WhatsApp एक लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्प है जिसका उपयोग एक दूसरे को संदेश भेजने के लिए किया जाता है। अगर आप इस एप्प के उपयोगकर्ता है तो आप जानते ही होंगे की इसमें Text के अलावा वीडियो, फोटो, ऑडियो को भी भेज सकते है।
और आप ऑडियो और वीडियो कॉल भी इस एप्प से कर सकते है। लेकिन क्या आप जानते है अब आप व्हाट्सएप ऐप की मदद से WhatsApp Delete मैसेज भी देख सकते है। व्हाट्सएप डिलीट मैसेज कैसे देखते हैं यह तरीका आपको इस लेख में दिया गया है।
जब इस एप्प को बनाया गया था तब इस में एक बार कोई मैसेज सेंड कर दिया जाता था तो उसे Delete नहीं कर सकते थे, लेकिन अब इसमें यह ऑप्शन भी आ गया है।
आप में से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हे Delete किये गए मैसेज को पढ़ने की जिज्ञासा होगी परन्तु आपको इस बारे में जानकारी नहीं होगी की व्हाट्सएप पर Delete मैसेज को कैसे देख सकते है।
परन्तु सभी तरीकों में सबसे सरल तरीका है WhatsApp के मॉड वर्जन यानि जीबी व्हाट्सएप या यो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना है, जिसमें न केवल आप Delete किये गए मैसेज को पढ़ पाएंगे बल्कि अन्य कई एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।
तो हम आशा करेंगे की आपकी इस परेशानी का समाधान आपको इस पोस्ट में मिल जाये।
WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe
Individual Chat या Group Chat पर भेजे गए व्हाट्सएप संदेशों को Delete करने के लिए ‘Delete For Everyone’ फीचर के साथ हटाया जा सकता है लेकिन यह एप्प निर्धारित समय में मैसेज को हटाने की अनुमति देता है।
इसमें 1 घंटे के अंदर किये गए मैसेज को ही Delete For Everyone कर सकते है 1 घंटे के पश्चात आप मैसेज को डिलीट करते है तो बस आपकी चैट से ही मैसेज डिलीट होगा, सामने वाले की चैट से डिलीट नहीं होगा।
डिलीट मैसेज को प्राप्तकर्ता पढ़ना चाहता है तो हम इस समस्या का समाधान लाये है जिससे आप डिलीट मैसेज को भी देख सकते हैं।
WhatsApp Delete Message Dekhne के आसान तरीके
यदि आप WhatsApp Messaging App के दैनिक उपयोगकर्ता है और आप भी किसी से प्राप्त हुए डिलीट मैसेज को देखने के लिए इच्छुक है तो आपकी इस इच्छा को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए व्हाट्सएप डिलीट मैसेज देखने के आसान और एकदम नए तरीके लाये है जिनकी सहायता से आप आसानी से WhatsApp Delete Message देख सकते है वह भी बिना कोई शुल्क दिए।
- App Download करके व्हाट्सएप Delete Message देखें।
- बिना किसी ऐप के व्हाट्सएप Delete Message देखें।
App Download कर के WhatsApp Delete Message देखें
एप्प की मदद से व्हाट्सएप डिलीट मैसेज देखना चाहते है तो निचे दी गयी Steps Follow करे –
- सबसे पहले आप को Play Store पर जाकर उसके सर्च बॉक्स में Notification History App को लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद आपको Notification History App को Install बटन पर क्लिक करके उसे इनस्टॉल करना होगा।
- अब आपको इस एप्प को ओपन करना होगा, और इस एप्प के अंदर की Settings में जाना होगा।
- इस एप्प के अंदर Accessibility Service-Disable और Notification Access Disable करके दो ऑप्शन मिलेंगे, दोनों को Enable कर दें।
- इसके बाद आपको Always Check Settings के नीचे OK का बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करिये।
- अब आप इस एप्प की मदद से किसी के भी द्वारा किये गए WhatsApp Delete Message को देख सकते हैं।
बिना किसी ऐप के WhatsApp Delete Message Dekhne
आप बिना किसी एप्प के भी WhatsApp Delete मैसेज देख सकते है उसके लिए आपको निचे इन चरणों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आप जिस डिवाइस में व्हाट्सएप मैसेज एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे जैसे कि मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि में व्हाट्सएप को खोलें।
- व्हाट्सप खोलने के बाद ऊपर दायी और आप को Three Dots दिखायी दे रहे होंगे, उस पर क्लिक करिये।
- इसके बाद आपको Settings का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे ओपन करें।
- सेटिंग ओपन करने के बाद आपको Account, Chats, Notification, Storage And Data एवं अन्य ऑप्शन दिखाई देंगे।
- इसमें से आपको दूसरे नंबर के ऑप्शन Chats पर जाना होगा।
- Chats ऑप्शन पर जाने पर आपको Chat Backup का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करिये।
- Chat Backup लेने के बाद आप व्हाट्सएप को Uninstall करे और पुनः प्ले स्टोर से व्हाट्सएप Install करिये।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर Verify करने के बाद Backup Restore का ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद जो मैसेज डिलीट किये गए थे, पुनः दिखाई देने लगेंगे।
निष्कर्ष
व्हाट्सएप एप्प की लोकप्रियता दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है इसके उपयोगकर्ता की संख्या में काफी उछाल आया है। यह एप्प आपको दूर रह रहे व्यक्ति से जोड़ता है और उनकी कमी महसूस नहीं होने देता है। इसमें संदेश के अलावा वीडियो, फोटो भेजने और अन्य फीचर्स का भी उपयोग किया जा सकता है। आपको WhatsApp Delete मैसेज पढ़ने की समस्या थी वो भी हमने आज इस पोस्ट की मदद से हल कर दी। अब आप उन मैसेज को भी देख पाएंगे जिनको भेजने वाले व्यक्ति ने Delete कर दिया था।
हम आशा करते है हमारे दिए गए तरीको से आपको WhatsApp Delete मैसेज को देखने में Help मिलेगी और आप आसानी से WhatsApp Delete मैसेज को देख पाएंगे बस आपको हमारे द्वारा दिए गए तरीकों को Step By Step Follow करना होगा।