IRCTC ID Kaise Banaye: आप सभी ने Train में तो सफर किया होगा और आप रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली भीड़भाड़ से भलीभांति परिचित होंगे। अगर आपका जवाब हाँ है तो हम आपको आज की इस पोस्ट में IRCTC से Ticket Book करना बताएंगे, जिससे आपको टिकट काउंटर की लंबी-लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हमे जरुरी काम से कहीं बहार जाना होता है लेकिन प्लेटफॉर्म पर टिकट काउंटर पर मिलने वाली भीड़ के कारण आप लेट हो जाते है और आपकी ट्रैन भी छूट जाती है। लेकिन अब आपको Ticket लेने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूर नहीं आप IRCTC से Ticket Book कर सकते है।
यदि आपको IRCTC Kya Hai और IRCTC User ID Kaise Banaye इस बारे नहीं पता तो कोई बात नहीं हम आपको हमारी इस पोस्ट में IRCTC Ki Id Kaise Banaye या IRCTC Account Kaise Banaye बारे में बताएंगे। बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
IRCTC User ID Kya Hai
आईआरसीटीसी (IRCTC) भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित एक भारतीय रेलवे सहायक कंपनी है। जहाँ पर किसी भी स्थान से कभी भी मुफ्त में Online Ticket Book कर सकते है। जी हाँ इस पर टिकट बुक करने के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। आप घर बैठे ही बेहद आसानी से Online Ticket Book व Online Payment (Debit, Credit Card) भी कर सकते है इससे आपके पैसे भी बचेंगे और समय भी। IRCTC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
IRCTC Full Form
IRCTC Ki Full Form “Indian Railway Catering And Tourism Corporation” होता है, जिसे हिंदी में (IRCTC Full Form In Hindi) “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” कहा जाता है।
तो थी IRCTC ID क्या होती है और IRCTC Meaning In Hindi क्या है के बारे में जानकारी। अब बात आती है आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं या आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाएं तो इसके बारे में आपको आगे बताया गया है।
IRCTC User Id Kaise Banaye
अब आपके मन में आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं व यह बनाना जरुरी है? इस तरह का प्रश्न आ होगा। तो ध्यान दें कि, IRCTC की इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर IRCTC Account IRCTC User Id बनानी होगी जो बिलकुल निःशुल्क है।
इस पर उपयोगकर्ता टिकट बुक करने के साथ-साथ Train Live Status, सीट उपलब्ध है या नहीं, तथा ट्रैन की रनिंग स्टेटस आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है। टिकट शुल्क के अलावा आपसे अन्य सुविधाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। यदि आपको भी आईआरसीटीसी का यूजर आईडी कैसे बनाएं के बारे में जानना है तो आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
IRCTC User Id Kaise Banate Hain इस बारे में जानने के लिए निचे बताई गयी Step by Step को Follow करे जिसमें आपो IRCTC User Id Example के साथ बताया गया इससे आपको समझने में आसानी होगी:
- IRCTC New Login करने के लिए सबसे पहले IRCTC Ki Official Website “www.irctc.co.in” पर जाये।
- इसके Home पर आपको सबसे ऊपर ‘Register’ का Option दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Register के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमें आपको 3 Section दिख रहे होंगे:
- Basic Details
- Personal Details
- Residential Address
आपको दिए गए तीनों Sections में मांगी गयी पूरी जानकारी को भरना होगा। चिंता न करें आगे आपको बताया गया है कि आपको किन-किन चीजों को व कैसे भरना है।
Basic Details
इस सेक्शन में आपको कुछ बेसिक डिटेल्स भरना है जिसमें आपको IRCTC Password Kaise Banaye यह भी जानने को मिलेगा।
- User Name – IRCTC Ki Id बनाने के लिए आपको एक User Name या User ID देनी होगी जो आपको अकाउंट Log In के समय भरना होगा। User Name 3 से 10 करैक्टर के बिच होना चाहिए।
- Password – User ID सेट करने के बाद आपको एक Unique पासवर्ड दर्ज करना होगा। आपके द्वारा दर्ज किया गया यह Password अकाउंट Log In के समय दर्ज करना होगा। इससे आपका अकाउंट सुरक्षित व कोई अन्य व्यक्ति आपके अकाउंट में Login नहीं कर पायेगा।
पासवर्ड न्यूनतम 8 और अधिकतम 15 अक्षर का होना चाहिए। इसमें कम से कम एक Small (छोटा) और एक कैपिटल अल्फाबेट व Numeric (संख्यात्मक) अंक होना चाहिए जैसे – Example123 इसमें एक स्माल, एक कैपिटल, व न्यूमेरिक डिजिट सभी मौजूद है।
- Confirm Password – जो IRCTC Ka Password आपने ऊपर दर्ज किया है वही दोबारा दर्ज करें।
- Preferred Language – Hindi/English जिस भी भाषा में आप IRCTC की सुविधा लेना चाहते है उसे चुने।
- Security Question – जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे Questions दिखाई देंगे। इनमें से जो भी Question आपको याद रहे वह Select करे यह पासवर्ड भूल जाने पर आपके अकाउंट को रिकवर करने में मदद करता है।
- Security Answer – इसमें आपको ऊपर चुने गए Question का Answer दर्ज करना है इसे आपको अकाउंट रिकवर करते समय सुरक्षा जाँच के समय डालना होगा।
Personal Details
इसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) डालना होगी जैसे-
- First, Middle & Last Name – आपका प्रथम, मध्यम तथा अंतिम नाम दर्ज करें।
- Occupation – आप क्या व्यवसाय करते है।
- Date of Birth – अपनी जन्म दिनांक लिखे।
- Married/Unmarries – आप शादीसुदा है या नहीं।
- Country – आप किस देश में रहते है वह चुने।
- Gender – आप पुरुष है, स्त्री है या ट्रांसजेंडर है।
- Mobile – अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Address
इस सेक्शन में आपको अपनी Address Details डालना होगी जैसे:-
- Flat /Door/ Block No – अपना मकान नंबर दर्ज करें
- Street/Lane – आप किस कॉलोनी या रोड पर रहते है वह डालें
- Area/Locality – आप जिस भी क्षेत्र या इलाके में रहते है वह डालें अन्यथा रहने दें
- Pin Code – इसमें अपने Area का पिन कोड नंबर डालें
- State – आप किस राज्य में रहते है वह डालें।
- City/Town – इसमें अपने जिले या शहर का नाम चुने।
- Post Office – आपके Area का जो भी पोस्ट ऑफिस लगता हो उसे चुने।
- Phone – इसमें अपना फोन या मोबाइल नंबर डालें।
Enter Captcha Code
मांगी गयी सभी जानकारियों को अच्छे से भरने के बाद IRCTC User Id Verification के लिए “Terms & Conditions” के चेकबॉक्स पर क्लिक करें और Captcha Code को Solve करके Register के बटन पर क्लिक कर दें।
बस आपका अकाउंट बन चूका है आपको Successful का Message दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा की आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया है। आप IRCTC User Id And Password से इसमें Login कर सकते है।
तो बस यह थी IRCTC Me Account Kaise Banaye से जुड़ी प्रोसेस जिसे फॉलो करके अपनी स्वयं की IRCTC User ID बना ली होगी।
Conclusion
उम्मीद करते है कि आपको IRCTC User Id Kaise Banaye In Hindi में बताई गयी जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी। यदि फिर भी आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है, हम आपके सवालों के जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे। IRCTC Ke Bare Me जानकारी आपको अच्छी लगी हो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले। धन्यवाद!