Driving Licence Kaise Banaye [2024 Updated] – ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन व चेक करें।

5/5 - (1 vote)

आज की इस पोस्ट में हम Driving Licence Online Apply in Hindi इस बारे में बताने जा रहे है। ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक मान्यता प्राप्त महत्वपूर्ण और वैध पहचान प्रमाण होता है, जिसका सभी वाहन चालकों के पास होना अनिवार्य है। ड्राइविंग लाइसेंस होने से यह पता चलता है की वाहन चालक वाहन चलाने के योग्य है। यदि आपको भी जानना है कि Driving Licence Kaise Banaye या DL Kaise Banwaye और ड्राइविंग लाइसेंस चेक कैसे करते है तो पोस्ट को पूरा पढ़े।

देश में विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए विभिन्न प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस की व्यवस्था की कई है जैसे- यदि आप टू व्हीलर वाहन चलाते है तो आपको डीएल का ड्राइविंग लाइसेंस होगा। ऐसे ही यदि आप फोर व्हीलर वाहन (जैसे- हल्के जीप या कार) चलाते है तो आपको LMV डीएल लाइसेंस बनवाना होगा, तथा हल्के ट्रांसपोर्ट के लिए (लाइट ट्रांसपोर्ट व्हीकल डीएल) और हेवी ट्रांसपोर्ट के लिए (हेवी गुड्स व्हीकल डीएल) ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा।

जिन वाहन चालकों के पास वैध Driving Licence होता है वे देश के किसी भी कोने में ड्राइविंग कर सकते हैं। यदि आप ड्राइविंग करना पसंद करते है और आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो, इससे पहले कि आप कार या बाइक चलाने के बारे में सोचें, आपके पास आपका ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।और अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो आपको ऑनलाइन फॉर्म में लाइसेंस डिटेल्स भरकर आवेदन करना होगा।

यहां ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने से पहले आपको आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। चिंता न करे हम आपको बताएंगे कि Driving Licence Online Kaise Banaye व इसके लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के सार्वजनिक स्थान पर मोटर वाहन नहीं चला सकता। यदि वह बगैर वैध लाइसेंस के ड्राइविंग करते हुए  पाया जाता है तो उसे भारत सरकार द्वारा निर्धारित जुरमाना भरना पड़ेगा। लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कोई परेशानी न हो इसलिए आवेदन की प्रक्रिया को अब पहले से काफी आसान कर दिया गया है।

Online Driving Licence Kaise Banaye

पहले की तुलना में अब Driving licence के लिए आवेदन करना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है। अब आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और आसान चरणों का पालन करके कुछ ही सेकंड में ड्राइविंग लाइसेंस मप ऑनलाइन अप्लाई सकते है। अब आपको अपना डीएल (DL) आवेदन जमा करने के लिए लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं है। तो चलिए जानते है ऑनलाइन लाइसेंस कैसे बनाये के बारे में Step By Step:

  • Visit Website & Select State – सबसे पहले भारत सरकार द्वारा बनाई गयी ‘सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय’ की आधिकारिक वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in पर जाये, यहां पर आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है जिसमें आप निवास करते है।
  • Select RTO – अब अपने नजदीकी आरटीओ (RTO) का चयन करें जहां से सेवा ली जानी है।
  • Apply Online – अगले पेज पर दायी तरफ आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे, उनमें से सबसे ऊपर दिए गए ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • New Driving License – अब एक ड्रापडाउन मेनू ओपन होगा, जिसमें दूसरे नंबर पर दिए दिए गए ‘New Driving License’ पर क्लिक करें।
  • Tap on Continue – यहाँ पर आपको जो 5 स्टेप्स दी गयी है उन 5 स्टेप्स को आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फॉलो करना होगा, अब ‘Continue’ पर क्लिक कर दें।
  • Fill Applicant Details – इसमें आपको अपनी डिटेल्स भरना है।
  • Upload Documents – इस सेक्शन में आपको अपने दस्तावेज़ अपलोड करना है।
  • Upload Photo and Signature – इस सेक्शन में आपको अपने फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना है यदि मांगे जाये, (क्योंकि यह केवल कुछ राज्यों के लिए लागू होती है)।
  • DL Test Slot Booking – डीएल टेस्ट स्लॉट बुकिंग (यह भी केवल कुछ राज्यों के लिए लागू है)।
  • Payment of Fee – अब अंत में आपको शुल्क का भुगतान करना है।

एक बार जब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन पत्र जमा करने के लिए भुगतान कर देते हैं, तो आपका आवेदन सफलतापूर्वक आरटीओ (RTO) को भेज दिया जाएगा।

  • Submit Form – फॉर्म के पूरा भरने और जानकारी की समीक्षा करने के बाद, फॉर्म के अंत में दिए गए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके आप ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।
  • Note Web Application Number – फॉर्म को सबमिट करने पर, आपकी स्क्रीन पर एक ऑटो-जेनरेटेड Web Application Number दिखाई देगा। भविष्य के संदर्भ के लिए संख्या नोट करके रख ले ताकि आप बाद में आवेदन की स्थिति जांच कर सके। तथा बाद में Driving Licence Download भी कर सकते है।

तो यह थी आसान सी स्टेप्स Driving Licence Kaise Banwaye के बारे में चलिए अब आगे इसके प्रकार, डाक्यूमेंट्स, व इसे डाउनलोड कैसे इस बारे में आपको बताते है।

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

यदि आप online driving license बनाने के बारे में सोंच रहे है तो सबसे पहले यह जान लें की यह कितने प्रकार के होते है तथा उसके बाद ही निर्धारित करें की आपको किसके लिए आवेदन करना है।

  • लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence)
  • स्थायी लाइसेंस (Permanent Licence)
  • अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस (International Driving Licence)
  • ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट (Duplicate Driving Licence)
  • हल्के मोटर वाहन (Light Motor Vehicle Licence)
  • भारी मोटर वाहन (Heavy Motor Vehicle Licence)

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

चलिए अब बात करते है कि ऑनलाइन Driving Licence में क्या क्या लगता है यानि आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेज़ों की भी जरूरत होगी:

पते का प्रमाण (Address Proof):

  • राशन कार्ड
  • वोटर आई कार्ड
  • बिजली का बिल
  • आधार कार्ड
  • पानी का बिल
  • पैन कार्ड

जन्म तिथि का प्रमाण (Proof Of Date Of Birth):

  • जन्म प्रमाणपत्र
  • वोटर आई कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट

पासपोर्ट साइज के 4 कलर फोटो

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड

Drivers परिवहन लाइसेंस चेक या ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर कैसे पता करे और नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले sarthi parivahan की आधिकारिक वेबसाइट (sarathi.parivahan.gov.in) पर जाये।
  • वहां पर आपको DL Search का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको मांगी गयी डिटेल्स भरना होगी जैसे- नाम, जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर आदि।
  • फिर सर्च पर क्लिक बटन पर क्लिक करें आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके होगा।

तो देखा न आपने कितना आसान था नाम से ड्राइविंग लाइसेंस चेक या ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस पता करने का आसान तरीका।

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए योग्यता

ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए

  • आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हे तो आप भारत के निवासी होना आवश्यक है।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए और बिना गियर वाली टू व्हीलर गाड़ियों के लिए 16 वर्ष में भी बनाया जाता है।
  • आरटीओ द्वारा मांगे जाने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट आपके पास मौजूद होना चाहिए।
  •  आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हे तो आपको ट्रेफिक नियम की पूरी जानकारी होना चाहिए।

डीएल (DL) और एलएल (LL) के लिए शुल्क

आप ड्राइविंग लाइसेंस के शुल्क का भुगतान SBI चालान या ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। लाइसेंस की विभिन्न श्रेणियों के लिए शुल्क आपको नीचे बताये गए हैं:

लाइसेंस के प्रकारशुल्क (रुपए में)संशोधित शुल्क - जनवरी - 2018
लर्नर्स लाइसेंस30 - 75 रु प्रति लाइसेंस150.00 रु/-
ड्राइविंग लाइसेंस40.00 रु/-200.00 रु/-
वाणिज्यिक वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस250.00 रु/-600.00 रु/-
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क500.00 रु/-1,000.00 रु/-
DL नवीनीकरण शुल्क50.00 रु/-200.00 रु/-
LL नवीनीकरण शुल्क40.00 रु/-200.00 रु/-

Conclusion

उम्मीद करते है कि आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने व परिवहन सेवा लाइसेंस चेक करने के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी होगी और आप जान गए होंगे कि परिवहन लाइसेंस चेक करने का तरीका क्या है। आप हमारे द्वारा बताई गयी Driving Licence बनवाने की ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। यदि आपके इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment