IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे – IMEI से खोजे अपना चोरी हुआ मोबाइल।

5/5 - (2 votes)

अगर आप ये जानना चाहते है कि, IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे तो आपके लिए यह पोस्ट बिलकुल Perfect है। इस पोस्ट में आपको IMEI Number Se Mobile Track Kaise Kare तथा आईएमईआई नंबर से मोबाइल कैसे पता करें आदि से सबंधित सारी जानकारी संक्षेप में प्रदान की गयी है।

आज के दौर में आपको लगभग हर इंसान के पास मोबाइल फोन देखने को मिलेगा। दिन प्रतिदिन मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आपके सभी जरुरी Documents, Personal Data और Files अपने Mobile में ही रहते है।

ऐसी स्थिति में अगर आपका मोबाइल कहीं पर खो जाये या चोरी हो जाये तो आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना चाहते है, तो आपको IMEI Number Se Phone Kaise Track Kare के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना बहुत जरुरी है।

IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे

सभी प्रकार के मोबाइल का एक अलग Unique IMEI नंबर होता है। IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Station Equipment Identity Number होता है। यह नंबर 15 अंको का होता है, जो कि सभी मोबाइल के Packaging Box के पीछे की तरफ और मोबाइल के बैटरी स्लॉट के ऊपर लिखा हुआ होता है।
जिन डिवाइस में नेटवर्क का प्रयोग होता है, लगभग उन सभी मोबाइल में IMEI नम्बर होता है।

अब आप जान चुके होंगे कि मोबाइल का IMEI नंबर कहा लिखा होता है, लेकिन फिर भी अगर आपको मोबाइल का IMEI नंबर नहीं मिल रहा है, तो आप अपने मोबाइल में एक नम्बर डायल करके भी IMEI नंबर पता कर सकते है या जान सकते है कि Chori Hua Mobile Kaise Khoje? जिसके बारे आपको आगे बताया गया है।

Mobile का IMEI Number कैसे निकालें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का फोन (Dialer) एप ओपन करके *#06# कोड को डायल करना होगा। इस कोड को डायल करते ही आपको मोबाइल की स्क्रीन पर 2 IMEI नंबर दिखाई देंगे। सभी मोबाइल के 2 IMEI नम्बर होते है – IMEI 1 तथा IMEI 2. इन दोनों IMEI नंबरो से आप चोरी हुए मोबाइल का पता आसानी से लगा सकते है।

IMEI Se Mobile Kaise Khoje

IMEI नम्बर जानने के पश्चात् आपको अपने एरिया के पुलिस स्टेशन में जाकर Mobile चोरी होने की FIR दर्ज करवाना होगी जहाँ आपको मोबाइल का IMEI नंबर भी देना होगा क्यूंकि IMEI Number Se Mobile Track करके आपके मोबाइल की Location का आसानी से पता लगाया जा सकता है। जिससे आपको आपका मोबाइल वापस मिल सकता है। FIR दर्ज करवाने के बाद आपको Complaint Number मिलता है उसे आप जरूर संभाल के रखे क्यूंकि यह नंबर मोबाइल को लॉक करने में आपको काम आएगा।

अगर आप अपना मोबाइल या अपने दोस्त मोबाइल ढूँढ रहे है, तो अब आपको पता चल गया होगा कि, IMEI Number Se Mobile Track Kaise Kare या IMEI No Se Mobile Tracking कैसे कर सकते हैं।

खोया हुआ मोबाइल कैसे पता करे (App से)

अगर आपका मोबाइल खोने के बाद भी चालू है, तो आप अपनी Gmail ID के माध्यम से अपने मोबाइल को आसानी से ढूंढ सकते है। परन्तु इसके लिए आपके मोबाइल का GPS और इंटरनेट दोनों On होना आवश्यक है। अगर आप ये जानना चाहते है कि Gmail ID से चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे या Google App पर IMEI Number Se Mobile Track Kaise Kare तो ये आपको आगे कुछ स्टेप्स में बताया गया है –

  • सबसे पहले आपको किसी अन्य मोबाइल में Android Device Manager (Google Find My Device) App को डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा।
  • इसके बाद आप अपनी उसी Gmail ID से Sign In करे, जिसका उपयोग आप खोये हुए मोबाइल में करते थे।

  • जितने भी डिवाइस में वह Email ID Login है, वो सारे डिवाइस आपको मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
  • अपने खोये हुए मोबाइल के मॉडल नम्बर को पहचान कर उस पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे, वैसे ही स्क्रीन पर मोबाइल की Location आ जाएगी।

Location पता चलने के बाद अपने मोबाइल को उस जगह जाकर ढूंढे। अगर आप मोबाइल उसी जगह रखकर भूल गए थे तो कोई बात नहीं आपको आपका मोबाइल मिल जायगा, पर अगर आपका मोबाइल सच में चोरी हो गया है तो उसे तुरंत Lock कर दे। Chori Hua Mobile Kaise Lock Kare से संबंधित जानकारी आगे प्रदान कि गयी है।

Chori Hua Mobile Kaise Lock Kare

अगर आप चोरी हुए मोबाइल को लॉक करना चाहते है, तो आपको किसी अन्य App का सहारा नहीं लेना पड़ेगा आप Google Find My Device से ही उस मोबाइल को Lock कर सकते है। तो चलिए आगे कुछ स्टेप्स क जरिये जानते है कि चोरी हुआ मोबाइल कैसे Lock करे –

1. ‘Google Find My Device App‘ पर क्लिक कर उसे ओपन करे।

2. चोरी हुए मोबाइल में जो Gmail Id Login थी उसी Gmail ID से ‘Login‘ करे।

3. इसके बाद आपको वहाँ अपने मोबाइल का ‘Model Number‘ शो होगा उस पर क्लिक करे।

4. अब आपको अपनी स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे; Play Sound, Secure Device और Erase Device जिनमे से आप ‘Secure Device‘ को सिलेक्ट करें।


5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको कुछ Details भरना होगी।

6. अब आप ‘New Password‘ की जगह एक नया पासवर्ड सेटअप करें।

7. इसके बाद Password को ‘Confirm‘ करे और ‘Next‘ पर क्लिक करे।


8. अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप मैसेज दिखाई देगा उसे ‘OK‘ कर दें।

9. अगर आप चाहे तो एक ‘Alert Message‘ छोड़ सकते हैं। अलर्ट मैसेज का मतलब है कि, जिस भी व्यक्ति को आपका मोबाइल मिलेगा उससे आप क्या कहना चाहते है। आप चाहें तो Alert Message में अपना पता या फोन नंबर भी डाल सकते है।

10. अंत में ‘Secure Device‘ बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन को लॉक करे।

इस तरह आपका मोबाइल पूरी तरह से लॉक हो जायगा और कोई अन्य व्यक्ति चाहकर भी आपके मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाएगा।

चोरी हुए Mobile की Online शिकायत कैसे करें

आप अपने चोरी हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन भी कर सकते है। चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए Telecommunication Technology Center द्वारा Central Equipment Identity Register (CIER) नामक एक वेबसाइट ceir.gov.in तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से आप चोरी हुए मोबाइल की शिकायत Online भी आसानी से दर्ज कर सकते है।

 मोबाइल गुम होने पर हेल्पलाइन नंबर – 14422 पर यह मैसेज KYM <15 digit IMEI number> टाइप करें और भेज दें। 

Conclusion

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया की चोरी हुआ या गुम हुआ मोबाइल को कैसे ढूंढे और साथ ही यह IMEI Number Se Mobile Kaise Pata Kare और Find My Device With IMEI के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उम्मीद करते हे आपको हमारी यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Source: News Express

FAQs

  • क्या आईएमईआई को ट्रैक किया जा सकता है?

जी हाँ, किसी भी मोबाइल की सटीक स्टेटस जानने के लिए IMEI नंबर का उपयोग करके मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है।

  • क्या सभी फोन का अलग-अलग IMEI नंबर होता है?

हाँ, सभी मोबाइल फोन का अलग-अलग यूनिक IMEI नंबर होता है।

  • IMEI नंबर कितने अंकों का होता है?

IMEI नंबर 15 अंकों का होता है। जिसे आम तौर पर WW-XXXXXX-YYYYYY-Z में व्यवस्थित किया जाता है।

  • मेरे पास 2 IMEI नंबर क्यों हैं?

अगर आप डुअल सिम वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे है तो इसमें 2 IMEI नंबर होंगे, क्योंकि प्रत्येक सिम के लिए एक यूनिक आईडी होती है।

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment