Instagram पर Like कैसे बढ़ाए – [2024] 100% Working Tips

4.3/5 - (12 votes)

आज सभी लोग Instagram पर पॉपुलर होना चाहते है और पॉपुलर होने के लिए लोगों को ज्यादा लाइक्स और फॉलोअर की जरूरत होती है। अगर आप भी चाहते है कि इंस्टाग्राम पर आपके फोटो और वीडियो पर लाइक्स आए और आप भी इंस्टाग्राम पर फेमस हों जाएं तो आज मैं आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताऊंगा कि Instagram Par Like Kaise Badhaye? और इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाले ऐप कौन से है?

वर्तमान समय में इंस्टाग्राम दुनिया का एक पॉपुलर ऐप है। बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, क्रिक्टर्स, पॉलिटीशियन आदि सभी इंस्टाग्राम का यूज करते है। शायद ही कोई होगा जिसका इंस्टाग्राम पर अकाउंट ना हो। इंस्टाग्राम पर लोग अपने फोटोज, विडियोज और रील्स बना कर शेयर करते है। और चाहते हैं कि उनके फोटोज और वीडियो पर ढेरों लाइक आए, जिससे वह इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हो।

Instagram Par Like Kaise Badhaye [10 Pro Tips]

इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना जितना आसान है, लाइक्स पाना उतना ही मुश्किल। लेकिन अगर आप कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स फॉलो करते है तो आप भी कम समय पर अपने फॉलोअर और लाइक्स दोनों ही बढ़ा सकते है।

आगे मैं आपको कुछ Tips & Tricks बताऊंगा जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा सकते है।

1. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Public करें।

अगर आप अपनी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट से पब्लिक करना होगा। जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा लोग देख पायेंगे और ज्यादा लाइक कर पाएंगे। इससे न केवल आपके Likes बढ़ेंगे बल्कि फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे।

2. Daily पोस्ट शेयर करें।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोज पोस्ट डालें। आप चाहे तो फोटो, वीडियो या रील्स बना कर पोस्ट कर सकतें है, इससे आपके लाइक्स बढ़ेंगे और फॉलोवर्स भी। अगर आप कभी-कभी या हफ्ते में एक-दो पोस्ट ही डालेंगे तो आपको ज्यादा लाइक्स नहीं मिलेंगे, इसलिए आपको रोज कुछ नया पोस्ट करना चाहिए।

3. अच्छी और High Quality की फोटो और वीडियो डालें।

एक अच्छी और हाई क्वॉलिटी वाली फोटो और वीडियो ही शेयर करें। हाई क्वॉलिटी फोटो के लिए मार्केट में बहुत से मोबाइल्स आ गए है जिसके माध्यम से एक अच्छी फोटो और वीडियो ली जा सकती है। आप चाहें तो फोटो को और अटैक्टिव बनाने के लिए एडिटिंग ऐप का यूज भी कर सकतें है। जो आपके फोटो और वीडियो को नया रूप और अट्रैक्टिव बना देते है।

इंस्टाग्राम पर रोजाना लाखों पोस्ट डलते है क्योंकि हर कोई अपने लाइक्स और फॉलोअर बढ़ाना चाहते है। अगर आप चाहते है कि आपके लाइक्स दूसरो की अपेक्षा तेजी से बढ़े तो आपको सबसे अलग पोस्ट भी करना होगी।

4. पोस्ट पर Attractive Caption लिखें।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते समय याद रहें की आपको एक शॉर्ट और अटैक्टिव कैप्शन लिखना है। जिसे पढ़ कर लोग आपसे कनेक्टेड फील करें और आपकी पोस्ट लाइक करने पर मजबूर हों जाएं। कैप्शन पर कॉल-टू-एक्शन लिखें जैसे Click on this, Link in Bio आदि।

कैप्शन कम शब्दों में हों पर बेहतरीन हों। आपने किस तरह का कॉन्टेंट या पोस्ट डाला है यह भी कैप्शन पर मेंशन कर सकते है। कैप्शन लिखते समय आप इमोजी का प्रयोग करें जो कैप्शन को अट्रैक्टिव बनाता हैं।

5. दूसरे Social Media App पर शेयर करें

अगर आप दूसरे सोशल मीडिया ऐप को यूज करते है तो इंस्टाग्राम पर जो भी कंटेंट डालें वो दूसरे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सएप ग्रुप पर जरूर शेयर करें। जिससे आपके दूसरे सोशल मीडिया से कनेक्टेड लोग आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक करेगें।

6. (#) Hashtag का यूज करें।

लाइक बढ़ाने का एक तरीका यह भी है कि आप पोस्ट पर प्रॉपर हैशटैग का इस्तेमाल करें। हैशटैग आपके पोस्ट से रिलेटेड होना चाहिए, जिससे जो भी हैशटैग द्वारा जानकारी सर्च करेगें तो उनको आपकी पोस्ट भी दिखाई देगी और लोग उस पर Like, Comment करेगें। एक पोस्ट पर आप 30 हैशटैग का यूज कर सकते है पर अच्छा होगा की आप ज्यादा हैशटैग का यूज ना करके अपनी पोस्ट पर 5 से 9 हैशटैग का ही यूज करें।

7. रिलेटेड Users और Brand को Tag करें।

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए पोस्ट से रिलेटेड दूसरे यूजर्स को टैग करें। साथ ही उससे रिलेटेड ब्रांड को भी टैग करें। अपनी पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को भी टैग कर सकते है, ऐसा करने से उनके फीड पर आपकी पोस्ट शो होगी और उनके फॉलोअर्स भी आपकी पोस्ट को लाइक करेगें।

8. सही Time पर पोस्ट करें।

ज्यादा से ज्यादा लाइक्स बढ़ाने के लिए आपका सही समय पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना जरुरी है। ऐसा टाइम जब ज्यादा से ज्यादा लोग एक्टिव रहते है सुबह 11 बजे से 12 बजे तक के समय में और रात के 12 बजे से 2 बजे के बीच आप अपना पोस्ट डालें, ऐसा पाया गया है कि इस समय पर ज्यादा लोग एक्टिव रहते है। आप चाहें तो यह फार्मूला आजमा कर देख सकतें है।

9. इंस्टाग्राम Stories लगाएं

इंस्टाग्राम पर स्टोरीज लगा कर भी लाइक्स बढ़ाया जा सकता है। रोज कम से कम 3 से 4 स्टोरीज लगाएं। आप स्टोरीज में पॉल (Poll) कर सकते है, क्वेश्चन पूछ सकतें है, क्विज और साथ में काउटडाउन भी लगा सकतें है। यह सब करके आप लोगों के टच में रहेंगे और आपको ज्यादा लाइक्स मिलेंगे साथ में फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे।

इंस्टाग्राम पर आज कल रील्स का बहुत क्रेज है। लोग पोस्ट से ज्यादा रील्स देखना पसन्द करते है। ऐसे में अगर आप भी ट्रेडिंग टॉपिक पर रील्स बनाकर शेयर करेंगे तो आपके लाइक्स और फॉलोअर दोनों बढ़ेंगे।

ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो करने पर आपके इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा सकते है।

Instagram Par Like Badhane Wala App

अगर आप सोच रहे है कि App के जरिए इंस्टा पर लाइक कैसे बढ़ाएं तो मैं आपको कुछ ऐप्स के नाम बताउंगी जिसकी मदद से आप लाइक्स बढ़ा सकते है।

  • Go Like
  • Real Followers And Likes For Instagram
  • Likulator
  • Likes+
  • Insta Up
  • 10k Followers And Likes

ये रहें कुछ ऐप्स के नाम जो आपको देंगे Free Likes For Instagram

निष्कर्ष

इंस्टाग्राम पर पॉपुलर होने के लिए लोगों को लाइक्स और फॉलोअर चाहिए होते है। बिना लाइक्स और फॉलोअर कोई भी इंस्टा पर फेमस नहीं हो सकता है। इसलिए लोग Instagram Par Like Badhane Ka Tarika खोजते है। जिससे वह भी इंस्टाग्राम पोस्ट पर ढेरों लाइक बढ़ा सकें।

आज मैंने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताया हैं कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं? आशा हैं आपको लेख पर बताएं गए टिप्स एंड ट्रिक्स पसन्द आए होंगे। धन्यवाद!

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment