Refurbished Meaning in Hindi – रीफर्बिश्ड मोबाइल खरीदे या नहीं।

4.2/5 - (14 votes)

Refurbished Meaning in Hindi मतलब होता है जब किसी वस्तु में कुछ खराबी या दिक्कत आने के बाद उसे ठीक करके उसका पुननिर्माण यानी उसे पहले जैसा करके फिर उसे कुछ डिस्काउंट के साथ एक अलग स्लॉट में बेचने के लिए रख दिया जाता है उसे ही Refurbished Product कहते है।

वर्तमान में बड़ी संख्या में बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ 4G रिफर्बिश्ड मोबाइल बेच रही है। यदि आप भी कम दाम में Refurbished iPhone और Refurbished Laptop खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट में हम Refurbished Mobile Meaning in Hindi यानि Refurbished Kya Hai इस बारे में बताने जा रहे है।

आज के दौर में हम में से ज्यादातर लोग Mobile Phone या कोई Electronic सामान ऑनलाइन खरीदते है और इसकी वारंटी अवधि के दौरान, अगर हमसे किसी भी तरह से डिवाइस क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो हम इसे बदल सकते है या मरम्मत (Repair) करवा सकते हैं। अगर हम डिवाइस को रिपेयर करवाते है, तो रिपेयर करने के बाद वह हमें मिल जाता है लेकिन अगर हम डिवाइस को रिप्लेस करते है और दूसरा डिवाइस खरीदते है, तो उस खराब डिवाइस का क्या होता है।

वह क्षतिग्रस्त उपकरण मरम्मत के लिए भेजा जाता है और मरम्मत के बाद, यह फिर से बेचने के लिए तैयार होता है, लेकिन एक अलग सेट में। यह सेट रिफर्बिशर डिवाइसेज का सेट होता है। किसी उपकरण के नवीनीकृत सेट में होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि, इसका Version पुराना है या इसके साथ खराब अनुभव मिलने के बाद या किसी Technical Issues आना आदि।

परन्तु Refurbished Mobile या Refurbished Product खरीदने से पहले इनसे होने वाले फायदे और नुकसान एक बार जरूर जान लें क्योंकि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के पीछे प्रत्येक की अवधारणा अलग-अलग होती है इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में Refurbished Phone Meaning in Hindi यानि रेफ़ुर्बिशेद मीनिंग इन हिंदी क्या होता और Refurbished Phone ख़रीदे या नहीं यह सब जानकारी विस्तार से बताने वाले है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Refurbished Meaning In Hindi

Meaning of Refurbished In Hindi यानि Refurbished Ka Matlab; वह मोबाइल फोन जिनमें कुछ Default आने के बाद उन्हें रिपेयर कराने के लिए कंपनी के शोरूम वापस भेज दिया जाता है। जैसे अगर कोई ग्राहक किसी मोबाइल शॉप से कोई मोबाइल खरीदता है तथा उसमें किसी तरह का डिफेक्ट आ जाता है तो वह उसे कंपनी को वापस कर देता है। फिर कंपनी उस फोन की जाँच करती है और फिर रिपेयर करके कुछ डिस्काउंट के साथ उसे दोबारा से बेचने के लिए भेज देती है इसे ही Refurbished Phones कहते है।

इसलिए रिफर्बिश्ड मोबाइल्स की कीमत अन्य मोबाइल से कम होती है। यदि आपका मोबाइल खरीदने का बजट कम है तो आप इन मोबाइल को कम कीमत में खरीद सकते है परन्तु इन्हे ध्यानपूर्वक खरीदे वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। रीफर्बिश्ड फोन आपको कम कीमत में मिल सकता है लेकिन उनकी क्वालिटी एक फैक्टर हो सकती है।

यदि आप Refurbished Meaning in Marathi क्या होता होता है यह खोज रहे है तो Refurbished Meaning Marathi “नूतनीकरण” होता है।

Refurbished Grade In Hindi

Refurbished Phones को जब बेचने के लिए तैयार कर लिया जाता है तो उन्हें कंपनी द्वारा 4 ग्रेड में बाँटा जाता है जो इस प्रकार है:

A ग्रेड फोन – रिफर्बिश्ड ग्रेड A बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी है जिसकी आप रिफर्बिश्ड मैकबुक या आईफोन से उम्मीद कर सकते है। इसमें वह फोन शामिल होते है जो बिलकुल नए फोन की तरह ही होते है।

B ग्रेड फोन – Refurbished ग्रेड B दूसरी सबसे अच्छी क्वालिटी है। जो हल्के खरोच वाले होते है। इस ग्रेड के लैपटॉप व फोन का पूरी तरह से परिक्षण किया जाता है और ये पूरी तरह से कार्यात्मक होते है।

C ग्रेड फोन – इस ग्रेड के रीफर्बिश्ड फोन या लैपटॉप की निम्नतम गुणवत्ता होती है जो अभी भी काम करने की स्थिति में है। हालाँकि इन डिवाइसों का भी परिक्षण किया गया है और ये काम करने की स्थिति में होते है। इन फोन को देख कर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि इन्हें पहले इस्तेमाल किया जा चूका है।

D ग्रेड फोन– ग्रेड D में आने वाले फोन काफी ज्यादा उपयोग किये गए फोन होते है तथा जिन्हे देखकर हर कोई कह सकता है की यह पूरी तरह से सेकंड हैण्ड फोन है।

Refurbished मोबाइल्स के फायदे

  • Refurbished सामान को 4 ग्रेड में बांटा गया है जिससे आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी समझने में आसानी होगी।
  • रीफर्बिश्ड प्रोडक्ट काफी सस्ते होते है जिससे आपके पैसों की बचत होगी तथा आप पर भार भी कम पड़ेगा।
  • रेफ़र्बिशेड समान खरीदने पर आपको वारंटी भी मिलती है जो आपको नया प्रोडक्ट खरीदने जैसा अनुभव करवाता है।
  • Refurbished सामान को रिटर्न करने की सुविधा भी मिलती है जिससे अगर आपको कोई प्रोडक्ट पसंद नहीं आता तो आप उसे वापस भी कर सकते है।

Refurbished मोबाइल्स के नुकसान

  • यह वे सामान होते है जिन्हे पहले कोई खरीद चूका होता है इसलिए यह नया नहीं होता बस नये जैसा लगता है।
  • यदि आप Refurbished Phone खरीद रहे है तो आपको इसके साथ अन्य Accessories जैसे- हैंडफ्री, चार्जर आदि मिलने की कोई गारंटी नहीं होती।
  • यह कंपनी की ओरिजिनल पैकेजिंग में नहीं मिलता मतलब यह सिंपल पैकिंग में मिलता है।
  • सेकेंडहैंड फोन होने के कारण इनका ख़राब होने का चांस भी रहता है।
  • रीफर्बिश्ड सामान पर मिलने वाली वारंटी सेलर द्वारा भी सकती है जिनसे कंपनी का कोई मतलब नहीं होता।

Refurbished Mobiles खरीदते समय सावधानियां

  • Refurbished मोबाइल केवल भरोसेमंद वेबसाइट से ही ख़रीदे जैसे- अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि।
  • रीफर्बिश्ड फोन खरीदने से पहले यह जरूर देख लें कि फोन किस कंपनी का है केवल अच्छी कंपनी की ही फोन ख़रीदे।
  • रिफर्बिश्ड मोबाइल खरीदने से पहले यह अवश्य पता कर लें कि उसे रिटर्न किया जा सकता है या नहीं।
  • रिटर्न पॉलिसी के अंदर रीफर्बिश्ड मोबाइल को अच्छे से जाँच ले अगर कोई गड़बड़ दिखे तो उसे रिटर्न कर दें।
  • Refurbished Mobiles को कम से कम 6 महीने की वारंटी के साथ ही ख़रीदे।
  • मोबाइल खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उसके साथ Accessories दी गयी है या नहीं।
  • Refurbished Laptop या Mobile खरीदने से पहले उसमें इनस्टॉल सभी सॉफ्टवेयर को अच्छे से चेक कर लें कहीं कोई थर्ड-पार्टी ऐप तो इनस्टॉल नहीं है।

Refurbished Phone कहाँ से ख़रीदे

आगे हम आपको उन 9 वेबसाइटों के नाम बता रहे है जहाँ से आप सस्ते दामों पर ऑनलाइन रिफर्बिश्ड फोन खरीदने के लिए जा सकते है:

  1. Amazon
  2. Snapdeal
  3. Ebay.com
  4. Flipkart
  5. 2GUD
  6. Greendust
  7. Overcart
  8. Yaantra
  9. QuickrBazaar

Conclusion

उम्मीद करते है Refurbished Mobiles Meaning In Hindi की जानकारी आपको पसंद आयी होगी यदि आप कम पैसों में अच्छा मोबाइल, लैपटॉप खरीदना चाहते है तो यह आपके के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप ऑनलाइन किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे- अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मयंत्रा आदि से खरीद सकते है। Refurbished In Hindi और Item Refurbished Meaning In Hindi की जानकारी यदि आपको पसंद आयी हो तो इसे अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment