Instagram Account Deactivate या Delete कैसे करें – सम्पूर्ण जानकारी।

4.8/5 - (10 votes)

भारतीय जनता में जिस तरह Social Digital Platforms (Facebook, Instagram, WhatsApp आदि) का चलन बड़ा है उसी के साथ इसके नुक्सान है। कई लोग बहुत ज़्यादा समय इन जगह पर अपना देने लगते है, अब इसमें 2 तरह नुकसान मुख्यतः देखे जा रहे है। पहला तो व्यक्ति कुछ ज़्यादा ही व्यक्तिगत जानकारी यहाँ शेयर कर देता है जो उसे नहीं करनी चाहिए कई जगह, दूसरा वह कुछ ज्यादा ही समय बर्बाद कर देता है जिसका वह कही और महत्वपूर्ण जगह भी उपयोग में ले सकता है।

इन चीज़ो का धयान सिर्फ हम लोग ही नहीं रखते बल्कि यह Platforms भी इन का ध्यान रखते है और अपने प्लेटफार्म में नए नए फीचर्स जोड़ते जाते है। ठीक इसी तरह Instagram के Developers यानि Meta ने एक फीचर काफी समय पहले जोड़ दिया। वह है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate (Disable) या Delete करना।

instagram account deactivate kaise karen

हम आपको बता दे की Deactivate और Delete दोनों ही बहुत अलग Options है। अगर आप Instagram Account Deactivate करना चाहते है तो इससे आपका account का डाटा सुरक्षित रहेगा। और बाद में आप इसे एक्टिवटे कर के उपयोग में ले सकते है जैसे की आपके फोटोज, बायो आदि। लेकिन अगर आप Account Delete करते है तो इसके बाद कभी भी आप अपने पुराने डाटा को Recover कर पायंगे।

तो आज के इस लेख में हम आपको Instagram Account Deactivate Kaise Karen और Delete Kaise Karen दोनों के ही बारे में बतायंगे।

Instagram Account Deactivate Deactivate Kaise Kare

नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Deactivate कर सकते है।

#Step 1: सबसे पहले नीचे वाले बटन पर क्लिक कर इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर जाना होगा।

Instagram

#Step 2: सबसे पहले लॉगिन करें।
login instagram

#Step 3: इसके बाद आपको Timeline दिखने लगेगी , यह आपको अपनी प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है जो की नीचे की और नोटिफिकेशन के साइड पर आता है।

click on profile

#Step 4: इसके बाद आपको आपकी प्रोफाइल दिखने लगेगी, अब यहाँ आपको Edit Profile पर क्लिक करना होगा।

edit profile

#Step 5: आपको सबसे नीचे जो Option है Temporary Deactivate My Account पर क्लिक करना होगा।

click on deactivate

#Step 6: इसको Select करते ही आपको एक बार वापस से पासवर्ड देना पड़ेगा।

re-enter password

#Step 7: यहाँ आपको बताना होगा की आप क्यों यह अकाउंट Deactivate करना चाहते है। आप Something Else ले कर इससे बच सकते है।

give them reason

#Step 8: अब यह नीचे YES पर क्लिक करते ही यह अकाउंट deactivate हो जायगा।

click on yes

नोट : आप कभी भी वापस लॉगिन करेंगे तो यह अकाउंट वापस से पहले जैसा ही चलने लगेगा और लोगो को दिखने लगेगा, पर तब तक के लिए इस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति देख नहीं पाएगा।

Instagram Account कैसे Delete करें।

अगर आप Instagram Account सीधे Delete ही करना चाहते है तो आपको नीचे वाले बटन को क्लिक कर के Delete Page पर पहुंच जायँगे। आपने जैसे Instagram Account Deactivate किया था बिलकुल वैसे ही सारे स्टेप्स को फॉलो करना है यहाँ आपको Delete का Option दिखेगा जिसे हमने नीचे स्क्रीनशॉट में बताया है उसे दबाना होगा।

Delete Instagram Account

delete instagram account

याद रखे अगर आप Instagram Account को Delete कर रहे है तो आपका प्रोफाइल हमेशा के लिए खत्म हो जायगा फिर आप इसे वापस कभी नहीं ले पायंगे। आपको अगली बार नया Account ही बनाना पड़ेगा।

सारांश

उम्मीद है इस लेख के माध्यम से हमने आपकी सारी समस्या को दूर किया होगा। हम जब भी कोई अपडेट आएगी या इंस्टाग्राम इस प्रोसेस को बदलेगा तो हम हमारी वेबसाइट पर जरूर इसे अपडेट करेंगे। लेकिन हम आपसे भी चाहते है की अगर आपको कोई भी प्रोसेस करने में दिक्क्त हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। हम न सिर्फ आपकी मदद करेंगे बल्कि इस लेख में उस बात का उल्लेख करेंगे।

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment