Instagram Par Follower Kaise Badhaye – 10 टॉप तरीके।

4.3/5 - (14 votes)

क्या आप भी Instagram Par Follower Kaise Badhaye के तरीके खोज रहे है तो जो तरीके हम आपको बताएंगे उनकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम पर 100k तक फॉलोवर्स पा सकते है। क्या आप जानते है कि इंस्टाग्राम पर 2019 तक 1 बिलियन सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं। यह दुनिया के सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म में से एक है जिसके दुनियाभर में लाखों उपयोगकर्ता है। जिनमे बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ और पॉलिटीसीयन भी शामिल है जिन्हें कई उपयोगकर्ताओं द्वारा फॉलो किया जाता है।

हालाँकि बड़ी-बड़ी हस्तियों को सभी फॉलो करते है लेकिन क्या आप चाहते है की आपके भी अच्छे खासे फॉलोवर्स हो तो हम आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए इस बारे में कुछ बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आपके Instagram Account पर बहुत तेज़ी से स्पीड बढ़ेंगे।

दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट इंस्टाग्राम पर एप्लीकेशन के माध्यम से फॉलोवर्स बढ़ाने  का दावा करती है लेकिन सच कहूं तो यह सभी बातें झूटी है तथा इनका उपयोग करना आपके लिए जोखिम भरा भी हो सकता है। इसलिए मेरी आपसे यही सलाह है की ऐसे किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट का इस्तेमाल अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए न करे।

यदि आप इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता है तो आप यह तो जानते होंगे की इस पर रोजाना एक बढ़कर एक मिम्स और फोटो शेयर किये जाते है जिस कारण यह दुनिया का सबसे बढ़ा और लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। हर कोई चाहता है की उनके भी रियल और एक्टिव फॉलोवर्स हो ताकि उनकी पोस्ट पर भी अच्छे लाइक्स और कमेंट मिले।

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

क्या आप जानते है कि अब Instagram प्लेटफॉर्म एक बिजनेस के रूप में उभर रहा है यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने किसी प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करने आपसे स्पोंसर पोस्ट करने के लिए कहती हैं। जिनसे आप लाखों-करोड़ों रुपयों की कमाई कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़, मॉडल्स और अन्य भी इस तरह से एक पोस्ट के माध्यम से अच्छी खासी कमाई करते है।

  1. अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पर्सनल अकाउंट से Professional Account में बदलें।
  2. रोजाना केवल Trending Topics को ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करें।
  3. डेली ज्यादा से ज्यादा एंगेजिंग इंस्टाग्राम Stories और Reels पोस्ट करें।
  4. यूजर्स से इंटरेक्ट करने के लिए हफ्ते में एक बार Live जरूर आये।
  5. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पोस्ट पहुँचाने के लिए Ads का उपयोग करें।
  6. इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए अपनी पोस्टों को अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पोस्ट करें।
  7. अच्छी क्वालिटी के Photos और Videos शेयर और पोस्ट करें।
  8. इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा उपयोगकर्ताओं को Reach बढ़ाने के लिए Hashtag (#) का इस्तेमाल करें।
  9. अन्य पॉपुलर इंटाग्राम एकाउंट्स को फॉलो करें, इससे आपको भी फॉलो बैक मिलेगा।
  10. पोस्ट पर आने वाले यूजर्स के Comments का Reply करें।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Email ID Kaise Banaye? – Gmail पर ईमेल आईडी बनाने का बेहद आसान तरीका हिंदी में!

Instagram Follower Badhane Ke Tarike

यदि आप इंस्टाग्राम पसंद करते हैं तो इस प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स के महत्व को जानते होंगे। फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के कुछ तरीके-

1. पोस्ट प्रमोट करें।

Facebook और Twitter पर आपको इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करनी चाहिए। YouTube, Pinterest और अपनी वेबसाइट पर भी प्रमोट करें। इससे पोस्ट वायरल होगी और उसकी रीच बढ़ेगी। इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का यह एक बेहतरीन तरीका है। जैसा की हम सभी जानते है की कोई भी नए प्रोडक्ट से उपभोक्ताओं को रूबरू करवाने के लिए उसे टीवी, इंटरनेट आदि के माध्यम से प्रमोशन किया जाता है। इसी तरह आपको भी अपने इंस्टा अकाउंट को प्रमोट करना या करवाना चाहिए।

2. प्रोफाइल को यूनीक स्टाइल दें।

सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति का स्टैंडर्ड उसकी प्रोफाइल से ही पहचानी जाती है। इंस्टाग्राम विजुअल वेबसाइट है। प्रोफाइल जितना यूनीक और आकर्षक होगा, इसे उतने ही फॉलोवर्स मिलेंगे। यदि आप अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो अच्छी रखे और साथ ही एक आकर्षक Bio भी लिखे। यदि आपके अकाउंट पर अच्छी Post और Photos, Videos होंगे तो लोग उन्हें देखना पसंद करेंगे और साथ ही आपको Follow भी करेंगे।

3. हैशटैग का चतुराई से इस्तेमाल।

इस पर ज्यादातर एंगेजमेंट हैशटैग्स से करना सही होता है। इसलिए आप अधिक संख्या में पॉपुलर, रिलेवेंट हैशटैग्स का इस्तेमाल करें।  जैसे कि- #Holi, #Travel, #Shopping, #Fashion आदि। जब आप अपनी किसी पोस्ट को अपलोड करते है तब आपको पोस्ट से सम्बंधित हैशटैग मिल जायेंगे। एक बात और पोस्ट को लोगों की वर्तमान रूचि के अनुसार अपलोड करे इससे हो सकता है की आपकी पोस्ट लोगों को पसंद आये और वह कुछ ही समय में वायरल हो जाये।

4. पोस्ट कैप्शन को बड़ा रखें।

पोस्ट कैप्शन बड़ा रखने से आपकी पोस्ट मैकेनिकल नहीं लगेगी बल्कि लोग आपको रियल यूजर मानकर ज्यादा संख्या में जुड़ेंगे। इसलिए आप जब भी कोई पोस्ट करे तो caption में कोई सवाल जरूर लिखे, इससे लोग आपकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट करेंगे और साथ ही आपको फॉलो भी करेंगे।

5. वीडियो और रील पोस्ट करें।

भले ही यह फोटो प्लेटफार्म हो, लेकिन इन दिनों इस पर फनी रील (एडिट करके बनाये जाने वाले शार्ट वीडियो) ज्यादा पसंद किये जा रहे है इन्हे आजमाये। हालाँकि आपका कंटेंट यूनिक व copied नहीं होना चाहिए।

6. दूसरों को भी फॉलो करें।

अक्सर ऐसा देखने में आता है की जब भी उपयोगकर्ता इंस्टा पर अपना अकाउंट बनता है तब वे पॉपुलर celebrities को फॉलो करना पसंद करते है। इसमें कोई गलत नहीं है क्योंकि हर कोई अपने फेवरेट सेलिब्रिटी से अपडेट रहना चाहता है। परन्तु यदि आप इंस्टाग्राम पर नए है तो आपको अन्य लोगों को भी फॉलो करना चाहिए, इससे उनके द्वारा भी आपको Follow Back किया जायेगा।

7. अपने इंस्टा अकाउंट को फेसबुक से लिंक करे।

उम्मीद है की आपका फेसबुक पर अकाउंट तो होगा ही क्योंकि यह एक लोकप्रिय प्लेटफार्म जो ठहरा। दुनिया में लाखों लोग फेसबुक चलाते है और आप भी चलाते होंगे। यदि आपका जवाब हाँ है तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने फेसबुक अकाउंट से अभी लिंक करे।

इससे होगा यह की जब भी कोई व्यक्ति आपके फेसबुक अकाउंट पर विजिट करेगा तो वह वहां से आपके इंस्टा अकाउंट पर भी सकता है। इसके अलावा आप फेसबुक पर पोस्ट या स्टेटस के माध्यम से भी बता सकते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। इससे फेसबुक पर आपके जितने भी दोस्त होंगे वह आपके इंस्टाग्राम पर आपको फॉलो कर सकते है।

8. लाइक और कमेंट करें।

इंस्टाग्राम पर आपको जब भी कोई पोस्ट पसंद आती है तो आप उसे Like, Comment या Share तो जरूर करते होंगे। लेकिन क्या आप जानते है की हम जब भी किसी इंस्टाग्राम पर या किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट (जैसे- फेसबुक, ट्विटर) पर किसी दुसरे की पोस्ट (फोटो, वीडियो) पर लाइक या कमेंट करते हैं तो इससे हमारी सोशल साइट पर होने की सक्रियता (Activeness) पता चलती है। यदि आप चाहते है की इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर बढे तो दूसरों की पोस्ट को Like, Comment और Share जरुर करें।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: Jokes In Hindi – एक से बढ़कर एक शानदार चुटकुले आपके लिए हिंदी में!

Conclusion

उम्मीद करते है दोस्तों की आपको हमारे द्वारा बताये गए Instagram Par Followers Badhane KaTarika और ट्रिक्स पसंद आये होंगे। यदि आप ऊपर बताये गए Tips फॉलो करते है तो यकींन मानिये दोस्तों आपके 100% तक फॉलोवर्स बढ़ जायेंगे। यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी Instagram Par Followers Badhane Ke Tarike बताये। इस पोस्ट से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद!

FAQs

  • इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स को 1k में कैसे बदलें?
  1. डेली ट्रेंडिंग पोस्ट करें।
  2. रोजाना स्टोरी और रॉल्स डालें।
  3. दूसरों के इंस्टाग्राम एकाउंट्स को फॉलो करें।
  4. पोस्ट की कमैंट्स का रिप्लाई दें।
  5. हैशटैग का यूज़ करें।
  • इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई कौन करता है?

काइली जेनर जो कि एक मशहूर सेलिब्रिटी और बिजनेसवूमेन है वो इस लिस्ट में पहले पायदान पर है। ये अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये 1,266,000 अमेरिकन डॉलर यानी 8.73 करोड़ रुपये कमाती है।

  • भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है?

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पहले स्थान पर है जिनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 197 Million के करीब है।

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment