Call Recording Kaise Karen – Automatic कॉल रिकॉर्डिंग करें।

5/5 - (2 votes)

ऐसे कई कारण है जिनकी वजह से आप फोन में कॉल रिकॉर्ड (Call Record) करना चाहते है जैसे- हमे किसी की बात को बाद में सुनना हो, सबूत के तौर पर पेश करना हो आदि। वर्तमान में सभी मोबाइल फोन में Call Recording Setting का ऑप्शन आता है। पर अगर आप नहीं जानते है कि Call Recording Kaise Karen तो यह जानकारी आपके लिए ही है।

किसी से भी फोन पर वार्तालाप करते वक्त हम उसकी बात को रिकॉर्ड कर सकते है और कभी भी सुन या किसी को सुना भी सकते है। मतलब किसी भी व्यक्ति से आपने फोन पर क्या बात की उसे रिकॉर्ड कर सकते है। अगर आपके मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग का ऑप्शन नहीं दिया है तो आप Android या iPhone App के माध्यम से कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है।

आज कल की दुनिया में हर कोई चाहता की वह टेक्नोलॉजी का अच्छे से उपयोग करें, जितनी सुविधा मोबाइल कंपनी या कोई एप्प दे रहा हो तो उसका इस्तेमाल करें। इन्ही में से एक सुविधा है कॉल रिकॉर्डिंग करना। जी हाँ, आप भी जानना चाहते है की कॉल रिकॉडिंग कैसे करे तो हम आपको इस लेख में Automatic (यानि की खुद से हर एक कॉल रिकॉर्ड हो जाये ऐसे Options) और Manual (यानि ऐसे कुछ चुनिंदा कॉल्स को ही रिकॉर्ड कैसे करें) दोनों के ही बारे में बताने जा रहे है।

तो अगर आप किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें इस बारे में जानना चाहते है तो इस लेख में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ।

Call Recording Kaise Karen

Android एवं iPhone मोबाइल में कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर पहले से ही आता है। बस आपको जिस भी नंबर की कॉल रिकॉर्ड करना है उसे Dial Pad पर डायल करके Call करना है। जैसे ही सामने वाला व्यक्ति आपकी Call Receive करता है तब आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर Record का ऑप्शन दिखेगा, बस उस पर क्लिक कर दें, इससे आपकी कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी।

Call-Recording

अगर आप स्टेप बाय स्टेप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आपको इन चरणों को Follow करना होगा –

1. Dial Pad ओपन करें।

सबसे पहले अपने मोबाइल में Dial Pad को ओपन करें और फिर उसमें उस मोबाइल नंबर को डायल करें जिसकी आप कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है।

2. रिकॉर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।

जब सामने वाला व्यक्ति आपकी Call Receive कर लेता है या आप किसी की कॉल प्राप्त करते है तो आपकी स्क्रीन पर ‘Record’ करके एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

नोट: अगर आपको किसी अन्य व्यक्ति से Call प्राप्त होता है तो आप उसकी भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते है।

3. कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।

अब आपकी कॉल बैकग्राउंड में रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी। जिसे आप बाद में अपने मोबाइल की स्टोरेज के Recording Folder में जाकर सुन सकते है।

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें

वर्तमान में सभी Android फोन में Automatic Call Record करने का ऑप्शन आता है जिसे आपको Settings में जाकर Enable करना होगा।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाये।
  2. फिर Call Recording करके ऑप्शन को सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
  3. Always Record Selected Numbers को Turn On करें।
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए ‘Add’ विकल्प पर टैप करें।
  5. जिस नंबर की आप आटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है उस ‘Contact’ को चुने।
  6. Always Record ऑप्शन पर टैप करें।

अब से इस Contact या Number पर आटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड होगी।

Top कॉल रिकॉर्डिंग एप्स

Google Play Store पर आपको कई सारे कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स मिल जायेंगे, जिसमें कुछ Free है और Paid है। आप निचे बताये Apps का इस्तेमाल करके अपनी Incoming Calls और Outgoing Calls को रिकॉर्ड कर सकते है।

Phone by Google

  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot

Automatic Call Recorder

  • Anruf Aufzeichnen Screenshot
  • Anruf Aufzeichnen Screenshot
  • Anruf Aufzeichnen Screenshot
  • Anruf Aufzeichnen Screenshot
  • Anruf Aufzeichnen Screenshot
  • Anruf Aufzeichnen Screenshot
  • Anruf Aufzeichnen Screenshot

Call Recorder – Auto Recording

  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot

Conclusion

तो इस आपने सीखा कि फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? उम्मीद है कि बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके आप Call Recording करना सीख गए होंगे, फिर भी यदि आपको कोई परेशानी आये तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम सही उपाय के साथ आपसे जरूर कांटेक्ट करेंगे। कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते है से जुड़ी जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment