MP Police Constable Ki Taiyari Kaise Kare : MP Police Constable 2022 की परीक्षा एक राज्य स्तर की परीक्षा होती है जिसे मप्र सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। अभी हाल में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मप्र पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है। बेरोजगार छात्रों जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर रखी है उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनेहरा अवसर है। हालाँकि पहले की तुलना में अब इसमें कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है।
लाखों की संख्या में विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते है, परन्तु उनमें से कुछ ही उसमें सफलता प्राप्त कर पाते, जिसका कारण सही मार्गदर्शन व परीक्षा के सिलेबस के बारे सही जानकारी न हो सकता है। इसलिए आज हमारी इस पोस्ट MP Police Constable Exam 2022 की जानकारी देने जा रहे है, इससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी तो चलिए शुरू करते है।
वैसे तो MP Police Constable की परीक्षा अन्य एग्जाम की तरह ही होती है, परन्तु यह बाकि परीक्षाओं से थोड़ी आसान होती है। आज के इस दौर में कॉम्पिटिशन इतना बढ़ गया है कि कोई भी एग्जाम आसान नहीं होती है। और अच्छे अंक प्राप्त करके भी आपका चयन होना मुश्किल है। आपको यह बात अपने दिमाग से निकालनी पड़ेगी की इसकी एग्जाम आसान होती है तब जाकर आप पूरी मेहनत से इसकी तैयारी कर पाएंगे।
यह पोस्ट भी पढ़े: Sarkari Result Kaise Check Kare? – यहां जाने 10वीं, 12वीं व सभी सरकारी परीक्षाओ के परिणाम!
MP Police Constable 2021-22 Postponed
8 जनवरी एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कोरोना की वजह से स्थगित होने की कोई जानकारी अभी तक नहीं है। जैसा की सभी को पता है की लगभग 12 लाख युवाओं ने इसके फॉर्म भरें है, तो भारतीय राज्य सरकार भी इस एग्जाम को स्थगित कर के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के पक्ष में नहीं दिखती है।
MP Police Constable 2022 Ki Taiyari Kaise Kare
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की तैयारी कैसे करें : हम जानते है कि कोई भी सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए कोई न कोई योग्यता जरूर मांगी जाती है। इसी प्रकार MP Police Constable में भी कई योग्यता होती है जिनका होना अनिवार्य है। मप्र पुलिस कांस्टेबल के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यताएं होने चाहिए इसकी जानकारी आप आगे विस्तार से जानेंगे।
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
मप्र पुलिस कांस्टेबल में जाने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है | हालाँकि किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार भी Mp Police Constable के लिए आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा (Age Limit)
सभी राज्यों में आयु सीमा अलग-अलग होती है। अधिकांश राज्यों में आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गयी होती है। हालांकि इसमें आरक्षण हिसाब से 5-7 वर्ष की छूट भी दी जाती है।
शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility)
- लम्बाई : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों की ऊंचाई 168 सेमी की लम्बाई होना आवश्यक है।
जबकि अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार की ऊंचाई 160 सेमी लम्बाई होना जरुरी है। और महिलाओं के लिए लम्बाई 158 सेमी होती है ।
- सीना : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के अभ्यार्थी का सीना 81 सेमी (बिना फुलाये) और 86 सेमी (फुलाकर) होना चाहिए। तथा महिलाओं के लिए यह प्रकिया नहीं होती है।
- दौड़ : यह प्रक्रिया सभी पुरुष उम्मीदवार के लिए समान होती है। इसमें अभ्यार्थी को 800 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेना होता है उसके लिए उम्मीदवार को 2.45 मिनट का समय दिया जाता है। अभ्यार्थियों को इस समय में दौड़ को पूरी करनी होती है। जबकि महिलाओं को दौड़ के लिए 4 मिनट का समय दिया जाता है।
- लंबी कूद : पुरुष उम्मीदवार को 13 फिट की लम्बाई कूदना होती है। इसके लिए अभ्यार्थी को 3 मौके दिए जाते है। तथा महिला उम्मीदवार को 10 फिट की लम्बाई कूदना होती है। इन्हे भी तीन अवसर दिए जायेंगे।
- गोला फेंक : पुरुष उम्मीदवार को 7.260 किलोग्राम का गोला 19 फिट की दूरी पर फेकना होगा। तथा महिलाओं को 5 किलोग्राम का गोला 15 फिट की दूरी पर फेकना होगा। इसके लिए भी तीन अवसर दिए जायेंगे।
लिखित परीक्षा (Written Exam)
MP Police Constable की लिखित परीक्षा में (तर्कशक्ति, गणित, सामान्य ज्ञान, विज्ञान, और वर्तमान घटनाक्रम) से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है।
मेडिकल परीक्षा (Medical Exam)
लिखित परीक्षा के उम्मीदवार को मेडिकल परीक्षा से भी गुजरना पड़ेगा। यह परीक्षा में कोई टेंशन वाली नहीं है। इसमें केवल उमीदवार का मेडिकल परीक्षण होता है। जिसमे अभ्यार्थी को ध्यान होगा कि उसे कोई बड़ी या छोटी बीमारी नहीं होना चाहिए। यदि कोई बीमारी हो तो समय से पहले इलाज करवा ले।
MP Police Constable Salary
मप्र राज्य में पुलिस कांस्टेबल का मासिक वेतन 5,200 से 20,200 रूपये तक होता है। और साथ ही 1900 रूपये ग्रेड पे भी मिलता है । इस प्रकार मप्र पुलिस कांस्टेबल का एक माह का अनुमानित वेतन लगभग 24000 रूपये होता है।
यह पोस्ट भी पढ़े: IAS Kaise Bane? (IAS की तैयारी कैसे करे?) – IAS के लिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस!
एमपी पुलिस की तैयारी कैसे करें (Tips)
मप्र पुलिस कांस्टेबल की तैयारी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु हम आपको आगे बता रहे है जो आपको परीक्षा की तैयारी करने में काफी मददगार साबित होंगे।
समय सारणी बनाये
परीक्षा की तैयारी करते वक्त समय को फ़ालतू नष्ट करने कि वजह समय का सदउपयोग करने की कोशिश करे। तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है की आप हर एक विषय की एक अलग समय सारणी बना लें तथा जिस विषय में आप अधिक कमजोर है उन विषयों पर अधिक ध्यान दें।
पिछले वर्ष के पेपर हल करे
परीक्षा के पैटर्न को समझने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप पिछले वर्ष के पेपर को हल करे, इससे आपको परीक्षा में किस विषय से किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है यह जानने में मदद मिलेगी।
इंटरनेट की सहायता लें
इंटरनेट एक ऐसी सुविधा है जिसने हमारी खोज को काफी आसान बना दिया है। आप ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट लगा सकते है इससे आपको अपनी तैयारी के बारे में पता चलेगा की आप कितने पानी में है।
डेली न्यूज़ पेपर
डेली वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के लिए रोजाना न्यूज़ पेपर जरूर पढ़े। इससे आपको अलग से करंट अफेयर पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। आपको जो भी महत्वपूर्ण घटना लगे जो परीक्षा में पूछी जा सकती है उसे एक नोटबुक में नोट करके जरूर रख लें व समय-समय पर उनका रिविज़न करते रहे।
कमजोर विषय पर अधिक ध्यान दें
उन विषयों पर अधिक ध्यान दें जिनमें पर अधिक कमजोर है। असिलियत में होता क्या है कि छात्र सामान्य ज्ञान पर अधिक ध्यान देते है। वे सोंचते है की इस विषय में वे अच्छे नंबर कवर लेंगे लेकिन हकीकत में सामान्य ज्ञान की कोई सीमा नहीं, इसे जितना पढों वह उतना कम लगता है। हमारी आपसे यही सलाह की आप स्कोरिंग सब्जेक्ट्स जैसे- गणित, तर्क शक्ति पर अधिक ध्यान दें।
यह पोस्ट भी पढ़े: BDO Kaise Bane? – बीडीओ अधिकारी बनने के लिए योग्यता, परीक्षा, सिलेबस पूरी जानकारी हिंदी में!
MP Police Constable Exam Pattern 2022
विषय | अंक | समय |
---|---|---|
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान | 40 | 2 घंटे |
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि | 30 | |
विज्ञान एवं सरल अंक गणित | 30 | |
कुल | 100 |
MP Police 2022 Ka Syllabus
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल (आरक्षक संवर्ग / प्रधान आरक्षक) की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) है जिसमें 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब के लिए 1 अंक दिया जाता है तथा गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। यह पेपर 2 घंटे का होता है। चलिए अब इसके सिलेबस के बारे में जानते है:
सामान्य ज्ञान (General Knowledge):
- मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान
- प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान
- प्रमुख नदियाँ
- सिंचाई की योजना
- प्रमुख पर्यटन (किले, महल, गुफाएँ, समाधि, प्राचीन उल्लेखनीय और प्राकृतिक स्थान, आदि)
- इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार
- भारतीय राजनीति
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारतीय इतिहास
- मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व
- मध्यप्रदेश का सामान्य परिचय राज्यों का पुनर्गठन
- मप्र संभाग
- मप्र के पठार
- मप्र के पर्वत मप्र की नदियां
- मप्र की परियोजनाएं
- मप्र के नदी किनारे बसे शहर
- मप्र के जलप्रपात
- मप्र की जलवायु, ऋतुएँ, मिटियाँ, वन
- मप्र के राष्ट्रिय उद्यान अभ्यारण
- मप्र की राजव्यवस्था
- मप्र की प्रमुख फसलें, खनिज, उद्योग, विद्युत केंद्र
- मप्र की जातियां
- मप्र में खेलकूद, पुरुस्कार
- मप्र में शिक्षा, प्रमुख संस्थान
- मप्र का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था
सरल अंकगणित (Simple Arithmetic) :
- सरलीकरण (Simplification)
- महत्तम समापवर्तक तथा लघुतम समापवर्त्य (HCF & LCM)
- वर्गमूल एवं घनमूल (Square Roots & Cube Root)
- औसत (Average )
- प्रतिशत (Percentage)
- लाभ और हानि ( Profit & Loss)
- घड़ियों (Clocks)
- अनुपात तथा समानुपात (Ratio & Proportion)
- आयु संबंधी प्रश्न (Problems & Ages)
- वृत्त चित्र ( pie-charts)
- लघुगणक (logarithms )
- क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( permutation & combination )
- समय तथा कार्य समय (Time & Work)
- समय और दूरी (Time and Distance)
- वॉल्यूम और सतह क्षेत्र (Volume & surface area)
- ऊँचाई और दूरियाँ (Height & Distances)
- साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound interest)
- घातक तथा करणी (Surds & Indices)
- धारा तथा नाव सम्बन्धी प्रश्न (Boats & Streams)
- क्षेत्रफल (Area)
- कैलेंडर (Calendar)
- साझा (Partnership)
विज्ञान (Science) :
- भौतिक विज्ञान (Physics)
- रसायन विज्ञान( Chemistry)
- जीवविज्ञान (Biology)
- सामाजिक विज्ञान (Social science)
- व्यावहारिक विज्ञान (Behavioral sciences)
- अनुप्रयुक्त विज्ञान (Applied sciences)
- पृथ्वी विज्ञान (Earth sciences)
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि (Intellectual ability and mental aptitude) :
- पहेली परिक्षण (Puzzle test)
- समस्या को सुलझाना (Problem solving)
- बैठने की व्यवस्था और समस्या हल करना (Seating arrangement and problem solving)
- कथन और निष्कर्ष (Statement and conclusion)
- प्रतीक और नोटेशन (Symbol and notation)
- चित्रा वर्गीकरण (Figure classification)
- तर्क (Argument)
- श्रेणी (Category)
- खून का रिश्ता (Blood relation)
- डिकोडिंग और कोडिंग (Decoding and coding)
- घड़ियों और केलेंडर (Clocks & Calendars)
- श्रंखला (Series)
- शब्द गठन (Word formation)
- निणर्य लेना (Decision Making)
- एम्बेडेड आंकड़े (Embedded data)
- समानता (Equality)
- मोखिक वर्गीकरण (Linear classification)
- मोखिक और चित्रा वर्गीकरण (Linear and figure classification)
Conclusion –
तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट कमेंट बॉक्स में COMMENT करके जरूर बताये। उम्मीद करते है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी, जिसमें हमने सभी मुख्य बातें बताई है। यदि फिर भी आपको इस पोस्ट में कोई परेशानी या आपके कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपके सवालों के जवाब जरूर देंगे।
पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उनकी भी मदद हो सके, धन्यवाद! मिलते आपसे अगली पोस्ट में तब के लिए इजाजत दीजिये!…