टैली क्या है? – विशेषताएं, प्रकार, उपयोग और लाभ।

5/5 - (1 vote)

आप सभी यह तो जानते ही होंगे कि Tally Kya Hai? लेकिन कई स्टूडेंट्स को Tally Kaise Sikhe इस बारे में पता नहीं होता, इसलिए इस लेख में हम आपको टैली कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। टैली एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग लेखांकन करने के लिए किया जाता है। मतलब इसमें बिज़नेस मैन अपने व्यवसाय का लेनदेन या किसी भी संख्या या राशि का निरंतर रिकॉर्ड रख सकता है। इससे संगठनों और छोटी कंपनियों को अपने व्यवसाय का रिकॉर्ड कॉपी में नोट करके रखने की आवश्यकता नहीं होती।

टैली सिर्फ लेखांकन सॉफ्टवेयर नहीं है, ERP बनने के बाद यह बहुत अधिक व्यापक और काफी हद तक विस्तृत हो गया है। आप सभी ने Tally क्या होती है इस के बारे में तो ज़रूर जानते होंगे तथा Tally करना क्यों जरूरी होता है और Tally करने के फायदे क्या होते है अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो हम आपको हमारे आज के Article में इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

आप यह तो जानते ही होंगे की आज का समय Computer Technology का है क्योंकि आजकल जितने भी कार्य है चाहे वो अंतरिक्ष में जाने का या किसी सरकारी बैंक में Accounting का सारे कार्य Computer के द्वारा ही किये जाते है।

इसी तरह बड़ी-बड़ी कंपनियों में Accounting से जुड़े कार्यों को करने के लिए अलग-अलग तरह के Software Tool का उपयोग किया है जिनमे से एक बहुत ही फेमस Software Tally ERP 9 है। यदि आप भी Tally Kya Hai Kaise Sikhe इस बारे में जानना चाहते है तो इस लेख टैली क्या है (What Is Tally In Hindi) को पूरा जरूर पढ़े।

टैली क्या है?

टैली का पूरा नाम या Tally Full Form “Transaction Allowed in a Linear Line Yards” होता है, जिसका हिंदी में मतलब मिलान करना होता है। Tally Erp9 भारत में सबसे अधिक Use किये जाने वाला Accounting Software है। Tally का निर्माण एक Multinational Company जिसका नाम Tally Solutions Private Limited है ने किया था।

इसका मुख्यालय भारत के बेंगलुरु शहर में स्थित है। आज के समय में इस Software का उपयोग 10 लाख से ज्यादा लोग करते है। पहले एक समय हुआ करता था जब लोग व्यापार में होने वाले पैसों के लेन-देन की जानकारी हाथों से लिख कर दस्तावेज़ों में रखते थे।

लेकिन आज के समय में वित्तीय लेन-देन की जानकारी Computer में रखी जाती है जिसके लिए बहुत से Accounting Software का उपयोग किया जाता है जिनमे सबसे Popular Software Tally है।

Accounting में जब भी किसी Software के इस्तेमाल के बारे में बात की जाती है तब दिमाग में सबसे पहला नाम Tally का ही आता है। इसका इस्तेमाल भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों के द्वारा भी किया जाता है। Tally उपयोग मुख्य रूप से Voucher, Financial Statements, Taxation आदि के लिए किया जाता है।

टैली की परिभाषा (Tally Definition In Hindi)

Tally.ERP 9 एक सबसे अच्छा लेखांकन सॉफ्टवेयर है जो अन्य व्यावसायिक अनुप्रयोगों जैसे बिक्री, वित्त, खरीद, पेरोल, इन्वेंट्री, आदि के साथ कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

टैली कैसे सीखे?

टैली कोर्स दो तरीकों से सीखा जा सकता है ऑनलाइन और ऑफलाइन। दोनों ही तरीके टैली सिखने के लिए बहुत ही आसान है।

1. ऑनलाइन टैली सीखे

इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएँगी जहां से आप ऑनलाइन कोर्स कर सकते है। लेकिन यहाँ आपको सतर्क  रहने की आवश्यकता है क्योंकि बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स है जो विभिन्न तरह के ऑफर देकर स्टूडेंट्स को झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी करती है। मतलब अधिक फीस लेने के बावजूद भी सही से पढ़ाते नहीं।

2. ऑफलाइन टैली सीखे

टैली कोर्स सिखने का यह बहुत ही आसान व सुरक्षित तरीका है क्योंकि इसके लिए आपको न तो इंटरनेट और न ही कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होगी। बस आपको अपने पड़ोस में सबसे बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट खोजना होगा, जहां आपको अच्छा नॉलेज प्राप्त हो सके। बस अब वहाँ जाकर फीस व कोचिंग टाइमिंग की बात करके उसे ज्वाइन कर लें।

टैली का इतिहास

दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया था की Tally का निर्माण Tally Solutions Private Limited के द्वारा बेंगलुरु में किया गया था। लेकिन क्या आप जानते है कि टैली के जनक कौन है? तो चलिए हम आपको बताते है .

बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा कि Tally Ke Janak Kaun Hai या Tally Ka Aviskar Kisne Kiya – इसका निर्माण सन 1986 में श्याम सुन्दर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने मिलकर किया था तथा पहले Tally Solutions को Peutronics के नाम से जाना जाता था।

श्याम सुन्दर गोयनका पहले एक कंपनी को चलाया करते थे जिसमे वे दूसरी कंपनियों को कच्चा माल व मशीन Parts Supply करते थे। उस वक्त उनके पास Company को Manage करने के लिए कोई विशेष Software नहीं था, तब उन्होंने अपने बेटे से एक ऐसा Software बनाने को कहा जिससे वे Business को आसानी से Manage कर सके।

भारत गोयनका जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे तब उन्होंने Accounting Application के लिए सबसे पहला संस्करण MS – DOS Application के रूप में Launch किया। इस Software में केवल basic Accounting Function थे जिसका नाम Peutronics Financial Accounting रखा गया।

  • 1988 में Peutronics Product का नाम बदलकर Tally रखा गया।
  • 1997 में Windows आधारित Version Tally 5.4 Launch किया गया।
  • 1999 में कंपनी ने औपचारिक रूप से इसका नाम बदलकर Tally Solution कर दिया।
  • वर्ष 2001 में Tally का नया Version Tally 6.3 को लॉन्च किया गया इस Version में Accounting के अलावा Educational उद्देश्य से उपयोग करने की योग्यता थी इसके अलावा इसमें License की सुविधा भी दी गयी।
  • वर्ष 2005 ने इसमें और भी मुख्य फीचर Value Added Taxation (VAT) को जोड़ा गया यह Tally का 7.2 Version था।
  • 2006 में Tally के दो Version एक Tally 8.1 और दूसरा Tally 9 को जोड़ा गया ये Tally के Concurrent Multilingual Version थे।
  • 2009 में इस कंपनी ने Tally ERP 9 का Business Management Solution Version Launch किया।
  • 2016 में Goods and Service Tax और Taxpayers के बिच Interface प्रदान करने के लिए Tally Solution को GST सुविधा प्रदाता के रूप में चुना गया और 2017 में कंपनी ने अपना नया Updated GST Compliance Software लॉन्च किया।

टैली के लिए योग्यता

  • Tally कोर्स के लिए आपकी योग्यता 10 + 2 है।
  • व्यवसाय प्रबंधन (Business Management) का न्यूनतम ज्ञान होना चाहिए।
  • अपने अपनी 10 + 2 या ग्रेजुएशन कॉमर्स स्ट्रीम से किया हो।

टैली कोर्स कितने दिन का होता है?

यह 3 महीने का कोर्स होता है जिसके पहले महीने में आपको इसका बेसिक ज्ञान दिया जाता है तथा दूसरे और तीसरे महीने में टैली के एडवांस फ़ीचर सीखाये जाते है। आप इसका 1 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है।

कोर्सटैली (Tally)
पात्रता और आवश्यकता10+2 या समकक्ष
अवधि3 महीने
शुल्क की पेशकशRs.3,000 से Rs.6,000
कोर्स का प्रकारनियमित
शुरुआती वेतन12,000 से 15,000 रुपये
अग्रिम पाठ्यक्रमटैली में डिप्लोमा
रोजगार के अवसरबैंकिंग क्षेत्र, MNC कंपनियाँ

टैली ERP 9 डाउनलोड कैसे करें?

टैली सरल है और इसे गैर-आईटी (non-IT) और गैर-खाता पृष्ठभूमि के लोगों द्वारा भी उपयोग किया जा सकता है। व्यावहारिक जानकारी पर कुछ मिनट व्यतीत करने से व्यवसाय के मालिकों को उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिल सकती है, जिनके लिए उनके ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

Tally ERP 9 Download Free  Tally.Erp 9

टैली करने के फायदे

बहुत से विद्यार्थी 10th Class के बाद इस सोच में पड़े रहते है की पढ़ाई में क्या करे कौन सा विषय हमारे करियर के लिए फ़ायदेमंद है तो आज हम उन Student को लिए Guide करने जा रहे है, जिन्होंने 12th Class Commerce Subject से की है उन विद्यार्थी के लिए Tally का कोर्स करना बहुत फ़ायदेमंद साबित हो सकता है।

वे विद्यार्थी जो गरीब परिवार से होते है और Doctor, Engineer जैसे बड़े-बड़े कोर्स करने में सक्षम नहीं होते वे Student Tally का यह कोर्स करके एक अच्छी सी जॉब प्राप्त करते है।

तो Friends अगर आप Tally करने की सोच रहे है तो यह इतना आसान नहीं और ना ही इतना मुश्किल है। Tally एक ऐसा Software है जिसमे Mouse का उपयोग नहीं किया इसमें सारा काम Keyboard के द्वारा ही करना होता है।

अगर आप Commerce के स्टूडेंट है तो आपको इसे सीखने में ज्यादा समस्या नहीं आती। लेकिन अगर आप कॉमर्स के Student नहीं है तो इसे सीखने में आपको थोड़ी समस्या आ सकती है। पर जब आप इसके Basic के बारे में सिख जाते है तब आप इसमें आसानी से काम कर सकते है और इसमें आपको मजा भी आएगा।

तो चलिए जानते है कंप्यूटर में टैली कैसे सीखे से संबंधित कुछ Basic Function के बारे में –

  • Capital – जब कोई पैसा व्यापार में लगाया जाता है तो उसे Capital या Equity कहा जाता है।
  • Transaction – व्यापार में वस्तुओं और सेवाओं के लेन-देन की Process को ही Transaction कहा जाता है।
  • Discount – जब किसी कंपनी का मालिक अपनी कंपनी के उत्पाद को बढ़ाने के लिए Product और Service पर अपने Customer को कुछ रकम वापस देता है तो उसे ही Discount कहते है। Discount दो तरह के होते है- Trade Discount, Cash Discount
  • Liability – यह वह होती है जो किसी व्यक्ति के द्वारा कर्ज एक रूप में ली जाती है।

Assets – व्यापार से जुड़े जितनी भी चीजें होती है वो सभी Assets यानि सम्पत्ति होती है।

सरांश

तो Friends कैसा लगा आपको हमारा आज का आर्टिकल Tally Kya Hai In Hindi? और Tally Kese Sikhe? उम्मीद करते है कि यह जानकारी आपके लिए जरूर उपयोगी साबित हुई होगी। यदि Tally Kaise Sikhe in Hindi हिंदी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं, साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी Tally Course Ki Jankari प्राप्त कर सके।

Tally Kaise Sikhe Hindi Me में दी गयी जानकारी से संबंधित यदि आपके कोई भी सवाल हो तो हमे जरूर बताएं हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

     

मैं 27 वर्ष का सुमित गोविन्द राव, इलाहबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में Ph.D. हूँ और मैने एक वरिष्ठ कॉलेज प्रोफेसर के रूप में 4 वर्ष से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) में काम किया है। एक Ph.D. और प्रोफेसर होने के नाते, मैने दुनिया भर में शिक्षा, स्वास्थ, तकनीक और अन्य के बारे में लिखने के लिए हिंदी दुनिया वेबसाइट की शुरुआत की। Contact: [email protected]

Leave a Comment