ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें – चेक Driving Licence Status

Rate this post

अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है या पुराने ड्राइविंग लाइसेंस को देखना है तो आप सही जगह पर आये है। यदि आपने अभी हाल ही में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है  लेकिन आपको उसका स्टेटस नहीं पता है की वह बना भी है या नहीं अभी तक, तो इस पोस्ट “Driving Licence Kaise Check Kare” में हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के तरीके बतायंगे, वह भी स्टेप बाय स्टेप गाइड के साथ जिससे आपको स्टेटस देखने में आसानी होगी।

इसी पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि कैसे आप पहले से ही बने हुए ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है। नीचे दी गयी बटन पर क्लिक करे आप किस ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी चाहते है, तथा किस तरह से ड्राइविंग लाइसेंस देखना चाहते है।

ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करें

यदि आप 18 वर्ष के हो चुके है तो आप परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करने के साथ-साथ लाइसेंस की स्टेटस भी चेक कर सकते है। परिवहन सेवा लाइसेंस चेक करने के अलावा कई विभिन्न सेवाओं के लिए उपयोग किया जा सकता है इससे आप कुछ ही सेकंड्स में नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, DOB से ड्राइविंग लाइसेंस पता कर सकते है।

जो भी व्यक्ति वाहन चलाना चाहता है तो उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है अगर कोई व्यक्ति बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो इसे कानूनी अपराध माना जाता है व उसे फाइन भरना पड़ेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करें।

लाइसेंस डिटेल्स देखें। 

आप ड्राइविंग लाइसेंस देखना चाहते है तो इसके लिए आपको सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्म दिनांक की ही आवश्यकता होती है. इसके बाद आप लाइसेंस डिटेल्स देख सकते है। नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सर्वप्रथम आपको भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट परिवहन सेवा पर नीचे दी गयी बटन से जाना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करें

स्टेप 2: इसके बाद आपको Menu में “Informational Services” पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: इसके बाद आपको Sub-Menu दिखाई देंगे निचे दिए गए Picture जैसे, इनमे से आपको “Know Your License Details” पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे नीचे दी गयी Image की तरह जानकारिया मांगी जायँगी।

स्टेप 5: इनमे आपको “Driving Licence No. (लाइसेंस नंबर)” और “Date Of Birth (जन्म दिनांक)” देना अनिवार्य है।

“Driving Licence No.(लाइसेंस नंबर)” डालने के कुछ नियम है आप इन्हे एक बार अवश्य पड़े जो नीचे दी गयी इमेज में है।

स्टेप 6: आपको “Enter Verification Code” में जो Image में जो शब्द या गिनती दी हुई है वो डालना पड़ेगी।

स्टेप 7: अब आपको ‘चेक स्टेटस’ पर क्लिक करना पड़ेगा।

स्टेप 8: इसके बाद आपके सामने आपका ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स आ जायँगी।

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस

लर्निंग लाइसेंस चेक करने के लिए या परमानेंट लाइसेंस के लिए आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

#1. आपको भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट परिवहन सेवा पर नीचे दी गयी बटन से जाना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस

#2. इसके बाद आपको Menu में “Online Services” पर क्लिक करना होगा।

#3. इसके बाद आपको Sub-Menu दिखाई देंगे निचे दिए गए Picture जैसे, इनमे से आपको “Driving Licence Related Services” पर क्लिक करना होगा।

#4. आपको एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना प्रदेश चुनना पड़ेगा।

#5. प्रदेश चुनने पर आपको एक नया पेज खुलेगा जिसमे बहुत सरे Options होंगे।

#6. इन ऑप्शन में से आपको Menu में उपस्थित “ApplicationStatus” पर क्लिक करना है।

#7. फिर आपको नए पेज पर “Application Number” और “Date Of Birth (जन्म दिनांक)” डालना पड़ेगी तथा Captcha को पूरा कर के आप स्टेटस देख सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप

अगर आपको एप्प से licence check karna hai तो आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना है।

1. आपको भारत सरकार की ऑफिसियल ऐप mParivahan App पर नीचे दी गयी बटन से जाना होगा, और इनस्टॉल करना होगा।

mParivahan APP

 

2. इस स्टेप को “Skip” कर दे।

3. यहाँ पर हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चुनाव करें।

4. इसके बाद आपको कुछ ऐसी स्क्रीन दिखेगी

5. लेकिन जैसे ही आप DL सर्च करने की कोशिश करेंगे, तब आपको कुछ ऐसा पॉपअप आएगा। जिसपे आपको “YES” कर के “SignIn” करना होगा।

6. इसके बाद कुछ ऐसी स्क्रीन खुलेगी पर आपका पहले से कोई अकाउंट नहीं है तो आपको “SignUp” ऑप्शन पर क्लिक करना है जो सबसे आखिर में दिया गया है।

7. आपको नीचे दिए गए Image जैसा ही नंबर Verify करना होगा।

 

8. “Terms & Conditions” को Agree करे।

9. अंत में आप यहाँ अपना DL नंबर डाल के लाइसेंस चेक कर सकते है।

10. यह कुछ ऐसा दिखेगा।

नोट: हिंदी दुनिया सलाह देता है की आप जब भी ड्राइविंग लाइसेंस चेक करे तो Government वेबसाइट और एप्प का प्रयोग ही करें।
     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment