RAM Kya Hai: आप सभी ने RAM के बारे में तो ज़रूर सुना होगा क्योंकि हम जब भी किसी मोबाइल या कंप्यूटर Shop पर जाते है तब सबसे पहले हम उसकी RAM के बारे में ही पूछते है की उसकी RAM कितने GB की है।
अधिकतर लोग ये सोंचेते है की जितनी ज्यादा RAM होती है Phone या कंप्यूटर उतना कम Hange होते है लेकिन क्या यह सच है इसके बारे में हम आपको हमारे आज के Article में बताएँगे और साथ में यह भी बताएँगे की RAM का काम क्या होता है।
कुछ लोगो का तो यह भी मानना है की Phone की RAM जितनी खाली रहती है Phone उतनी Speed से चलता है तो चलिए RAM के बारे में और विस्तार से जानते है लेकिन RAM के बारे में जानने पहले Memory के बारे में जान लेते है।
Memory का मतलब होता है जिसमें हम Data को Store करके रखते है कंप्यूटर के अंदर बहुत मेमोरी होती है जिसे Storage भी कहा जाता है जिसमे हम Data और Instruction को Store कर सकते है और जरुरत पड़ने उस Data और Instruction को निकाल सकते है लेकिन Computer को कैसे पता चलता है की कौन सा डाटा कहाँ पर Store है इसके लिए वह Computer Memory को छोटे-छोटे Part में बाँटा गया है जिन्हे Cell कहा जाता है।
इन सब हिस्से का Size एक समान होता है जिसे Memory Address कहा जाता है जिसका मतलब Cell का पता लगाना होता है Computer इन Cell के जरिये पता लगाता है की Data कहाँ छिपा हुआ है उसको ढूँढता है जैसे- Mobile Number, MP3, Video File ये सभी एक Cell में रहते है। Cell Address 0 से शुरू होता है इसी तरह Computer में तीन तरह की Memory होती है और वे सभी अलग-अलग तरह के कार्य करती है।
RAM Kya Hai
RAM का पूरा नाम Random Access Memory होता है यह कंप्यूटर की Volatile (परिवर्तनशील) Memory होती है अगर और आसान भाषा में बात करे तो जब आप अपने mobile में Game खेलते है और भी बहुत सारे Application का इस्तेमाल करते है उन सभी के लिए Space चाहिए होती है और इस Space को RAM ही कहते है। इसलिए कई लोग कहते है की मोबाइल लो तो ज्यादा RAM वाला ही लेना RAM किसी भी data और instruction को स्थाई तौर पर Store नहीं रखता है।
Types of RAM
RAM दो प्रकार की होती है –
- Static RAM
- Dynamic RAM
Static RAM Kya Hai?
इसके नाम से ही समझ आता है ये स्थिर है इसमें Data तब तक रहता है जब तक इसे Electricity मिलती रहती है। इसे SRAM भी कहते है और इसे बार-बार Refresh करने की आवश्यकता नहीं होती। SRAM को बनाने में ज्यादा पैसे लगते है और इसमें बाकि Memory से अधिक current चाहिए होता है। यह Memory कैश मेमोरी के रूप में काम में ली जाती है क्योंकि इसकी कार्य करने की Speed अधिक होती है। SRAM में DRAM की तुलना में ज्यादा Chips का इस्तेमाल होता है।
Dynamic RAM Kya Hai?
इसका पूरा नाम Dynamic Random Access Memory है तथा इसमें डाटा को बनाये रखने के लिए बार-बार refresh करना पड़ता है और refresh करने के लिए एक नए Electric Charge की जरूरत पड़ती है। यह SRAM की तुलना में काफी धीमी चलती है और काफी सस्ती होती है। DRAM में काफी कम Space होती है और इसे बाकि Memory के मुकाबले कम Current चाहिए होता है तथा Dynamic RAM का प्रयोग Cache Memory बनाने के लिए भी किया जाता है।
ROM Kya Hai?
ROM का पूरा नाम रीड ओनली मेमोरी (Read-Only Memory) होता है। जैसा कि इसके नाम से पता चल रहा है, की रोम में संग्रहीत डेटा केवल पढ़ा जा सकता है। यह स्थायी या अर्ध-स्थायी डेटा वाले कंप्यूटर मेमोरी चिप्स को संदर्भित करता है। रैम के विपरीत, ROM अस्थायी (non-volatile) है; आपके द्वारा अपना कंप्यूटर बंद करने के बाद भी, ROM की सामग्री बनी रहेगी। ROM का उपयोग ज्यादातर फर्मवेयर अपडेट के लिए किया जाता है। ROM का एक सरल उदाहरण वीडियो गेम कंसोल के साथ उपयोग किया जाने वाला कारतूस है, जो एक सिस्टम को कई गेम चलाने की अनुमति देता है।
Types of ROM
- PROMs (programmable read-only memory)
- EPROMs (erasable read-only memory)
- EEPROMs (electrically erasable programmable read-only memory)
- MROM (Mask Read Only Memory)
- Flash Memory
Final Word
तो Friends कैसा लगा आपको हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको What is RAM in Hindi के बारे में जानने को मिला। साथ ही आप इस आर्टिकल से यह तो जान ही गए होंगे की SRAM or DRAM me kya antar hai हमे उम्मीद है की हमने आपको RAM के बारे में सही से समझाया होगा।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे Like और Share ज़रूर करे ताकि आपके दोस्तों और दूसरे लोगों को भी RAM के बारे में जानने को मिले, तो दोस्तों फिर आपसेतब के लिए अलविदा!