माध्यम से B Forma Course Details in Hindi संक्षेप में प्रदान की गयी है –

कोर्स का नाम बैचलर ऑफ फॉर्मेसी
संक्षिप्त नाम बी फॉर्मेसी या बी फार्मा
कोर्स की अवधि 4 साल (8 सेमेस्टर)
कोर्स का प्रकार स्नातक डिग्री
योग्यता 50% अंको और पीसीएम या पीसीबी विषय से कक्षा 12वीं पास
कोर्स की फीस 40,000 रु – 10,000 रु

 

बी फार्मा कोर्स के लिए योग्यता (B Pharma Ke Liye Qualification)

  • बी फॉर्मेसी कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं क्लास कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  •  उम्मीदवार को अपनी 12वीं कक्षा रसायन, भौतिकी और जीव विज्ञान/ गणित विषय से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है.
  • बी फार्मा कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होना चाहिए.
  • जिन भी छात्र छात्राओं ने फॉर्मेसी में डिप्लॉमा कोर्स किया है वे भी बी फार्मा के डिग्री कोर्स के दूसरे वर्ष में प्रवेश लें सकते है.

बी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है?

बेचलर ऑफ फार्मेसी (B Pharmacy) 4 साल की अवधि का अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसे छात्र अपनी 12 कक्षा पीसीएम या पीसीबी विषय कम से कम 45% अंक उत्तीर्ण करने के बाद कर सकते है।

बी फॉर्मेसी कोर्स के लिए प्रवेश

बी फॉर्मेसी कोर्स में प्रवेश लेने के दो तरीके है.

  1. बी फार्मा करने के लिए आप 12वीं के बाद सीधा निजी संस्थानो में प्रवेश लें सकते है.
  2. यदि आप किसी सरकारी संस्थान से बी फार्मा कोर्स करना चाहते है तो आपको बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम देने होगा, जिसमें अंकों के आधार पर आपका चयन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े: GNM Course Details in Hindi – जीएनएम क्या है और कैसे करें।

बी फॉर्मेसी के लिए एंट्रेंस एग्जाम

बी फॉर्मेसी के लिए होनी वाली कुछ प्रवेश परीक्षा नीचे बताई गई है.

  • NEET
  • WBJEE
  • EAMCET
  • BITSAT
  • MHT-CET
  • UPSEE
  • OJEE
  • NIPER JEE

बी.फार्मा कोर्स फीस (B Pharma Fees)

बी फॉर्मेसी कोर्स (B Pharmacy Course) की फीस सभी कॉलेजों की फीस अलग अलग होती हैं. यदि प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो, प्राइवेट कॉलेज की लगभग 40, 000 रु से 1,20,000 रु सालाना फीस हो सकती हैं. वही बात की जाए अगर सरकारी कॉलेजों तो, सरकारी कॉलेजों की फीस प्राइवेट कॉलेजों की फीस की तुलना में कम होती हैं. लेकिन सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना जरूरी होता हैं.

B Pharmacy Course Subjects

बी फार्मा कोर्स सिलेबस (1st year)

  • मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान
  • फार्मास्यूटिकल अकार्बनिक रसायन विज्ञान
  • फार्मास्यूटिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
  • फार्मेसी में कंप्यूटर उपयोग
  • फार्मास्यूटिकल विश्लेषण
  • जीव विज्ञान
  • गणित
  • जीव रसायन
  • पर्यावरण विज्ञान
  • पैथोफिजियोलोजी

बी फार्मा कोर्स सिलेबस (2nd year)

  • फार्मास्यूटिकल माइक्रोबायोलॉजी
  • फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग
  • औषध विज्ञान
  • भौतिक भेषज
  • औषधीय रसायन शास्त्र
  • फार्मास्यूटिकल जैविक केमिस्ट्री
  • फार्माकोग्नोसी और फाइटोकेमेस्ट्री

बी फार्मा कोर्स सिलेबस (3rd year)

  • फार्मास्यूटिकल न्यायशास्त्र
  • औषधीय रसायन शास्त्र
  • औधोगिक फ्रेम
  • हर्बल ड्रग टेक्नोलॉजी
  • फार्मास्यूटिकल बायोटेक्नोलॉजी
  • फार्माकोलॉजी
  • औषधीय रसायन शास्त्र

बी फार्मा कोर्स सिलेबस (4th year)

  • जड़ी बूटियों का गुणवत्ता नियंत्रण और मानकीकरण
  • कॉस्मेटिक प्रायोगिक औषध विज्ञान
  • आहार की खुराक और न्यूट्रस्यूटिकल्स
  • औद्योगिक फार्मेसी
  • उपन्यास दवा वितरण प्रणाली
  • कंप्यूटर एडेड ड्रग डिजाइन
  • फार्मेसी अभ्यास
  • जैव सांख्यिकी और अनुसंधान पद्धति
  • सामाजिक और निवारक फार्मेसी
  • फार्मास्यूटिकल रेगुलेटरी साइंस
  • उन्नत इंस्ट्रूमेंशन तकनीक
  • फार्माकोविजिलेंस
  • परियोजना कार्य
  • सेल और आण्विक जीव विज्ञान
  • व्यवहारिक प्रशिक्षण

B Pharm Course Kaise Kare

  • बी फार्मा (B Pharma) कोर्स करने के लिए सबसे पहला चरण है 12 कक्षा, PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो) या PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) विषय से पास करना.
  • बी फार्मा कोर्स के लिए छात्र के 12th क्लास में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
  • अगर आप सरकारी संस्थान द्वारा बी फॉर्मेसी कोर्स करना चाहते है तो आपको बी फार्मा कोर्स के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंकों प्राप्त करना होता है, उन अंको के आधार पर आपका चयन किया जाता है.
  • अगर आप सीधा बी फॉर्मेसी कोर्स में दाखिला लेने चाहते है, तो आप प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लें सकते है.
  • किसी भी कॉलेज में 4 साल फॉर्मेसी कोर्स पूरा करने के बाद आपको बैचलर ऑफ फार्मेसी (B Pharmacy) की डिग्री दी जाती है.

जरूर पढ़े: 12th Ke Baad Kya Kare – मैथ्स, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स में से किसे चुने।

बी फॉर्मेसी के बाद करियर विकल्प

बी फार्मा का 4 साल कोर्स पूरा करने के बाद आपको विभिन्न क्षेत्रों में जॉब के अवसर मिलेंगे जो निचे बताए गए है –

  • फार्मास्यूटिकल ऑफिसर
  • फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • फार्मासिस्ट
  • मेडिकल अंडरराइटर
  • R&D एग्जीक्यूटिव
  • स्वयं की मेडिकल शॉप खोल सकतें हैं
  • पैथोलॉजिकल लेब साइंटिस्ट
  • थोक व्यापारी
  • हेल्थ इंस्पेक्टर
  • केमिकल और ड्रग तकनीशियन

बी फार्मा सैलरी (B.Pharma Salary)

अगर हम B Pharma Salary की बात करें तो आपको सैलरी आपके अनुभव और आप किस जगह काम कर रहे है के अनुसार दी जाती है. शुरूआत में आपको लगभग 20,000 रु से 25,000 रु प्रति माह के तौर पर मिलते है. उसके बाद जितना अच्छा आपका अनुभव होगा उतनी ही अच्छी आपकी सैलरी होगी.

निष्कर्ष

आप भी बी फार्मेसी को अपना करियर विकल्प चुन सकते है. बी फार्मा मेडिकल फील्ड में 4 साल का अच्छा डिग्री विकल्प है. इन 4 सालों में आपको दवाइयों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है. बी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको अच्छी जॉब और बढ़िया सैलरी के साथ लोगों में सम्मान भी मिलता है.

आज मैंने आपको बी फॉर्मेसी से संबंधित सभी जानकारी बताई है. जैसे बी फार्मा क्या हैं, B Pharma Fees, B Pharma Ke Liye Qualification, B Pharma Salary आदि. अगर आपको यह आर्टिकल पसन्द आया है तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment