यो व्हाट्सएप एक थर्ड-पार्टी Messaging App है, जो कि ओरिजिनल WhatsApp का Apk यानि कि मॉड वर्जन है। यो व्हाट्सएप अपडेट 2024 अंतर्गत आप Chatting, Video Calling, File Sharing के आलावा और भी बहुत से नए मजेदार और एडवांस फीचर्स का लाभ उठा सकते है, जो कि आपको मूल WhatsApp में नहीं देखने को नहीं मिलेंगे। जैसे कि दुसरो के Status को डाउनलोड करना, Theme चेंज करना, Text का कलर बदलना, Pattern Lock लगाना, Status Hide करना आदि।
Table of Contents
- यो व्हाट्सएप (YoWhatsApp 2024)
- यो व्हाट्सएप डाउनलोड (v21.20) Latest
- YOWhatsApp के लिए जरुरी Requirements
- यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
- HeyMods Yo व्हाट्सएप डाउनलोड करें
- YoWhatsApp Old Version Download
- यो व्हाट्सएप इंस्टाल कैसे करें?
- यो व्हाट्सएप Features
- यो व्हाट्सएप असली अपडेट कैसे करें?
- यो व्हाट्सएप्प Backup
- Yo WhatsApp और WhatsApp में अंतर
- यो व्हाट्सएप के Alternatives
- पुराने चेट को खोए बिना यो व्हाट्सएप कैसे स्थापित करे?
- Conclusion
- यो व्हाट्सएप 2024 FAQ
देखा जाये तो आज के दौर में बहुत सारे Messaging App ऐप स्टोर पर मौजूद है, पर WhatsApp एक ऐसा Messaging App है, जो दुनिया में बहुत पॉपुलर बना हुआ है। इसकी मदद से आप अपने Friends और Family Member के साथ चैटिंग, फोटोज, वीडियोज और ऑडियो वीडियो कालिंग करके उनसे जुड़े रह सकते है। लेकिन यो व्हाट्सएप 2024 साल का सबसे अच्छा मोड एप्प है जिसका उपयोग दुनिया के मिलियन यूजर कर रहे है।
आज के इस तकनीकी क्षेत्र में हर कोई चाहता है कि, उन्हें कुछ नए और Advance फीचर्स मिले, उपयोगकर्ता की इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए थर्ड-पार्टी डेवलपर्स द्वारा मूल व्हाट्सएप में कई सारे Advanced Features जोड़कर यो व्हाट्सएप्प (Yo WhatsApp), GBWhatsApp एवं FMWhatsApp जैसे Modded Version को बनाया है। हालांकि इन सभी में यो व्हाट्सएप एप प्राइवेसी की दृष्टि से ज्यादा उपयोगी है, जबकि GB यो व्हाट्सएप की तुलना में अधिक Advanced Features प्रदान करता है।
यो व्हाट्सएप (YoWhatsApp 2024)
Yo WhatsApp Apk मूल व्हाट्सप्प (Official WhatsApp) का एक मॉड रूप है, जिसे सॉफ्टवेयर डेवलपर Yosef Ai Basha द्वारा बनाया गया हैं। इन्ही के नाम पर यो व्हाट्सएप एप का नाम रखा गया है। इस एप्प की देख रेख व्हाट्सऐप टीम द्वारा नहीं की जाती, बल्कि इस App के डेवलपर द्वारा ही की जाती है। क्योंकि यह एक Mod एप्प है। You WhatsApp ऑफिसियल व्हाट्सएप्प से बहुत अलग है, इसमें आपको बहुत सारे आकर्षक और नए फीचर्स Use करने को मिलते है। तो आज ही यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें 2024 वर्जन के साथ।
जैसे कि आप यो व्हाट्सएप हिंदी में अपने WhatsApp Status को अन्य लोगों से छुपा सकते है, अपनी पसंदीदा Theme बनाकर लगा सकते है, Blue Ticks, Single Ticks और Double Ticks को भी कंट्रोल कर सकते है। यही नए और एडवांस फीचर Yo WhatsApp को मूल व्हाट्सएप्प से Different बनाते है।
Yo WhatsApp App Download करने से पहले आईये एक नज़र डालते है इस ऐप के बारे में:
App Name | YoWhatsApp |
---|---|
App Size | 47.5 MB |
Version | v21.20 |
Total Download | 10,00000+ |
Supported Device | Android 4.5+ |
Last Updated | Today |
यो व्हाट्सएप डाउनलोड (v21.20) Latest
अगर आप एक फोन में दो WhatsApp चलाना चाहते है तो इंटरनेट पर सैकड़ों थर्ड-पार्टी व्हाट्सएप मेसेजिंग एप्लीकेशन मौजूद है पर वे सभी Bugs और Virus से भरे होते है हालाँकि YoWhatsApp अपने उपयोगकर्ता को एंटी-बैन फंक्शन प्रदान करता है और साथ ही यो व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन किसी भी बग और वायरस से मुक्त है। यह आपके व्हाट्सएप पर चैटिंग और फोटो/वीडियो शेयरिंग के अनुभव को कई गुना बढ़ा देगा।
इन सब के अलावा Yo व्हाट्सएप सभी Android, और iOS डिवाइसेस के लिए उपलब्ध है, जिसे आप डाउनलोड पर पर दिए गए Yo WhatsApp App Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। यह आपको एंड्राइड के गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल के एप्प स्टोर पर डाउनलोड करने को नहीं मिलेगा, क्योंकि ये कंपनी की नीतियों एवं नियमों का पालन नहीं करता है।
YOWhatsApp के लिए जरुरी Requirements
- अच्छा इंटरनेट एक्सेस
- 100 MB तक की स्टोरेज
- डिवाइस की लोकेशन तक पहुंच
- कांटेक्ट लिस्ट तक पहुंच
- डिवाइस की गैलरी तक पहुंच
- डिवाइस की पहचान
- इसे डिवाइस रूट की आवश्यकता नहीं है।
यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
किसी भी App को Download करने के लिए यूजर सबसे पहले Play Store या App Store पर ही जाते हैं, परन्तु YoWhatsAppAPK एक APK वर्जन होने के कारण यह आपको प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर मौजूद नहीं है।
– – –
Download YoWhatsApp Old Version
YouWhatsApp को आप सिर्फ हमारी वेबसाइट पर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके YO व्हाट्सएप डाउनलोड करें। हालांकि यह केवल Android यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है iPhone यूजर्स के लिए नहीं। अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल में You WhatsApp Download करना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करे:
1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings > Security सेक्शन से ‘Unknown Sources’ को सक्षम करें।
2. फिर इस पेज पर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके You WhatsApp Apk Download करें।
3. सफलतापूर्वक You WhatsApp App Download होने के पश्चात इसे अपने मोबाइल के स्टोरेज के डाउनलोड सेक्शन में जाकर उस पर क्लिक करें।
4. जैसे ही आप उस Apk File पर क्लिक करेंगे, ऐप आपके मोबाइल में ‘Install’ होने लग जायेगा।
5. ऐप के सफलतापूर्वक इनस्टॉल होने के बाद ‘Open’ बटन पर क्लिक करके ऐप को खोलें।
6. अब एप्प को ओपन करके उसमे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘Next’ पर क्लिक करें।
7. आपके द्वारा Enter किये गए मोबाइल नंबर पर एक ‘Verification OTP Code’ आएगा उसे एंटर करके अपने नंबर को वेरीफाई करें।
8. अब अपनी ‘Profile Set’ करें और आप Yowhatsapp के इस Latest Version का आनंद लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उम्मीद करते है कि दी गयी स्टेप्स को फॉलो करके आपने यो व्हाट्सएप एप डाउनलोड कर लिया होगा, आइये अब आगे जानते है इसके फीचर्स के बारे में।
टेलीग्राम द्वारा यो व्हाट्सएप एपीके डाउनलोड
यो व्हाट्सएप को टेलीग्राम द्वारा डाउनलोड करने का बहुत ही आसान तरीका है ,यह पर आप सीधा लिंक द्वारा इसे डाउनलोड कर सकते हो । आइये हम जानते है की इसे सीधे टेलीग्राम से कैसे डाउनलोड किया जा सकता है
- सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में टेलीग्राम एप ओपन करेंगे और उसमे सर्च करे Bediya Tech।
- सर्च करने पर एक चैनल ओपन होगा जिसे हमे ओपन व ज्वाइन करना होगा।
- इसमें एक फाइल ओपन होगी जो की यो व्हाट्सएप एपीके लेटेस्ट वर्जन फाइल होगी।
- इसे डाउनलोड करे।
- डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टाल करे।
इस तरह से हम टेलीग्राम के द्वारा यो व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते है।
जरूर पढ़े: WhatsApp Hack Kaise Kare – 3 सबसे अच्छे तरीके 2022
HeyMods Yo व्हाट्सएप डाउनलोड करें
हम आपको YO WhatsApp का HeyMods वर्जन डाउनलोड करने का सुझाव देंगे, क्योंकि यह आपको Yousef द्वारा विकसित Original YoWhatsApp के समान कुछ Advance Features प्रदान करता है। इसके अलावा, यदि आप यो व्हाट्सएप अपडेट के लेटेस्ट वर्जन की तलाश में हैं, तो आप इसे नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते है।
YoWhatsApp HeyMods Features
- एंटी बैन
- अपडेटेड बेस
- हाईड प्राइवेसी टर्म्स और चैट्स
- हाईड ब्लू टिक्स
- डार्क थीम
- अधिक स्टिकर और इमोजी
- हाईड व्यू स्टोरी
- बैक और रिस्टोर फीचर
- एनिमेटेड इमोजीस
YoWhatsApp Old Version Download
यो व्हाट्सएप इंस्टाल कैसे करें?
यो व्हाट्सएप डाउनलोड 2024 करने के बाद बारी आती है उसे इनस्टॉल करने की, जिसके लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की Settings में जाए, फिर Security सेक्शन में जाए।
- निचे थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको Unknown Sources करके एक विकल्प मिलेगा उसे Enable करना है।
- इसके बाद आपके द्वारा डाउनलोड की गयी यो वाट्सएप APK फाइल को स्टोरेज के डाउनलोड सेक्शन पर क्लिक करके इनस्टॉल करें।
- ऐप के सफलतापूर्वक इनस्टॉल होने के बाद आपसे कुछ Permissions मांगी जाएगी, उन्हें पढ़कर Allow कर दें।
- बस हो गया YoWhatsApp आपके डिवाइस में इनस्टॉल।
यो व्हाट्सएप Features
Yo WhatsApp आपको ऑफिसियल व्हाट्सऐप ऐप की तुलना में कई सारे Advance और Interesting फीचर प्रदान करता है, जिसकी वजह से इसकी ओर अधिकतर लोग Attract होते है। इस पर मिलने वाले कुछ खास और टॉप फीचर इस प्रकार है।
Hide Status
यह Yo WhatsApp द्वारा प्रदान किये जाने वाला सबसे अच्छा फीचर है जिसमें आप अपने Status को अन्य लोगों से छुपा (Hide) सकते है।
Disable Video And Audio Call
अगर आप किसी के Audio या Video Call Receive नहीं करना चाहते है तो इस ऑप्शन की मदद से आप Audio और Video Call को Disable भी कर सकते है।
Status Download
यो व्हाट्सएप्प के इस फीचर की मदद से आप दूसरों के Status जो आपको पसंद आते है, उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है।
WhatsApp Theme
Yo WhatsApp के खास Feature में से यह एक बेहतरीन Feature है, जिसके माध्यम से आप अपनी पसंद की थीम अपने Chat Section में लगा सकते है।
App Lock
इस ऐप में App Lock फीचर पहले से ही Inbuilt आता है जिसकी मदद से आप बिना किसी App Lock Application को इनस्टॉल किये ऐप को Lock कर सकते है और किसी से इसे सुरक्षित रख सकते है।
Hide Typing Feature
इस Feature की मदद से आप चैटिंग करते समय अपने टाइपिंग Status को हाईड कर सकते है, जबकि मूल व्हाट्सएप्प में आप ऐसा नहीं कर सकते।
Ticks Controller
Yo WhatsApp अपने उपयोगकर्ताओं को Blue Tick Hide करने की सुविधा भी प्रदान करता है साथ ही इस फीचर्स की मदद से आप सिंगल टिक, डबल टिक को भी कंट्रोल कर सकते है।
Customize App
यो व्हाट्सएप्प के इस Feature के माध्यम से आप App के Icon और टेक्स्ट कि Design में Changes करके इसे आकर्षक और सुन्दर बना सकते है।
Without Contact Number Save Message
यह फीचर Yo WhatsApp के एक अन्य अच्छा फीचर है, जिसमें आप किसी भी व्यक्ति के नंबर को बिना सेव किये उसे मैसेज कर सकते है, जबकि Official WhatsApp में आप ऐसा नहीं कर सकते।
पढ़ना न भूले: Whatsapp के Delete Msg कैसे देखें।
यो व्हाट्सएप असली अपडेट कैसे करें?
यो व्हाट्सऐप में अपडेट का ऑप्शन नहीं दिया गया होता, इसके लिए आपको पुराने व्हाट्सप्प को अनइंस्टाल करके फिर से नए YoWhatsApp Version को डाउनलोड एवं इनस्टॉल ही करना पड़ेगा। क्योंकि जितने भी APK एप्लीकेशन होते है उनमें Auto Update की सुविधा नहीं दी होती है। आइये इसे ग्राफ़िक्स की मदद से समझते है।
न्यू यो व्हाट्सएप अपडेट 2022 वर्जन प्राप्त करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, इस तरह आप किसी भी पुराने यो व्हाट्सएप 2021, यो व्हाट्सएप अपडेट 2020, आदि वर्जन्स को न्यू वर्जन में अपडेट कर पाएंगे। –
- सबसे पहले अपने WhatsApp चैट या डाटा का एक पूरा बैकअप ले ले।
- फिर यो व्हाट्सएप्प के न्यू वर्जन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
- इसके बाद अपने डिवाइस के Storage > Download सेक्शन में जाये।
- वहां पर Yo व्हाट्सएप डाउनलोड फाइल मिलेगी उस पर क्लिक करें।
- अब फाइल आपके डिवाइस में इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगी।
- आप अपने फोन के होम पर YoWhatsApp का आइकॉन देख सकते है उस पर क्लिक करके ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ऐप को वेरीफाई करें, अब आप इसका उपयोग करने के लिए तैयार है।
यो व्हाट्सएप्प Backup
Yowhatsapp Apk पर अपनी Chats, Images, Videos एवं Files का बैकअप लेने के लिए इस प्रोसेस को Follow करें –
#1. सवर्प्रथम अपने डिवाइस में यो व्हाट्सएप्प एप्प “Open” करें।
#2. ऐप ओपन करने पर आपको सबसे ऊपर दायीं ओर (Right Side) एक “Menu (3 Dots)” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
#3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ विकल्पों की लिस्ट खुलेगी, उनमें से “Settings” वाले विकल्प पर जाए।
#4. अब अगले पेज पर आपको “Chat” नाम से एक विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें।
#5. चैट विकल्प को चुनने के बाद अगली पेज पर आपको सबसे अंत में “Chat Backup” नाम से एक विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
#6. जैसे ही आप WhatsApp Chat Backup वाले विकल्प पर क्लिक करते है आपकी व्हाट्सएप Chats और Media Files का बैकअप होना शुरू हो जायेगा, आप इस बैकअप को नए यो व्हाट्सएप डाउनलोड 2022 एवं इनस्टॉल करने के बाद “Restore” कर सकते है।
iPhone पर यो व्हाट्सएप कैसे इंस्टॉल करें?
वर्तमान में काफी लोगों के पास iPhone डिवाइस उपलब्ध है और ऐसे में बहुत सारे iOS यूजर्स है जो yowhatsapp ios को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते है लेकिन आपको बता दें कि वो यो व्हाट्सप्प को अपने आईफोन में डाउनलोड एवं इनस्टॉल नहीं कर सकते। क्योंकि यो व्हाट्सअप iPhone/iOS उपयोगकर्ताओं के लिए नहीं बनाया गया है। YoWhatsApp को उपयोग करने का एकमात्र तरीका है इसे Android डिवाइस में इनस्टॉल करना।
Yo WhatsApp और WhatsApp में अंतर
यो व्हाट्सएप्प और व्हाट्सएप्प में जो Basic अंतर होते है वो आप निचे दिए गए टेबल की मदद से आसानी से समझ सकते है –
FEATURE | YOWHATSAPP | |
---|---|---|
Hide Online Status | ✓ | X |
Airplane Mode | ✓ | X |
Add Custom Fonts/Stickers | ✓ | X |
Status Character Length | Maximum 255 | Maximum 139 |
Themes Supported | ✓ | X |
DND Mode | ✓ | X |
Hide Last Seen | ✓ | X |
Disable Forwarded Tag | ✓ | X |
Disable/Customize Calling | ✓ | X |
Anti-Delete Status/Messages | ✓ | X |
Security Lock | ✓ | X |
Fully Customize | ✓ | X |
क्या YoWhatsApp सुरक्षित है?
वर्तमान में लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे है। अब तक ऐसा कोई केस फाइल नहीं हुआ है जिससे पता चला हो की यह असुरक्षित है। इसलिए आपको भी यो व्हाट्सएप असली डाउनलोड करना चाहिए। YoWhatsApp को बेहतर बनाने के लिए डेवलपर हमेशा इसमें कुछ न कुछ बदलाव करते रहे है। यह अब वायरस और ग्लिच जैसे समस्यों से मुक्त है। इसलिए आपको इस ऐप का उपयोग करते समय मैलवेयर या एडवेयर के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
यो व्हाट्सएप के Alternatives
ऑफिसियल व्हाट्सएप के अल्टरनेटिव्स द्वारा कई सारे बेहतरीन और रोमांचक फीचर्स की पेशकश की गई है, जिनमें एक फोन में दो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना, 1GB की वीडियो फाइल्स भेजना, अपने अनुसार व्हाट्सएप थीम को चुनना और अन्य कई।
जीबी व्हाट्सएप
GBWhatsApp इंटरनेट पर उपलब्ध एक सबसे लोकप्रिय थर्ड-पार्टी व्हाट्सएप मैसेजिंग एप्प में से एक है। इसे दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा उपयोग किया जा रहा है। जिसमें उपयोगकर्ता की सुरक्षा एवं प्राइवेसी का आश्वासन दिया जा गया है।
एफएम व्हाट्सएप
FM WhatsApp जिसे Fouad WhatsApp के नाम से जाना जाता है। यह आधिकारिक व्हाट्सएप का एक और अद्भुत मॉडिफाइड वर्जन है। इसे Fouad Mokdad डेवलपर द्वारा डिज़ाइन और विकसित गया है जिसमें ऑफिसियल व्हाट्सएप की तुलना में कई सारे बेहतरीन Advanced Features प्रदान किये गए है। यह एक आकर्षक यूजर इंटरफेस, कस्टमाइज्ड फीचर्स, थीम्स और अन्य प्राइवेसी विकल्पों के साथ आता है।
पुराने चेट को खोए बिना यो व्हाट्सएप कैसे स्थापित करे?
आइये हम देखते है कीअपने अधिकारक व्हाट्सएप से पुराने चैट को खोये बिना हम यो व्हाट्सएप कैसे स्थापित करे।
- सर्वप्रथम, अपने मोबाइल में अपना अधिकारक व्हाट्सएप एप ओपन करे।
- राइट साइड में बने तीन बिंदु पर क्लिक करे, उसमे सेटिंग के विकल्प को खोले।
- सेटिंग ओपन करने के बाद उसमे चैट सेक्शन को क्लिक करे और खोले।
- इसमें आपको चैट बैकअप का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करे।
- अंत में इसके हरे रंग के बटन को सुनिश्चित करने पर आपके फाइल, सन्देश, मिडिया सभी का बैकअप लेना शुरू हो जायेगा।
- 100% बैकअप की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, गूगल फाइल एप्लीकेशन पर जाये उसमे व्हाट्सएप फोल्डर सुनिश्चित करे।
- व्हाट्सएप फोल्डर के अंदर प्रवेश ना करे, रुट फोल्डर में सूचीबद्ध डाउनलोड फोल्डर में सिर्फ इसे कॉपी करे।
- आखिरी में व्हाट्सएप एप का नाम बदलकर यो व्हाट्सएप करे, और इसके सभी इनसाइड फोल्डर में उप नाम में व्हाट्सएप की जगह यो व्हाट्सएप करे।
- अब यो व्हाट्सएप डाउनलोड और इंस्टाल करे, उसके बाद गूगल फाइल खोले और उसे यो व्हाट्सएप फोल्डर में कॉपी करे, जिसे अपने कुछ देर पहले अपने आतंरिक संग्रहण के रुट फोल्डर में बदला है।
- अब आगे यो व्हाट्सएप को सत्यापित करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले, और नम्बर पर आये गए वन टाइम पासवर्ड को व्हाट्सएप अकाउंट से वैरीफाइ करे।
- अब आगे उसे सभी आवश्यक अनुमति प्रदान करे , अब आपको हाल ही में बनाये गए बैकअप, जो अपने यो व्हाट्सएप नाम से बनाया है द्वारा पिंग किया जायेगा।
- और आपके पास जल्द ही आपके बैकअप डाटा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
और इसी प्रक्रिया से आपके अधिकारक व्हाट्सएप के पुराने चैट को खोये बिना यो व्हाट्सएप में स्थापित किया जा सकता है।
Conclusion
तो अगर आप Official WhatsApp के फीचर्स का उपयोग करके बोर हो गए है और कुछ नए फीचर्स को Try करना चाहते है और आपको भी यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है, तो YoWhatsApp App आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जो कि, एक से बढ़कर एक नए और मजेदार Advanced Features के साथ आता है वो भी बिलकुल फ्री में। तो अभी Yo WhatsApp Download करे और इसके नए व मजेदार Feature का लाभ उठाइये।
Yo WhatsApp App के अन्य Version के बारे में अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हिंदी दुनिया वेबसाइट पर।
यो व्हाट्सएप 2024 FAQ
- यो व्हाट्सएप कौन से देश का है?
यो व्हाट्सएप इराक (Iraq) देश के डेवलपर यूसेफ अल-बाशा (Yousef Al-Basha) द्वारा विकसित किया गया एक Mod Version है।
- क्या यो व्हाट्सएप अच्छा है?
YoWhatsApp, कई मायनों में मैसेजिंग ऐप का एक बेहतर संस्करण है जिसका सैकड़ों की संख्या में लोग उपयोग कर रहे है।
- GBWhatsApp और YoWhatsApp दोनों में से सबसे अच्छा कौन सा है?
YoWhatsApp और GBWhatsApp, दोनों ही MOD APK अच्छे है, जो कि ऑफिसियल WhatsApp की तुलना में बेहतरीन Features प्रदान करते है।
- यो व्हाट्सएप कितने प्रकार के होते हैं?
मुख्य रूप से यो व्हाट्सएप को विभिन्न संस्करणों में बांटा गया है न कि प्रकारों में। इस पर निर्मित किये गए अलग-अलग प्रकार के वर्जन्स में यो व्हाट्सएप 10.7 डाउनलोड, यो व्हाट्सएप 19.0, यो व्हाट्सएप 19.1, यो व्हाट्सएप 19.2 आदि शामिल है हालाँकि YoWhatsApp का नया वर्जन 21.20 है।
- क्या यो व्हाट्सएप वैद्य है? क्या Anroide पर उपयोग करना सुरक्षित है?
हाँ, यह अधिकारक व्हाट्सएप कंपनी द्वारा विकसित नहीं किया गया है, लेकिन इसके द्वारा उपयोग किये जाने वाले कोड और सर्वर अंततः वैद्य है, और आपको मेसेजिंग का उचित प्रवाह प्रदान करते है। मोड आपके एंड्रॉइड फ़ोन का कोई डाटा नहीं छिनेगा, इसलिए यह सुरक्षित है।