FM WhatsApp – एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करें (आधिकारिक) Sep 2024 (एंटी-बैन)

4.4/5 - (291 votes)

एफएम व्हाट्सएप ओरिजिनल व्हाट्सएप की ही तरह एक मैसेजिंग ऐप है जिससे मैसेज, फाइल्स, इमेजेस, वीडियोज आदि भेज सकते है। WhatsApp अब तक के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफार्मों में से एक है और दुनिया भर में इसके लाखों सक्रिय उपयोगकर्ता और डाउनलोडर है।

इस वजह से, इसमें कई तरह के मॉड और नॉक-ऑफ ऐप्स डेवलप हुए है। जिसमें FMWhatsApp भी है जो मूल ऐप की तुलना में कई सारी बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। एफएम जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के पीछे लोगों का मकसद नए और एडवांस्ड फीचर्स का आनंद लेना है। यदि आप FM WhatsApp Download Kaise Kare यह जानना चाहते है तो बने रहे इस लेख में अंत तक। और साथ ही एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करें लेटेस्ट वर्जन एवं ओल्ड वर्जन वह भी सिर्फ कुछ ही क्लिक में। 

FMWhatsApp

Download FM WhatsApp

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड 2024 एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है जिसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण इसके बेहतरीन फीचर्स है। यदि आप भी fm व्हाट्सएप डाउनलोड करें या FM WhatsApp APK के बारे में जानना चाहते है तो अंत तक बने रहे।

एफएम व्हाट्सएप

एफएम व्हाट्सएप आधिकारिक WhatsApp का मॉड वर्जन है मतलब यह थर्ड-पार्टी ऐप है जिसे Foud Makkad नाम के डेवलपर ने बनाया है। FM WhatsApp का उपयोग काफी लोगों द्वारा किया जा रहा है क्योंकि इसमें ऑफिसियल व्हाट्सएप की तुलना में कई एडवांस फीचर्स मिलते है जो कि Original WhatsApp में नहीं मिलते है जिनमें Hide Last Seen, Hide Blue Tick, Chat Lock, Anti Delete Messages, Read Deleted Message आदि शामिल है।

File Name FM WhatsApp APK
Downloads 5,000,000+
TypeFree
Last Updated Today
App Version Latest
App Size53.5 MB

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड (2024)

FM WhatsApp 2024 के बेस्ट फीचर्स में लास्ट सीन, डबल क्लिक हाईड ऑप्शन शामिल है। इसके साथ ही यूज़र्स वीडियो कालिंग को Deactivate भी कर सकते है। थर्ड-पार्टी ऐप होने के कारण यह आपको Google Play Store या एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए नहीं मिलेगा। क्योंकि यह गूगल की पॉलिसी के अनुसार नहीं है। अगर आप एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते है यहाँ से कर सकते है वो भी कुछ ही सेकण्ड्स में।

एफएम व्हाट्सएप

“FM WhatsApp New Version Download…”

FM WhatsApp HeyMod (Latest)

आगे हम आपको FM WhatsApp APK Download कैसे करते है इस बारे में बताने जा रहे है ताकि आप निचे बताई गयी Steps के माध्यम से फम व्हात्सप्प डाउनलोड करने के बारे में जान कर जल्द से जल्द इसका उपयोग कर सके।

एफएम व्हाट्सएप Requirements

कांटेक्ट एक्सेसगैलरी एक्सेस
इंटरनेट कनेक्शन फ़ोन की लोकेशन
कैमरा एक्सेसस्टोरेज की परमिशन

यदि आपको भी FM WhatsApp डाउनलोड करना है तो चलिए जानते है FM WhatsApp Kaise Download Karen व एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने के आसान तरीको के बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड के साथ।

यह भी ज़रूर पढ़े:  प्ले स्टोर डाउनलोड करें – वह भी स्टेप गाइड के साथ!

FMWhatsApp के नए फीचर्स

  • एंटी बैन
  • अपडेटेड बेस
  • रिमूव फॉरवर्डेड टैग इन चैट/मीडिया
  • डार्क/लाइट थीम
  • कस्टम थीम
  • अधिक स्टिकर और इमोजी
  • हाईड व्यू स्टोरी
  • एंटी-डिलीट फीचर
  • More Features >>

FM WhatsApp के अलग-अलग वर्जन

यहाँ नीचे आपको लेटेस्ट के साथ – साथ पुराने वर्शन की भी लिंक दी गयी है, ताकि आप पुराने संस्करणों का भी आनंद उठा सके।

FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2020

निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें एमएम व्हाट्सएप 2020 में रिलीज़ किये गए वर्जन्स…

Download FMWhatsApp APK By XDA (2020)

FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2024

एफएम व्हाट्सएप का नया वर्जन डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इसे अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है, तो आईये जानते है स्टेप बाय स्टेप FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की ‘Settings’ के ‘Security’ सेक्शन से ‘Unknown Sources’ को इनेबल करें।

enable umkown source

  • अननोन सोर्सेज को इनेबल करने के बाद इस पेज पर दिए गए ‘FM WhatsApp APK Download’ पर क्लिक करने इसे डाउनलोड व इनस्टॉल करें। एफएम व्हाट्सएप डाउनलोडिंग होना शुरू हो जायेगा।

  • ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ऑप्शन करके इसमें अपना मोबाइल नंबर एंटर करके, इसे वेरीफाई करें।

verify number

  • बस हो गया अब आप एफएम व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए तैयारी है। आइये इसे ग्राफ़िक के साथ समझते है।

fmwhatsapp

नोट : व्हाट्सएप ने चेतावनी दी है की अगर आप एफएम व्हाट्सएप का उपयोग करते है तो भविष्य में आपका आकउंट बैन हो सकता है।

Source: WhatsApp.com

देखा न आपने एफएम WhatsApp डाउनलोड करना कितना आसान है। ऊपर दी गयी स्टेप्स को फॉलो करके  FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2022, FM व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2021, FM WhatsApp 2020 Download आदि वर्जन फ्री में।

एफएम WhatsApp के Features

फम व्हात्सप्प द्वारा अपने Users को Best Features प्रदान करने के कारण इसका उपयोग करने वालों की संख्या काफी अधिक है चलिए जानते है कि ऐसे कौन से Features है जिस कारण यह Users में इतना लोकप्रिय है:

  • Anti-Ban: अगर आप नया फम व्हात्सप्प डाउनलोड करते है तो यह एक एंटी-बैन फीचर के साथ आता है, जो आपके व्हाट्सएप अकाउंट को बैन से बचाता है। मतलब एंटी-बैन फीचर का इस्तेमाल करने पर आपको अपने अकाउंट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।

  • Status Download: एफएम व्हाट्सएप 2024 का नया वर्जन एक स्टेटस डाउनलोडर के साथ आता है, जिसमें आप किसी भी व्हाट्सएप स्टेटस को केवल एक क्लिक में अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड कर सकते है। मतलब यदि आप FM WhatsApp App का इस्तेमाल अपने डिवाइस करते है तो स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपको अलग से किसी थर्ड-पार्टी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोडर ऐप की आवश्यकता नहीं होगी।

  • Custom Call Privacy: एफ एम व्हाट्सअप आपको कस्टम कॉल प्राइवेसी का विकल्प भी प्रदान करता है। जिसकी मदद से आप आप उन कांटेक्ट को मेनुअली सेट कर सकते है जिनके कॉल आप रिसीव नहीं करना चाहते है। इस एफएम व्हाट्सएप न्यू वर्जन में आपको इनकमिंग कॉल्स पर पूरा कंट्रोल मिलता है।

  • Hide Blue Tick: इस Features के माध्यम से आप Blue Tick को Hide कर सकते है। यह फीचर्स आपको Official WhatsApp में नहीं मिलेगा।

  • Lock Application: इस Features की मदद से आप FM WhatsApp App को Lock कर सकते है जिससे कोई और व्यक्ति इसका उपयोग नहीं कर पायेगा।

  • Media Sharing: यह भी इसका एक बेहतरीन Features है जिसके द्वारा आप एक समय में 30 से अधिक Photos को Send कर सकते हैं।

  • Status Feature: यह इसकी सबसे अच्छी विशेषता है जिसको Enable करने पर आप किसी का भी Status बिना उसके पता लगे देख सकते है।

  • Privacy Feature: आपने अक्सर देखा होगा कि Original WhatsApp में आप ऑनलाइन दिखना नहीं चाहते फिर भी Online दिखते है, इस तरह के बहुत सी चीजों को Hide करने के लिए आप Privacy Feature का उपयोग कर सकते है।

  • Broadcast Feature: इस फीचर के द्वारा आप 500 Contact का Broadcast बना सकते हैं, जो आपको मूल व्हाट्सएप्प में नहीं दिया गया है।

  • Chat Pin: F m WhatsApp के इस फीचर के द्वारा आपको 100 Chat Pin करने का Option मिलता है जबकि मूल WhatsApp में आप सिर्फ 3 चैट को पिन कर सकते है।

अगर आप लेटेस्ट एफ एम व्हाट्सअप डाउनलोड करते है तो आपको ये फीचर्स दोनों FM WhatsApp 2023, 2022 एवं FM WhatsApp 2021 दोनों में मिलेंगे, जो आपको जरूर पसंद आएंगे। फिर भी अगर आप चाहते है कि आपको नए फीचर्स जो अभी हाल ही जोड़े गए है तो आपको FM व्हाट्सएप अपडेट डाउनलोड करना होगा, जिसके बारे में बारे पूरी प्रोसेस निचे दी गयी है।

Customization Features

∗ कस्टम थीम
∗ कस्टम इमोजी
∗ कस्टम WhatsApp इंटरफ़ेस
∗ कस्टम लॉन्चर आइकन
∗ कस्टम वॉलपेपर एंड स्टेटस फॉर कॉन्टेक्ट्स

Secret Features

∗ मैसेज को फॉरवर्ड करने के लिए डिसएबल टैग
∗ डिसएबल सेकंड टिक
∗ ब्लू टिक डिसएबल करें
∗ कॉल करने के लिए कॉन्टेक्ट्स जोड़ने की आवश्यकता नहीं है
∗ एंटी डिलीट मैसेज एंड स्टेटस

Privacy Features

∗ Anti-ban मॉड
∗ हाईड स्टेटस व्यू
∗ कस्टमाइज लास्ट सीन
∗ हाईड ऑनलाइन स्टेटस
∗ कौन आपको कॉल करें यह चुन सकते है
∗ टाइपिंग और रिकॉर्डिंग स्टेटस हाईड

Multimedia Features

∗ एक बार में 700 MB फाइल शेयरिंग
∗ एक बार में 10 से अधिक Images भेज सकते है
∗ एक बार में 100 MB की ऑडियो फाइल शेयर करने में सक्षम
∗ Images के साथ-साथ वीडियो की ओरिजिनल क्वालिटी शेयर करें

FM WhatsApp Update Kaise Kare

एफएम व्हाट्सएप अपडेट (FM WhatsApp Update) वर्शन प्राप्त करने के लिए आपको इसके Latest Update Version को Download करना होगा। हालांकि जैसे ही इसका Latest Version आता है तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा, जिस पर क्लिक करके आप आसानी से FM WhatsApp Old Version को Latest Version में Update कर सकते है।

यदि आपको Notification न मिले तो आप निचे बताये गए इन स्टेप्स को फॉलो करके Old Version को Latest Version से अपडेट कर सकते है:

  1. सबसे पहले अपने ‘FMWhatsApp’ एप्लीकेशन का ‘Backup’ ले लें।
  2. अब ऐप को ‘Uninstall’ करें।
  3. ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद ‘Latest FMWhatsApp APK ‘फाइल को डाउनलोड करें।
  4. अब APK File को Install करने के लिए वही स्टेप्स को फॉलो करें, जो आपने पहले FMWhatsApp Install के समय की थी।

इसी के साथ अब आपको पता चल गया होगा कि FM WhatsApp Update Download करना कितना आसान है। FMWhatsApp APK को अपडेट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

क्या FM WhatsApp के लिए Root करना जरुरी है?

FMWhatsApp 2 का Use करने के लिए ऐसा जरूर नहीं की आपको इसे Root करना होगा। Phone को Root करके आप Additional Features प्राप्त कर सकते है। लेकिन ऐसा करना आपके लिए जोखिमभरा हो सकता है क्योंकि इससे आपके Phone की Warranty समाप्त हो सकती है। इसलिए हमारी आपके लिए यही सलाह है की आप बिना फोन को Root किये FM WhatsApp का उपयोग करें।

क्या एफएम व्हाट्सएप सुरक्षित है?

आपने Official WhatsApp के Mod Version WhatsApp Plus के बारे में जरूर सुना होगा जिसे Third-Party Owner द्वारा Operate किया जाता है जिसकी आपके Data पर पूरी नज़र होती है। यह सुरक्षित है या नहीं इसके बारे में सभी का अलग-अलग मत है कोई इसे सुरक्षित मानता है तो कोई इसे Third-Party APK होने के कारण असुरक्षित मानते है। हिंदी दुनिया इसका प्रयोग करने की सलाह बिल्कुल भी देती है।

FMWhatsApp इंस्टॉल क्यों नहीं हो रहा है?

एफएम व्हाट्सप्प ऐप के इनस्टॉल न होने के दो कारण है पहला आपके फोन में पर्याप्त जगह न होना और दूसरा खराब या अस्थिर नेटवर्क। अगर आपके फोन में जगह नहीं है तो आपको फोन से अनावश्यक चीजों को हटाना होगा। और अगर खराब नेटवर्क का कोई कारण है तो आपको नेटवर्क को अपडेट या राउटर को Restore करने का प्रयास करना चाहिए वरना FMWhatsApp डाउनलोड करने में आपको मुश्किल हो सकती है।

एफएम व्हाट्सऐप का Backup कैसे लें?

  • सबसे पहले अपने FM WhatsApp कोई खोले और उसमें मेनू ऑप्शन से Settings चुनें।

  • इसके अब, Chats वाले विकल्प चुनें।

  • अब आपको सबसे निचे Chat Backup करके एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

  • अपना बैकअप लेने के लिए Back Up वाले बटन पर क्लिक करें।

आप अपने FM WhatsApp का बैकअप कहाँ पर सेव करना चाहते है वह लोकेशन चुने। कुछ ही समय में आपका बैकअप सफलतापूर्वक ले लिया जायेगा।

Pros of FmWhatsApp APK
इस ऐप के आपको मिलने वाले फायदे इस प्रकार है।

  • इसमें एक Anti-Delete का फीचर प्रदान किया गया है, जो मैसेज प्राप्तकर्ता को आपके द्वारा भेजे गए संदेशों को Delete करने से रोकता है।
  • आप Library से कोई भी Theme चुन सकते है, जिसमें एक हजार से अधिक Themes का कलेक्शन उपलब्ध है।
  • इस पर उपयोगकर्ता को एक संदेश में एक साथ 10 Images को शेयर करने की अनुमति है।
  • आप 700 MB तक की बड़ी साइज की फाइल्स को शेयर कर सकते है।
Cons of FmWhatsApp APK
जिस तरह इसके कुछ फायदे है वैसे ही FMWhatsApp ऐप के कुछ नुकसान भी है जो निम्नलिखित है।

  • इस ऐप को इस्तेमाल करने की सबसे बड़ी हानि Privacy है। मतलब इस ऐप के डेवलपर आपके द्वारा भेजे और प्राप्त किये गए संदेशों को देख एवं पढ़ सकता है।
  • इस ऐप में Bugs होते है जो आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते है।
  • एफएम व्हाट्सएप का तीसरा नुकसान स्पीड है। इस पर प्रोसेस किये सभी कार्य मूल ऐप की तुलना में धीमी गति से कार्य करते है।

एफएम व्हाट्सएप्प Alternatives

यो व्हाट्सएप (YoWhatsApp)

यो व्हाट्सएप जो भी ओरिजिनल व्हाट्सएप का क्लोन वर्जन है। हालाँकि यह एक ऐसे फीचर के साथ आता है जो बिना कोई ऐप को इनस्टॉल किये व्हाट्सएप को लॉक करने की सुविधा देता है। इसके अलावा यह आपके द्वारा चुने गए कॉन्टेक्ट्स से Last Seen को छिपाने की अनुमति देता है।

जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp)

जीबी व्हाट्सएप कस्टमाइजेशन के मामले में FM WhatsApp तुलना में कई गुना आगे है। इसमें आप टेक्स्ट के फॉन्ट, थीम, आइकॉन का कलर आदि बदल सकते है। इसके अलावा 90 Images एवं 90MB साइज का वीडियो एक साथ भेज सकते है।

व्हाट्सएप (WhatsApp)

व्हाट्सएप में थर्ड-पार्टी ऐप्स की तुलना में कम फीचर्स है परन्तु यह प्राइवेसी को लेकर एक अधिक उपयोगी, सुविधाजनक, निजी या अधिक मजेदार ऐप है। WhatsApp एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन पर कार्य करता है जो इसे अन्य ऐप की तुलना काफी अलग बनाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

क्या एफएम व्हाट्सएप सुरक्षित है?
जी नहीं, यह पूरी तरह सुरक्षित एप्प नहीं है क्योंकि यह मूल WhatsApp का Modded वर्जन है जिसे किसी थर्ड-पार्टी डेवलपर द्वारा विकसित किया गया है।
मैं FMWhatsApp कहाँ से Download कर सकता हूँ?
इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट्स है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते है। चूंकि यह ऐप का एक मॉड वर्जन है जिस कारण यह एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के ऐप स्टोर पर नहीं है। आप इसे केवल हिंदी दुनिया की तरह वेब पर ही ढूंढ पाएंगे।
क्या मैं iOS के लिए Fouad WhatsApp ऐप का उपयोग कर सकता हूँ?
नहीं, दुर्भाग्य से iOS डिवाइस के लिए Fouad WhatsApp का कोई संस्करण उपलब्ध नहीं है।

Conclusion

हम मानते है कि FM WhatsApp में आपको Original WhatsApp की तुलना कई बेहतरीन फीचर्स मिलते है। लेकिन सोंचिये क्या WhatsApp यह फीचर्स अपने App पर नहीं उपलब्ध करवा सकता है बिलकुल करवा सकता है लेकिन उन्हें कुछ नियमों को Follow करना होता है तथा Users की Privacy का भी ध्यान रखना होता है।

यदि आप अपने Android Phone में FM WhatsApp डाउनलोड करना चाहते है तो आप ऊपर बताई गयी FM WhatsApp Kaise Download Kare (How to Download FM WhatsApp?) की Steps को Follow करके आसानी इसे डाउनलोड कर सकते है। पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे Share करना न भूले।

YOU MAY ALSO LIKE

 GBWhatsApp APK Download (Anti-Ban) Latest Version | Official

WhatsApp Official LogoWhatsApp Latest Version APK Download | For Android (Official)

यो व्हाट्सएप अपडेट 2024 डाउनलोड करें | Original Official YoWhatsApp

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment