IBPS Kya Hai – योग्यता, एग्जाम पैटर्न, सेलरी, बेस्ट ट्रिक्स एग्जाम पास करने के लिए।

5/5 - (2 votes)

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान, जिसे आईबीपीएस (IBPS) के नाम से जाना जाता है एक भर्ती निकाय है, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को छोड़कर भारत के विभिन्न पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSB) में कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाती है. हालाँकि जो पब्लिक सेक्टर की तैयारी कर रहे है उन्हें IBPS Kya Hai के बारे में जरूर पता होगा, परन्तु बहुत से लोगों को यह पता नहीं होगा कि आईबीपीएस क्या कार्य करती है.

भारत में बैंक की जॉब एक प्रतिष्ठित जॉब मानी जाती हैं. इसलिए आज लगभग हर युवा का बैंक में जॉब करने का सपना होता हैं. बैंक की जॉब में अच्छे करियर के साथ अच्छा वेतन और समाज में सम्मान भी मिलता हैं. यही कारण है कि हर साल लाखों उम्मीदवार बैंक के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करते हैं.

आज इस आर्टिकल में आपको आईबीपीएस से संबंधित सभी जानकारी दी जा रही है, जैसे- IBPS Kya Hai, IBPS Full Form in Hindi क्या होता है, आईबीपीएस योग्यता, एग्जाम पैटर्न और आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें आदि.

IBPS Kya Hai

IBPS जिसे बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute Of Banking Personnel Selection) के नाम से जाना जाता है भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न पदों जैसे, IBPS PO, IBPS Cleark, IBPS SO, IBPS RRB Officer Scale I, II, III और IBPS RRB Office Assistant की भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करवाता है.

आईबीपीएस की स्थापना सन् 1975 आज से लगभग 47 साल पहले की गई थी. यह संस्थान भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है. आईबीपीएस प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों में भर्ती परीक्षा आयोजित करवाता है. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाती है, जिसमें लाखों लोग आवेदन करते है.

ibps kya hai

IBPS Kya Hota Hai यह आप समझ गए होंगे, अब आगे मैं आपको आईबीपीएस से जुड़े कुछ जरुरी तथ्य, IBPS PO Meaning in Hindi एवं IBPS के अंतर्गत आने वाली विभिन्न परीक्षाओं के बारे में डिटेल में बताऊंगी.

IBPS in Hindi में जानने के बाद अब आप ये तो अच्छे से समझ गए होंगे कि आईबीपीएस क्या है निचे आपको इसके बारे में टेबल के माध्यम से शार्ट डिटेल्स प्रदान की गयी है –

संस्था का नाम IBPS (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन)
संस्था का गठन सन् 1975
मुख्यालय मुंबई (भारत)
संस्था का उद्देश्य सरकारी बैंको और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन करना.
परीक्षा का स्तर राष्ट्रीय
भाषा हिंदी और अंग्रेजी
परीक्षा का आयोजन वर्ष में एक बार
परीक्षा का प्रकार ऑनलाइन
वेबसाइट www.ibps.in

 

IBPS Full Form in Hindi

IBPS

आईबीपीएस का फुल फॉर्म “Institute Of Banking Personnel Selection – बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” होता है. यह भारत का ऐसा बैंकिंग सिलेक्शन बोर्ड है जो प्रत्येक वर्ष बैंकिंग के क्षेत्र में विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति प्रदान करता है.

ज़रूर पढ़े  – IAS Kaise Bane – आईएएस कैसे बने की पूरी जानकारी।

आईबीपीएस योग्यता

आईबीपीएस के द्वारा आयोजित की जाने परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ अनिवार्य योग्यताएं होना जरूरी है जो नीचे बताई गई है.

  • IBPS की परीक्षा देने या इसमें शामिल होने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आईबीपीएस की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुशन) होना आवश्यक हैं. फिर भले उम्मीदवार ने अपना ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से किया हो.
  • उम्मीदवार का ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए.
  • आईबीपीएस की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है, इसलिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है.
  • आवेदको को राज्य क्षेत्र की आधिकारिक भाषा लिखते, पढ़ते और बोलते आना अनिवार्य है.

ज़रूर पढ़े  – Sub Inspector Kaise Bane – SI कैसे बने से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी।

आईबीपीएस के अंतर्गत आने वाली परीक्षाएं

IBPS के अंतर्गत आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस एसओ, आईबीपीएस आरआरबी की परीक्षा आयोजित की जाती है. इन सभी परीक्षाओं के फॉर्म अलग-अलग समय पर निकाले जाते है. आप अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है.

1. आईबीपीएस PO

IBPS PO यानि आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) का एग्जाम 3 चरणों में होता है – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार. तीनों चरणों को पास करने के बाद ही आप PO के पद पर नियुक्त किए जाते है. अब आप सोच रहे होंगे कि IBPS PO Kya Hota Hai तो मैं आपको बता दूं कि IBPS PO यानि प्रोबेशनरी ऑफिसर बैंकों में एक अधिकारी पद होता है. जो बैंक का सहायक प्रबंधक भी होता है.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा में तीन सेक्शन होते है क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश और रीजनिंग. यह परीक्षा ऑनलाइन मॉड में आयोजित करवाई जाती है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है. इन प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है तथा जिसमें एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होती है.

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 35 35 20min
रीजनिंग 35 35 20min
इंग्लिश 30 30 20min
  • मुख्य परीक्षा (Mains exam)

IBPS PO Prelims को क्वालीफाई करने वाले छात्र IBPS PO Mains एग्जाम में शामिल हो सकते है यह परीक्षा भी ऑनलाइन मॉड में आयोजित की जाती है जिसे 4 अलग-अलग सेक्शन में बांटा गया है, तथा जिसमें एक डिस्क्रिप्टिव टाइप का सेक्शन भी जोड़ा गया है.

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
अंग्रेजी भाषा 35 40 40 मिनट
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 45 60 60 मिनट
डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन 35 60 45 मिनट
जनरल अवेयरनेस , इकोनॉमी और बैंकिग अवेयरनेस 40 40 35 मिनट
अंग्रेजी भाषा (पत्र और निबंध लेखन) 2 25 30 मिनट
  • साक्षात्कार :

मुख्य परीक्षा पास करने के बाद ही आपको साक्षात्कार यानि इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जो कि 100 अंकों का होता है, जिसमें से उम्मीदवारों को कम से कम 40 अंक लाने होते हैं.

2. आईबीपीएस क्लर्क

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2 चरणों में होती है प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. जिनमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते है. अगर IBPS Clerk Age Limit की बात करें तो आवेदक की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 35 35 20 मिनट
रीजनिंग 35 35 20 मिनट
इंग्लिश 30 30 20 मिनट
कुल 100 100 60 मिनट
  • मुख्य परीक्षा (Mains exam)
विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
अंग्रेजी भाषा 40 40 35 मिनट
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 50 60 45 मिनट
डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन 50 50 45 मिनट
जनरल अवेयरनेस , इकोनॉमी और बैंकिग अवेयरनेस 50 50 35 मिनट
कुल 190 200 160 मिनट

 

3. आईबीपीएस आरआरबी (रीजनल रूरल बैंक)

IBPS RRB द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विभिन्न पदों जैसे ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए नियुक्ति की जाती है. यह परीक्षा भी 2 चरणों में होती है. ऑफिसर पदों के लिए मुख्य परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार होता है जबकि ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए आपको केवल प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करनी होती है.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
विषय संख्या
न्यूमेरिकल एबिलिटी 40
रीजनिंग 40
  • मुख्य परीक्षा (Mains exam)
विषय विषय
रीजनिंग 40
मात्रात्मक योग्यता 40
हिंदी/अंग्रेजी 40
कंप्यूटर 40
सामान्य जागरूकता 40

 

4. आईबीपीएस SO

आईबीपीएस SO (Specialist Officer) विशेषज्ञ अधिकारी पद के लिए होता है जैसे- कृषि क्षेत्र अधिकारी, आईटी अधिकारी, मानव संसाधन और विपणन अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर आदि. IBPS SO की परीक्षा 3 चरणों में होती है.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

विधि अधिकारी और राजभाषा अधिकारी के लिए

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
बैंकिग उद्योग के विशेष संदर्भ में सामान्य जागरूकता 50 50 40 min
रीजनिंग 50 50 40 min
इंग्लिश 50 25 40 min
कुल 150 125 120 min

अन्य विशेषज्ञ अधिकारी (कृषि क्षेत्र अधिकारी, आईटी अधिकारी, मानव संसाधन और विपणन अधिकारी) के पदों के लिए

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
मात्रात्मक योग्यता 50 50 40 min
रीजनिंग 50 50 40 min
इंग्लिश 50 25 40 min
कुल 150 125 120 min
  • मुख्य परीक्षा (Mains exam)

राजभाषा अधिकारी के लिए

व्यवसाय ज्ञान (वर्णात्मक) 45 30 हिंदी और अंग्रेजी 30min
व्यवसाय ज्ञान (उद्देश्य) 2 30 हिंदी और अंग्रेजी 30min

अन्य विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए (कृषि क्षेत्र अधिकारी, आईटी अधिकारी, मानव संसाधन और विपणन अधिकारी)

पेशेवर ज्ञान 60 60 हिंदी और अंग्रेजी 45min
  • साक्षात्कार

मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद ही आप साक्षात्कार के लिए जा सकते है इसमें पास होने के बाद आपको बैंक में आईबीपीएस SO का पद प्राप्त होता है.

आईबीपीएस के अंतर्गत आने वाले बैंक

आईबीपीएस के द्वारा भारत के पब्लिक सेक्टर बैंको और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया की जाती है. आप सोच रहे होंगे कि IBPS Me Kon Kon Se Bank Aate H इसलिए मैंने सभी बैंकों की लिस्ट नीचे बताई है. पहले बैंको की संख्या 19 थीं जो विलय के बाद वर्तमान में 11 बैंक हो गयी है.

  1. बैंक ऑफ इंडिया
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा (देना बैंक और विजया बैंक का विलय)
  3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक)
  4. केनरा बैंक (सिंडिकेट बैंक का विलय)
  5. पंजाब नेशनल बैंक (ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय)
  6. पंजाब एंड सिंध बैंक
  7. यूको बैंक
  8. इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक का विलय)
  9. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  10. इंडियन ओवरसीज बैंक
  11. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें?

अगर आप भी बैंकिग क्षेत्र में जाना चाहते है तो आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा कि IBPS Ki Taiyari Kaise Kare इसलिए नीचे मैंने कुछ ऐसे खास टिप्स बताए है जो आपकी आईबीपीएस की तैयारी में मददगार साबित होंगे.

  • वर्तमान में आपको हर शहर में बैंकिंग की तैयारी कराने के लिए कई कोचिंग सेंटर मिल जाएंगे, जो आईबीपीएस की तैयारी करवाते है आप चाहे तो कोई भी अच्छी कोचिंग ज्वाइन कर सकते है.
  • यदि आप घर बैठें ही तैयारी करना चाहते है तो इंटरनेट और यूट्यूब की सहायता ले सकते है.
  • आईबीपीएस एग्जाम पैटर्न और सिलेबस अच्छी तरह समझ लें.
  • आईबीपीएस सिलेबस में दिए गए विषयों पर विशेष ध्यान दें. सिलेबस का एक टाइम टेबल बना लें और उसका कठोरता और नियमितता से पालन करें.
  • आईबीपीएस के सभी एग्जाम में समय का बहुत महत्व है इसलिए टाइम मेनेजमेंट को बेहतर करने के लिए आप पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नपत्र सोल्व करें और प्रैक्टिस सेट या मॉक टेस्ट जरुर लगाएँ.
  • सामान्य जागरूकता बढ़ाने के लिए रोजाना न्यूज़ चैनल देखें, न्यूज पेपर पढ़े.
  • आप चाहें तो हर विषय की कुछ अच्छी बुक्स खरीद लें और अपने नोट्स तैयार करें.

ज़रूर पढ़े  – BDO Kaise Bane – योग्यता | परीक्षा | सैलरी | सिलेबस।

निष्कर्ष

अगर आप भी बैंकिग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप आईबीपीएस द्वारा आयोजित किए जाने वाले एग्जाम्स को क्लियर कर अपना बैंक में जॉब करने का सपना पूरा कर सकते है. आशा करते हैं कि इस लेख में आपको IBPS Kya Hai in Hindi और IBPS Exam Ke Bare Me Jankari प्राप्त हो गई होगी. यदि आपको IBPS के बारे में प्रदान की गयी जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, धन्यवाद!

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment