क्या आप जानते है कि Blood Pressure Kya Hai और BP Kaise Check Kare नहीं जानते, तो हम आपको ब्लड प्रेशर नापने का तरीका के बारे में बताने जा रहे है। आज अधिकतर लोगों में High Blood Pressure और Low Blood Pressure की समस्या देखी जाती है जिसका कारण है हमारी आज की बदलती जीवन शैली है जो काफी बदल गयी है। समय-समय पर ब्लड प्रेशर की जांच करवाना काफी ज़रुरी है। बहुत से लोग ब्लड प्रेशर की इस समस्या को नजर अंदाज़ कर देते है।
Health
ESR Test in Hindi – ईएसआर बढ़ने के कारण और घरेलु उपचार।
ESR का मतलब “एरिथ्रोसाइट्स सेडीमेन्टेशन रेट” होता है। ई.एस.आर. टेस्ट में लाल रक्त कोशिकाओं की जांच करके उनमें पायी जाने वाली खराबी का पता लगाया जाता है। यह आमतौर पर एक ब्लड टेस्ट ही होता है जिसके द्वारा शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाली सूजन (Swelling) या संक्रमण (Infection) का पता लगाया जा सकता है। अगर आपको भी जानना है कि ईएसआर टेस्ट क्या होता है (ESR Test in Hindi) यह टेस्ट क्यू किया जाता है व इसके घटने या बढ़ने के क्या कारण होते है तो बने रहे इस पोस्ट में अंत तक।
Coronavirus Kya Hai? – जानिए कोरोनावायरस के लक्षण, कारण, इलाज व बचने के उपाय!
Symptoms & Treatment Of Corona Virus: चीन में कोरोना वायरस ने दहशत फैला रखी है वहां पर अब तक कई लोग इससे संक्रमित व मौत के घाट उतर चुके है, जबकि कम से कम कई आस-पास के देश इसकी चपेट में आ चुके है। इसका खौफ चीन के बाहर भी भलीभांति देखा जा रहा है। बहुत लोगों को अभी भी यह सही से स्पष्ट नहीं है की Coronavirus Kya Hai व Coronavirus Hone Ka Karan Kya Hai. परन्तु आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है बस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।