Sub Inspector Kaise Bane – SI कैसे बने की पूरी जानकारी।

4.2/5 - (98 votes)

क्या आप भी SI Kaise Bane इसके बारे में जानना चाहते है, तो पहले ये जान लें, कि एक पुलिस अधिकारी (Sub Inspector) जिसकी रैंक एक इंस्पेक्टर या कुछ हेड कांस्टेबल के अधीन आती है, वह पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर होता है। सब-इंस्पेक्टर सबसे कम रैंकिंग वाला अधिकारी है जो भारतीय पुलिस नियमों और विनियमों के तहत अदालत में चार्जशीट दायर कर सकता है।

कॉम्पिटिशन के इस दौर में लाखों अभ्यार्थी SI बनने के लिए आवेदन करते है, परन्तु जानकारी के अभाव में परीक्षा में असफल हो जाते है। लेकिन आज हम आपको Sub Inspector Kaise Bane इसके लिए SI Banne Ki Puri Jankari डिटेल में बताएंगे, ताकि आप अपना सब इंस्पेक्टर बनने का सपना पूरा कर सके।

आप यह तो जानते ही होंगे कि पुलिस विभाग में कई सारे पद होते है, जो आपको आपकी योग्यता के हिसाब से मिलती है, इसमें आपको लिखित परीक्षा पास करने के अलावा शारीरिक योग्यता का होना भी जरूरी होता है। इसलिए आज इस पोस्ट में आपको SI Banne Ke Liye Qualification क्या है, इसके साथ SI Banne Ke Liye Kya Kare और सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें इसकी पूरी विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

si kaise bane

Sub Inspector Kaise Bane

Sub Inspector या SI बनने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना ज़रूरी है। इसके बाद आपको राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली SI की परीक्षा के लिए भर्ती निकलने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा, ताकि आप Sub Inspector के लिए जाने वाले Exam में शामिल हो सकें।

SI बनने के लिए आपको परीक्षा के तीन चरणों को क्लियर करना होगा- लिखित परीक्षा, फिजिकल और डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन। ये तीनों राउंड पास कर लेने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद ही आप SI (Sub Inspector) के पद पर नियुक्त किए जाते हैं।

यदि आप मेहनत करने के बाद भी एसआई की परीक्षा में बार-बार असफल हो रहे है तो इसका कारण हो सकता है कि आपको SI Ki Taiyari Kaise Karen इसके बारे में पूरी जानकारी न हो, क्योंकि सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको सही रणनीति के साथ तैयारी करनी होगी तथा Sub Inspector Ki Bharti परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी रखनी होगी जैसे- Sub Inspector Syllabus, Exam Pattern और इसके बाद होने वाले Physical टेस्ट आदि के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि दोस्तों बिना Perfect Strategy के SI बनना संभव नहीं है।

Sub Inspector in Hindi

SI (Sub Inspector) भारतीय पुलिस बल में एक रैंक है। एक एसआई अपने अधीनस्थ क्षेत्र में आने वाले पुलिस स्टेशन की कमान संभालता है। यह एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) से ऊपर रैंक पर कार्य करता है। एक सब इंस्पेक्टर की वर्दी पर रैंक प्रतीक चिन्ह के रूप में दो सितारे और कंधे की पट्टियों के बाहरी छोर पर एक लाल और नीले रंग की धारीदार रिबन लगी होती है।

एक सब-इंस्पेक्टर की शक्तियों में वह अदालत में चार्जशीट दाखिल कर सकता है और अक्सर पहले जांच अधिकारी के रूप में कार्य करता है। SI को भारत में एक अन्य नाम ‘दरोगा’ कहकर भी पुकारा जाता है।

Sub Inspector in Hindi

ज़रूर पढ़े  – IBPS Kya Hai – योग्यता, एग्जाम पैटर्न, सेलरी, बेस्ट ट्रिक्स एग्जाम पास करने के लिए।

सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यता

सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए, उम्मीदवारों को SI Examination के लिए पहले आवेदन करना होगा। यह परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC), राज्य सेवा आयोग तथा UPSC द्वारा आयोजित की जाती है। केवल स्नातक उम्मीदवार ही इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इस परीक्षा में सफल होने के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण देना होगा। आगे आपको Sub Inspector Ke Liye Qualification के बारे में बारे में बताया गया है:

शैक्षणिक योग्यता

वे अभ्यार्थी जो Police Sub Inspector 2023 की परीक्षा में भाग लेने जा रहे है उन उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक (Graduation) की Degree होना आवश्यक है। बिना ग्रेजुएशन डिग्री के कोई भी उम्मीदवार Sub Inspector की Exam में भाग नहीं ले सकते है।

आयु सीमा

पुलिस विभाग की Sub-Inspector परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होना आवश्यक है जबकि SC/ST उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है और OBC केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु में 3 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है।

SI Kaise Bane (सिलेक्शन प्रोसेस)

Sub-Inspector बनने के लिए आपको कुछ Exam और Test से गुजरना होगा जिसके बाद ही आप SI या दरोगा बन सकते है, तो आईये जानते है इसकी Process के बारे में:

1. ग्रेजुएशन कम्पलीट करें

SI के लिए आवेदन करने के लिए आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट होना जरुरी है, जिसके लिए आपको अपना ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा.

2. SI की परीक्षा के आवेदन करें

अब आपको राज्य सरकार द्वारा SI परीक्षा के भर्ती निकलने पर आवेदन फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद ही आप SI के लिए ली जाने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

3. लिखित परीक्षा

सबसे पहले उम्मीदवार को Sub Inspector Written Exam के लिए बुलाया जाता है जब Candidate इस Exam को पास कर लेते है तब Candidate को इसकी अगली Process के लिए बुलाया जाता है।

4. दस्तावेज सत्यापन

जब Candidate SI की Written Exam में पास हो जाते है तब उन्हें Document Verification के लिए बुलाया जाता है।

5. शारारिक परिक्षण

Document Verification हो जाने के बाद उम्मीदवार को Sub Inspector Ka Physical Efficiency Test (शारीरिक दक्षता टेस्ट) के लिए बुलाया जाता है। हर राज्य के उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता टेस्ट Male और Female Category के लिए अलग- अलग होता है।

Sub Inspector Ke Liye Height

आगे आपको SI Banne Ke Liye Kitni Height Chahiye for Girl & Boys के बारे में बताया गया है –

Male के लिए:

  • हाइट – 167.5 सेंटीमीटर
  • चेस्ट – 81-86 सेंटीमीटर

Female के लिए:

  • हाइट – 152.4 सेंटीमीटर
  • चेस्ट – N/A

Sub Inspector Exam Syllabus In Hindi

Sub बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले SI Exam Pattern और Sub Inspector Ka Syllabus के बारे में पता कर लेना चाहिए है क्योंकि इसी के आधार पर ही आपसे एग्जाम में Question पूछे जाते है तथा इससे आपको सब इंस्पेक्टर की तैयारी करने में मदद मिलती है यदि आप SI Exam के Technical और Non-technical Syllabus के बारे में जानना चाहते है तो इसके बारे में आपको आगे पुरे विस्तार से बताया गया है।

For Technical Candidate

Technical Candidate के लिए इसमें 100 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न (Objective Type Question) पूछे जाते है जिन्हे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है इसमें Negative Marking नहीं की जाती है।

  • Physics – 33 Marks
  • Chemistry – 33 Marks
  • Maths – 34 Marks

For Non-Technical Candidate

Non Technical Candidate के लिए इसमें 200 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है जिन्हे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है और इसमें भी कोई Negative Marking नहीं की जाती है।

  • Hindi – 70 Marks
  • English – 30 Marks
  • General Knowledge – 70 Marks
  • Maths – 30 Marks

और पढ़े – BDO Kaise Bane – योग्यता | परीक्षा | सैलरी | सिलेबस।

सब इंस्पेक्टर के कार्य

  • Sub Inspector को हिंदी में उपनिरीक्षक कहते है। Sub Inspector Ke Karya अपने से Lower पोस्ट वाले पुलिस कर्मियों जैसे- Head Constable तथा पुलिस चौकियों को कमांड देना होता है।
  • SI सबसे Lowest Rank का अधिकारी होते है, जो भारतीय पुलिस के Rules & Regulation के अनुसार Court में Charge Sheet दायर कर सकते है लेकिन कोई भी Sub-Inspector के अधीन Charge Sheet दायर नहीं कर सकता लेकिन उनकी तरफ से मामलों की जाँच कर सकता है।

सब इंपेक्टर की तैयारी कैसे करें

यदि आप Sub-Inspector की परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे है तो एक बात का जरूर ध्यान रखे की इसके लिए सबसे पहले आपका ग्रेजुएशन पूरा हो क्योंकि इसके बिना आप SI की परीक्षा के लिए Apply नहीं कर सकते है। Sub-Inspector की पोस्ट के लिए हमारे देश में कई तरह की Exam का आयोजन किया जाता है जैसे- UPSC (Union Public Service Commission), SSC CGL, State Police Service Exam आदि इन परीक्षाओं के जरिये Sub-Inspector से लेकर पुलिस विभाग के कई सारे पदों की नियुक्ति की जाती है।

अगर आपका सपना भी SI या सब इंस्पेक्टर बनने का है तो SI Ki Taiyari Kaise Kare से जुड़ी निचे दी गयी टिप्स आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगी :-

  • सबसे पहले एसआई के सिलेबस को अच्छे से समझे और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई करें।
  • पिछले साल के पुराने पेपर को हल करें, इससे आपको परीक्षा के पेपर को समझने में सहायता मिलेगी।
  • हिंदी और सामान्य के विषय को अच्छे से कवर करें, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा प्रश्न इसी विषय से पूछे जाते है।
  • रोजाना प्रैक्टिस सेट लगाए, इससे आपको अपनी तैयारी के बारे में पता चलेगा।
  • पढ़े गए विषयों का सप्ताह में एक बार जरूर रिवीजन करें, ताकि आप उन्हें भूले नहीं।

और पढ़े – PCS Ki Taiyari Kaise Kare – PCS ऑफिसर से जुड़ी पूरी जानकारी।

सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है

भारत में पुलिस सब इंस्पेक्टर का पद बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद होता है तथा Sub Inspector Ki Salary प्रत्येक राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है भारत में सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी का औसत वेतन अन्य सभी भत्तों को मिलाकर लगभग 42,055 रूपये प्रति महीना के करीब हो सकता है। साथ इसके अलावा भी इसमें अन्य कई सुविधाएँ प्रदान की जाती है।

Police Sub Inspector Recruitment Test 2023

जो अभ्यार्थी Sub Inspector Ki Vacancy 2023 की तैयारी कर रहे उन्हें सूचित किया जाता है कि इस वर्ष जून 2023 में आने वाली MP SI एग्जाम की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन यह सुनने में आया है कि वर्ष 2023 में UP तथा MP में Sub Inspector के कई पदों के लिए भर्ती की जाने वाली है।

इसलिए हमारी आपसे यही सलाह है कि आप UP की आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) तथा MP राज्य के व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट (peb.mp.gov.in) पर Sub Inspector Ka Form कब डालेंगे व Sub Inspector Ka Exam Kab Hai के लिए नोटिफिकेशन देखते रहे। इसके साथ आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट से Sub Inspector Ka Admit Card व Sub Inspector Ka Result कब आएगा आदि सभी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

भारत में सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए करियर के अवसर

जो व्यक्ति अपनी ड्यूटी को लेकर वफादार और बहादुर होते है, उनके लिए सब इंस्पेक्टर के रूप में करियर विकल्प के रूप में कई सारे अवसर है। परन्तु हर एक नए पद के साथ आपको एक नई जवाबदारी के लिए तैयार रहना होगा। पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के बाद आपके पास क्या-क्या करियर की संभावनाएं होंगी, वो कुछ इस प्रकार है –

  • निरीक्षक (Inspector)
  • उप अधीक्षक (Deputy Superintendent)
  • अतिरिक्त अधीक्षक (Additional Superintendent)
  • अधीक्षक (Superintendent)
  • सहायक अधीक्षक (Assistant Superintend)

और पढ़े – Collector Kaise Bane – कार्य, सैलरी, योग्यता और एग्जाम पैटर्न।

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एसआई कैसे बने इस बारे में सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। हम आशा करते हैं कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी और सभी इच्छुक उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 में अच्छा स्कोर करेंगे और इस पद के लिए चयनित होंगे और हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे। और अंत में हमारी हिंदी दुनिया टीम भारतीय सेना के आगामी पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं देती है।

उम्मीद करते है SI Banne Ke Liye Qualification, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न व Sub Inspector Ke Liye Height आदि सभी जानकारियों के बारे में आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि आपको Sub Inspector Ke Bare Me Jankari अच्छी लगी हो तो शेयर करना न भूले ताकि दूसरों की भी मदद हो सके, धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

भारत में एक सब इंस्पेक्टर की क्या भूमिका है?
पुलिस उप-निरीक्षक (Sub-Inspector) सबसे निचले क्रम का अधिकारी होता है जो भारतीय पुलिस नियमों और विनियमों के तहत अदालत में चार्जशीट दायर या प्रस्तुत कर सकता है और आम तौर पर प्रारंभिक जांच अधिकारी के रूप में कार्य करता है।
एस आई बनने के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है?
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करना होगा, उसके बाद SI पोस्ट के लिए आवेदन करना होगा।
इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर में क्या अंतर होता है?
सब इंस्पेक्टर दो स्टार वाला ऑफिसर होता है जबकि इंस्पेक्टर तीन स्टार वाला ऑफिसर होता है जो कि SI से ऊँचा पद होता है।
सबसे बड़ा पद कौन सा होता है?
पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद DGP (Deputy General of Police) का होता है जो आईपीएस रैंक का अधिकारी होता है। इन्हे UPSC सिविल सर्विस एग्जाम तहत चुना जाता है।
SI बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?
SI बनने के लिए आपको किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय एवं संस्थान से किसी भी स्ट्रीम (जिसमें भी आपकी हो) से स्नातक (ग्रेजुएशन) पूरा करना होगा।
;

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

99 thoughts on “Sub Inspector Kaise Bane – SI कैसे बने की पूरी जानकारी।”

    • Sir ek bat puchh skta hu plz reply me..
      M gradution ,, BA yoga se compleat kiya hu ..
      Kya mai si ki bharti ke liye aply kar skta hu ..
      Plz tell me ..
      Mera bachapan se ek hi spna h police me jane ka..
      But i don’t know ki yoga se ab mai police ban skta hu ki nhi ..????????plz tell me sir

      Reply
      • Rahul जी SI की Non Technical के लिए आपने किसी भी field से ग्रेजुएशन किया कोई फर्क नहीं पड़ता बस आपका ग्रेजुएशन होना चाहिए।

        Reply
  1. Hello sir am cadet isha singh from Uttarpradesh, Bareilly. ….
    I have a question ncc c certificate se special entry mil sakti hai ya nahee…

    Reply
    • Isha Ji NCC ‘C’ सर्टिफिकेट धारकों को बोनस अंकों के रूप में अधिकतम अंक का 5 प्रतिशत मिलता है।

      Reply
    • जी हाँ शारारिक परिक्षण के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिसमें राज्य के सामान्य जागरूकता से सम्बंधित सामान्य प्रश्न पूछे जाते है.

      Reply
  2. Sir
    Pahle hamare sharir ki pichhle hiss matlab peeth mein jal gaye the Ab to sahi ho gaya hai lekin kuchh bhag obara type hai isase koi dikkat Nahin hogi
    Sir
    Motivate Karen

    Reply
    • Hindi (grammar) – 70 Marks
      English (grammar) – 30 Marks
      General Knowledge (India और MP का) – 70 Marks
      Maths – 30 Marks

      Reply
    • यदि आपके पास समय है और आपकी पढ़ाई पर कोई फर्क न पड़े तो आप बिलकुल side में तैयारी करें!

      Reply
    • यह आप पर निर्भर करता है अगर आपके पास समय है तो बिलकुल कर दीजिये!

      Reply
    • SC/ST Candidate को केवल आयु (Age) में ही छूट दी जाती है न कि Height में।

      Reply
    • Written Exam Online होता है तथा Exam कब होगा इसके लिए आपको ऑनलाइन Google पर या अपना Email चेक करते रहना होगा

      Reply
    • आपने 12th कितने भी Percent से पास की हो कोई फर्क नहीं पड़ता बस आपका ग्रेजुएशन होना चाहिए
      Non Technical के लिए Subjects है:
      Hindi – 70 Marks
      English – 30 Marks
      General Knowledge – 70 Marks
      Maths – 30 Marks

      Reply
    • GK, Science के लिए Lucent बेस्ट है बाकि State GK के लिए आप किसी भी अच्छी Book को चुन सकते है!

      Reply
    • SI परीक्षा के लिए Apply करने के लिए आपका Graduation Complete होना चाहिए है!

      Reply
      • नमस्ते सर जी
        अगर हाथ पर टैटू है तो उससे कोई दिक्कत होगी या नहीं !
        Please reply me sir.

        Reply
        • हमे पूरी तरह से यकीन नहीं है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती में टैटू का निर्धारण कैसे होता है। लेकिन इंडियन आर्मी टैटू को लेकर सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करती है। यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि टैटू क्या है और उसका साइज कितना बड़ा है।

          Reply
  3. Main to dilon jaan se mehnat kar raha hun SI officer banane ke liye

    Or ho sakta hai ki aapki in baton ko dhyan me rakhte huye mujhse koi bhul bhi nahi hogi

    So thank you

    Reply
    • 12th बेस पर आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है आपका किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है!

      Reply
    • आप हिंदी मीडियम से हो या इंग्लिश मीडियम से इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बस आपको मांगी गयी सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा!

      Reply
    • कृष्णा जी 12th के बाद आपका ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है इसलिए आप किसी भी स्ट्रीम से अपना ग्रेजुएशन पूरा करके SI के लिए आवेदन कर सकते है!

      Reply
  4. Sir Mai abhi class 8 mein hu aage jakar Science(biology) lekar taiyari kar sakta hu SI ki.

    Sir Please reply kariye Please Sir

    Reply
    • हेमंत जी आप किसी भी स्ट्रीम से अपनी 12th व ग्रेजुएशन की पढाई करके सब इंस्पेक्टर की भर्ती दे सकते है!

      Reply
  5. Sir mai abhi class 8 mein hu agar aage chalkar Science(biology) se taiyarri karta hu to kr sakta hu padhai

    Plzzz reply sir

    Reply
    • राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी को GOVT एग्जाम में क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे, यह सभी राज्य में अलग-अलग होते है।

      Reply
    • इसके बारे में निर्धारण Appoint की गयी चयन समिति के द्वारा किया जाता है।

      Reply
    • SI एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होना आवश्यक है।

      Reply
  6. सर मेरे शरीर पर वाइट सफेद धब्बे है क्या मैं एडमिट हो सकता हूं प्लीज आपसे विनती है कि मुझे इसका जवाब दें

    Reply
    • यह राज्य सरकार के SI मेडिकल भर्ती बोर्ड या अधिकारीयों पर निर्भर करता है।

      Reply
    • हमे पूरी तरह से यकीन नहीं है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती में सफेद धब्बे का निर्धारण कैसे होता है, इसलिए आपसे निवेदन है की इसके बारे में किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

      Reply
    • Maths – RS Agrawal
      General Knowledge – Lucent
      General Hindi – Lucent
      State GK के लिए आप किसी भी अच्छे writer का चयन सकते है।

      Reply
    • Comment Section में आपको इसके बारे में बताया गया है!

      Reply
    • हाँ, NCC ‘C’ सर्टिफिकेट धारकों को बोनस अंकों के रूप में अधिकतम अंक का 5 प्रतिशत मिलता है।

      Reply
    • जी हाँ SI बनने के लिए आपके स्कूल एवं कॉलेज में परसेंटेज कितने है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस आपका SI एग्जाम में अच्छा स्कोर होना चाहिए।

      Reply
  7. Thank u so much sir for everything But sir mera aap se ek Q tha ki SI preparation ke liye kon sa book best h please tell me sir I request u

    Reply
    • GK, Science और Reasoning के लिए Lucent बेस्ट है बाकि State GK और Current Affair के लिए आप किसी भी अच्छी Book को चुन सकते है। और रही बात Maths की तो उसके लिए आप RS Agrawal चुन सकते है।

      Reply
  8. सर , क्या si के लिये बहुविकल्पी प्रश्न ही आते हैं ।
    और अगर आंखों मे number हो तो भी si बन सकते हैं क्या? ♡
    Answer me sir

    Reply
    • हाँ SI के लिए MCQ ही आते है और अगर आपके आँखों का नंबर मांगी गयी योग्यता के अनुसार कम है तो फिर आप Disqualified हो सकते है।

      Reply
    • नहीं, अगर आप टेक्निकल पेपर के लिए आवेदन करते है तो आपको केवल वही एग्जाम देना होगी।

      Reply

Leave a Comment