Movie Kaise Download Karen – फ्री हिंदी मूवी डाउनलोड करें।

4.4/5 - (8 votes)

Movie Kaise Download Karen: मूवीज एंटरटेनमेंट का अच्छा विकल्प माना जाता है इसलिए फ्री टाइम में एंटरटेनमेंट के लिए लोग अक्सर मूवी देखना पसंद करते है। वर्तमान में फिल्में देखने के कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है जिनमें सिनेमाघर, ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म आदि शामिल है।

हालाँकि बहुत से लोग ऐसे है जो थिएटर में जाकर मूवी नहीं देख पाते और ना ही नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेजन प्राइम, जी5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिब्शन लें पाते है। इसलिए बहुत लोग Free Movie Download कैसे करें यह सर्च करते है, जिससे वह घर बैठें फ्री में नई और पुरानी मूवीज को देख सकें।

अगर आप भी ऐसे तरीके खोज रहे है जहाँ पर आप फ्री में बिना पैसे खर्च किये अपनी मनपसंद Latest और Old Movies और Web Series देख सके तो आज मैं आपको फ्री में Movie Download Karne Ka Asan Tarika बताऊंगा, जहाँ से आप अपनी पसंद की मूवीज को डाउनलोड कर सकते है और बाद में किसी भी कही भी अपने फ्री टाइम में देख सकते है।

पहले के समय में मूवीज देखने के लिए एक ही विकल्प था, थिएटर। जबकि आज इंटरनेट के जमाने में मूवीज देखने का तरीका बदल गया है लोग थिएटर के साथ-साथ अब घर बैठें अपने मोबाइल और लैपटॉप पर भी आसानी से मूवीज देख सकते है। इसके लिए आपको पहले मूवी डाउनलोड करना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि हॉलीवुड, साउथ इंडियन और Bollywood Movie Kaise Download Kare.

इसे भी पढ़े: Movierulz 2022 – Downlaod Tamil, Telugu, Bollywood & Hollywood Movies

Movie Kaise Download Karen

कुछ समय पहले इन्टरनेट के माध्यम से फ्री मूवीज डाउनलोड करना आसान था पर सरकार के कठिन नियमों की वजह से अब फ्री मूवी डाउनलोड करना आसान नहीं है इसलिए हम आपको मूवी कैसे डाउनलोड करते है (How To Download Movies) के बारे में सभी जानकारी देंगे। नीचे कुछ तरीके बताए गए है जिसके माध्यम से आप मूवी डाउनलोड कर सकते है।

1. Filmywap वेबसाइट से मूवी डाउनलोड कैसे करें।

इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी Torrent वेबसाइट है जो आपको आपकी पसंदीदा फिल्म डाउनलोड करने में मदद करती है। जिससे आप कभी भी कही भी अपने मोबाइल पर मूवीज डाउनलोड कर सकते है। इन वेबसाइट्स पर आपको नई और पुरानी हर प्रकार की Latest Movies और OTT Series मिल जाती है। वेबसाइट्स से आप हॉलीवुड मूवीज, बॉलीवुड मूवी, साउथ इंडियन मूवी, साउथ इंडियन हिंदी डब मूवी और लेटेस्ट रिलीज़ मूवीज डाउनलोड कर सकते है। साथ ही आप सभी मूवीज को HD Quality में डाउनलोड कर सकते है।

Filmywap यह एक मूवी डाउनलोड करने की वेबसाइट है। नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है जिसे फोलो करके आप Filmywap द्वारा मूवीज डाउनलोड कर सकते है।

  • मोबाइल के ब्राउजर पर Filmywap सर्च करें।
  • वेबसाइट के ओपन होते ही आपको बहुत से मूवी केटेगरी के ऑप्शन दिखाए देंगे आप अपने पसन्द की मूवी केटेगरी पर क्लिक करें।
  • मूवी केटेगरी पर क्लिक करते ही उस केटेगरी से संबंधित सभी मूवीज की लिस्ट आपको मिल जाएगी।
  • सर्च बॉक्स में आप चाहें तो अपने पसंद की मूवी सर्च भी कर सकते है।
  • मूवी सिलेक्ट करने के बाद आपको मूवी क्वॉलिटी सिलेक्ट करना होता है। जैसे 3GP, MP4, 740p आदि।
  • मूवी क्वॉलिटी सिलेक्ट करने के बाद, डाउनलोड पर क्लिक करें जिससे आपकी मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
  • अब आप कभी भी कही भी मूवी देख सकते है।

2. Torrent वेबसाइट से मूवी डाउनलोड कैसे करें

टोरेंट वेबसाइट के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा, जहाँ से आप Latest HD Bollywood, Hollywood, English, Tollywood, Punjabi, Gujarati Movies और Web Series के Latest और Old Episodes भी डाउनलोड कर सकते है। कुछ लोकप्रिय टोरेंट वेबसाइटों में Khatrimaza, RdxHD, Tamilrockers, SSRMovies, 9xFlix, aFilmywap, Filmy4wap, Extramovies आदि शामिल है।

टोरेंट से फ्री मूवीज डाउनलोड करने के स्टेप्स:

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में टोरेंट वेबसाइट का नाम टाइप करके सर्च करके उसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • वेबसाइट के सर्च बॉक्स में जाकर मूवी का नाम लिख कर सर्च करें।
  • मूवी सर्च करने के बाद उसकी Quality सिलेक्ट करना होता है, जिस भी क्वॉलिटी (360p, 480p, 720p, 1080p) में आपको मूवी डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको मूवी डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग डाउनलोड लिंक मिलेंगी उनमें से सही लिंक का चयन करके उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही मूवी आपके  ब्राउज़र में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी और थोड़ी देर में आपकी मूवी डाउनलोड हों जाएगी।

इन तरीकों का इस्तेमाल से आप अपनी फेवरेट मूवीज, टीवी शो या वेब सीरीज घर बैठें डाउनलोड करके आराम से ऑफलाइन होकर देख सकते है। अब आप समझ गए होंगे कि मूवी कैसे डाउनलोड करते है।

Top Torrent Movies Download Site –

इसे भी पढ़े: Worldfree4u 2022 – WorldFreeForU Download Bollywood Movies

3. Laptop Me Movie Kaise Download Kare

लैपटॉप पर मूवीज डाउनलोड करना आसान है बस आपके पास लैपटॉप और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है फिर आप अपनी पसंद की New Movie Download करके देख सकते है। कुछ स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप समझ जाएंगे कि लैपटॉप या Computer Me Movie Kaise Download Kare जिसे आप बाद में अपने फ्री टाइम में देख सकते है।

  • सबसे पहले YouTube पर जाये और वहां पर अपनी पसन्द की मूवी जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है उसे सर्च करें।
  • मूवी सर्च करने बाद उस मूवी की Link Copy कर लें।
  • फिर अपने लैपटॉप पर YouTube Video Downloader सर्च करें और उसे ओपन करें।
  • मूवी की लिंक इस वेबसाइट पर दिए गए बॉक्स में Paste कर दें, फिर आपको मूवी डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपको निचे आप मूवी जिस साइज़ चुनने का विकल्प मिलता है जैसे- MP3, MP4, 3GP आदि साइज चुनने के बाद मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

ऊपर दिए गए स्टेप्स से आप समझ गए होंगे कि Laptop Me Movie Kaise Download Karte Hain, ऐसे ही आप सभी अपने पसंद की मूवी, लिंक की मदद से फ्री में Movie Download Kare.

4. Google Se Movie Kaise Download Kare

यदि आप Download Movie For Free चाहते है तो आप गूगल की मदद ले सकते है। जो भी मूवी आप देखना चाहते है तो गूगल पर कोई भी टोरेंट साइट सर्च करें और उसे ओपन करें। साइट पर मूवी का नाम लिख कर उसे सर्च करें। मूवी सर्च करने पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे; एक आनलाइन देखने का और दूसरा डाउनलोड करने का, बस आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है जिससे आपकी मनपंसद फिल्म डाउनलोड होने लगेंगी और आप कभी भी ऑफलाइन देख सकते है।

इसे भी पढ़े: oFilmywap 2022 – Latest HD Bollywood Movies Download

निष्कर्ष

आज मैंने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताया How To Download Movies For Free, साथ ही लेपटॉप पर कैसे मूवीज डाउनलोड करें, वेबसाइट से कैसे मूवी डाउनलोड करें और गूगल का यूज करके कैसे मूवी डाउनलोड करते है, जैसे सभी जानकारी आपको बताया है। आशा है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपको आपके प्रश्न ” फ्री में मूवी कैसे डाउनलोड करें” का उत्तर भी मिल गया होगा। धन्यवाद!

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment